22 December, 2022

सेलिब्रिटी दुल्हनें, जिन्होंने शादी में पहनी साड़ी


यहां हम आपको उन सेलेब्स ब्राइड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में लहंगा नहीं साड़ी पहनी थी।

By Pooja Shripal

यामी गौतम


यामी गौतम ने अपनी शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी थी। मिनिमल मेकअप और ट्रेडिशनल ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करती हुईं यामी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

दीया मिर्जा


दीया मिर्जा ने भी अपनी शादी में पारंपरिक लहंगे को छोड़कर साड़ी को चुना था। उन्होंने शादी के लिए 'Raw Mango' ब्रांड की लाल बनारसी साड़ी के साथ एक मैचिंग कलर का ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था।

दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण ने कोंकणी रीति-रिवाजों से की गई वेडिंग में 'House of Andadi' ब्रांड की एक रॉयल कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जो कोंकणी ब्राइड की परफेक्ट वाइब दे रही थी।

विद्या बालन


विद्या बालन ने भी शादी के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से एक रेड एंड गोल्डन शेड की साड़ी चुनी थी, जिसके साथ उन्होंने टेम्पल ज्वेलरी कैरी की थी। बालों में गजरे के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।

नेहा पेंडसे


पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए एक ट्रेडिशनल पेस्टल पिंक कलर की नव्वारी साड़ी कैरी थी। पोल्की ज्वेलरी और हरी चूड़ियों के साथ अपने ब्राइडल लुक में नेहा परफेक्ट मराठी ब्राइड लग रही थीं।

अंगिरा धर


अंगिरा ने भी लहंगे को छोड़कर अपनी शादी के लिए सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी को चुना, जो 'Aari' ब्रांड की थी। उन्होंने सिमिलर ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ अपने ब्राइडल आउटफिट को कंप्लीट किया था।

सायंतनी घोष


इस लिस्ट में एक्ट्रेस सायंतनी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपनी शादी के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से ट्रेडिशनल लाल साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की थी।

कैटरीना कैफ


कैटरीना कैफ ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग पर पारंपरिक व्हाइट गाउन को छोड़कर सब्यसाची के कलेक्शन से पेस्टल पिंक कलर की नेट साड़ी पहनी थी, जिसके साथ विंटेज इस्पायर्ड ट्रेल को कैरी किया गया था।

पत्रलेखा


एक्ट्रेस पत्रलेखा ने भी शादी पर सब्यसाची की बूटी वर्क की रेड साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने लाल दुपट्टा टीम-अप किया था। अपने इस लुक को उन्होंने अनकट डायमंड ज्वेलरी से कंप्लीट किया था।

रिया कपूर


रिया कपूर भी उन सेलेब्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी शादी पर साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने खास दिन के लिए अनामिका खन्ना की व्हाइट क्लासी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ पर्ल बीडेड वेल को पेयर किया गया था।

मौनी रॉय


अपनी मलयाली जड़ों को ध्यान में रखते हुए मौनी रॉय ने अपनी शादी पर एक ट्रेडिशनल व्हाइट-रेड कलर की क्लासी बनारसी साड़ी पहनी थी। उन्होंने टेम्पल ज्वेलरी के साथ अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया था।

आलिया भट्ट


इसी साल शादी के बंधन में बंधी आलिया ने भी अपनी शादी के लिए भारी-भरकम लहंगे को छोड़कर 'टीला' वर्क वाली आइवरी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को चुना था, जिसके साथ उन्होंने टिश्यू वेल को कैरी किया था।

इन सेलेब दुल्हनों ने शादी में लिया स्पेशल दुपट्टा