मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने साल 2018 में आनंद पीरामल संग शादी की थी। उनकी ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन्स उदयपुर में पिछोला झील के किनारे बने 'द रॉयल ओबेरॉय होटल' में हुए थे।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने साल 2018 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। उन्होंने हिंदू शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में की थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडानी संग उदयपुर के 'शिव निवास पैलेस' में सात फेरे लिए थे। रवीना की शादी उस वक्त की बहुचर्चित वेडिंग थी।
एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपनी गर्लफ्रेंड रुक्मिणी सहाय से उदयपुर के 'रेडिसन ब्लू पैलेस' में ड्रीमी वेडिंग की थी। तीन दिन चले शादी के इस जश्न में कपल की फैमिली और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे
राजस्थान का 'उम्मेद भवन पैलेस' शादी के लिए सेलेब्स की पहली पसंद है। तभी तो हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ ने भी शादी के लिए इस रॉयल फोर्ट को चुना था। उनकी शादी की कुछ रस्में 'नागौर फोर्ट' में भी हुई थीं।
विक्की और कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी के लिए राजस्थान के 'सिक्स सेंसेस फोर्ट' को चुना था, जहां कपल ने 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए थे। उन्होंने 1200 मेहमानों के लिए पूरे किले को बुक किया था।
इंडियन्स ही नहीं विदेशियों के लिए भी रॉयल किले शादी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे रहे हैं। ऐसे में हॉलीवुड के पूर्व कपल कैटी पेरी-रसेल ब्रांड ने भी राजस्थान के 'अमन-ए-खास' में हिंदू रीति से शादी की थी।
एक्ट्रेस श्रिया सरन ने राजस्थान के ऐतिहासिक होटल 'डेवगढ़ महल' में आंद्रेई कोस्चिव के साथ शादी रचाई थी। कपल की शादी बेहद प्राइवेट रखी गई थी।
हाल ही में, शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस हंसिका ने भी अपनी शादी के लिए जयपुर के 450 साल पुराने 'मुंडोता किले और पैलेस' को चुना था। तीन दिन तक चले शादी के इस जश्न की सभी रस्में इसी पैलेस में हुई थीं।