दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रभास राव के पास कारों की एक बड़ी लिस्ट है। उनके कार के कलेक्शन में सबसे महंगी कार 'रोल्स रॉयस फैंटम' कार है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए है।
एन टी रामा राव जूनियर, जिन्हें 'जूनियर एनटीआर' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने भारत की पहली 'लेम्बोर्गिनी यूरस कैप्सूल ग्रेफाइट' कार खरीदी थी। इस कार की कीमत 3.43 करोड़ रुपए है।
फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्टर रजनीकांत के पास एक लिमिटेड एडिसन 'लेम्बोर्गिनी उरुस' कार है, जिसे उन्होंने 3.10 करोड़ रुपए की भारी कीमत पर खरीदा था।
सुपर टैलेंटेड अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी लग्जरी 'रेंज रोवर वोग' कार की एक झलक अपने ट्विटर फॉलोअर्स को दिखाई थी। अल्लू अर्जुन की इस कार की कीमत लगभग 1.88 करोड़ से 4.03 करोड़ रुपए तक है।
खूबसूरत अभिनेत्री श्रुति हासन को भी गाड़ियों का बहुत शौक है। श्रुति के पास एक 'रेंज रोवर स्पोर्ट' कार है, जिसकी कीमत 91.27 लाख से 2.19 करोड़ रुपए तक है।
फिल्म 'माजिली' के एक्टर को लग्जरी कारों और बाइक के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। अभिनेता 'फरारी एफ 430' कार के मालिक हैं, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपए है।
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के पास भी शानदार कार कलेक्शन है। हालांकि, उनके पास सबसे शानदार कार 'बीएमडब्ल्यू एक्स5' है, जिसकी कीमत 76 लाख रुपए है।
फेमस साउथ इंडियन डायरेक्टर और अभिनेता उदय स्टालिन एक फैंसी लाइफस्टाइल जीते हैं। उदय को लग्जरी कारें बेहद पसंद हैं। उनके पास एक 'हमर H3' कार है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपए है।
'गजनी' फेम एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल भी अन्य सुपरस्टार की तरह ही अपने स्टाइल को बेस्ट रखना पसंद करती हैं। अभिनेत्री के पास एक 'ऑडी क्यू7' कार है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख से 81 लाख रुपए है।
लोकप्रिय बाल कलाकार एक खूबसूरत अभिनेत्री बन गई हैं। एक्ट्रेस एक शानदार लाइफस्टाइल का आनंद लेती हैं और उनके पास 'बीएमडब्ल्यू 5' कार है, जिसकी कीमत 49 लाख से 58 लाख रुपए है।