मलाइका अरोड़ा एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीती हैं। एक्ट्रेस मुंबई के बांद्रा स्थित एक लग्जरी हाउस में रहती हैं। इस घर की कीमत करोड़ों में है।
मलाइका के लिविंग रूम में ग्रे वेनिंग के साथ चमकदार संगमरमर का फर्श है। यहां दो नरम, घुमावदार व्हाइट सोफे रखे हैं, जो रूम की शोभा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा रूम की लाइटिंग भी काफी शानदार है।
मलाइका के घर का डाइनिंग एरिया भी काफी खूबसूरत है। डाइनिंग एरिया में एक खाने की मेज रखी है, जिसके साथ 4 कुर्सियां और एक बेंच अटैच्ड हैं।
मलाइका के घर का किचन भी बेहद शानदार है, जिसमें स्टोन इफेक्ट वाले ग्रे बैकप्लैश के साथ ब्लॉक काउंटरटॉप है। बैकस्प्लैश के ऊपर एक फ्लोटिंग शेल्फ है, जहां कुछ बाउल्स, लकड़ी का चॉपिंग बोर्ड और एक पौधा है।
किचन में हमें कॉफी मशीन और एक बड़ी सी खूबसूरत खिड़की भी देखने को मिलती है।
ब्राउन और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन से सजा ये रूम काफी प्यारा है। यहां हमें बेज कपड़े में एक बेड और उसके अंत में एक मैटेलिक फ्रेम वाली बेंच भी दिखाई देती है। बेड के ऊपर एक लकड़ी की प्यारी कलाकृति भी है।