ब्राइड्स के लिए शादी में पहनने के लिए स्लिंगबैक शूज सबसे बेस्ट है। ये फ्रंट से बंद और एंकल स्ट्रैप के साथ सबसे आरामदायक व स्टाइलिश जूतों में से एक है।
शादी जैसे व्यस्त दिन के लिए स्लिप-ऑन सबसे बेस्ट ब्राइडल शूज में से एक है। आप इसे अपनी शादी और प्री-वेडिंग आउटफिट्स पर ट्राई कर सकती हैं।
सैंडल तो आमतौर पर सभी लड़कियां पहनती हैं, क्योंकि सैंडल को हम हर तरह के आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। इनमें भी यूनिक डिजाइन्स सभी का ध्यान आपकी ओर खींच सकती हैं।
प्लेटफॉर्म हील्स इन दिनों काफी पॉपुलर है। ये जूते दुल्हन को मनचाही ऊंचाई के साथ-साथ आराम भी देते हैं।
ये शूज पारंपरिक आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए सबसे बेस्ट है। खूबसूरत डिजाइन और थोड़ी ऊंचाई के साथ मिलने वाले इस जूते का इस्तेमाल काफी आसानी से किया जा सकता है।
इन दिनों डिजाइनर स्पोर्ट्स शूज का भी काफी चलन है। इस तरह के शूज का इस्तेमाल इन दिनों दुल्हनें भी कर रही हैं। ऐसे शूज को आप अपनी शादी के लिए कस्टमाइज्ड भी करवा सकती हैं।
गोल्डन और सिल्वर ये वो दो कलर हैं, जो शादी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ज्यादातर दुल्हन अपनी शादी में इन रंगों के शूज पहनना पसंद करती हैं।
स्लिंगबैक शूज कई तरह के यूनिक डिजाइन के साथ आता है। इस तरह के शूज आप अपनी शादी में पहन सकती हैं, जो आपके हर तरह के लहंगे पर प्यारा लगेगा और आपको सबसे अलग लुक देगा।
जूती तो हमेशा से सबकी पहली पसंद रही है। अब तो शादियों के लिए कस्टमाइज्ड जूतियां भी आने लगी हैं, जिन्हें ज्यादातर दुल्हन अपनी शादी में पहनना पसंद करती हैं।
दुल्हन को अगर कस्टमाइज्ड फुटवियर मिल जाए, वह भी कोल्हापुरी तो इससे कम्फर्टेबल कुछ और नहीं है। इस तरह की कोल्हापुरी को ऑर्डर देकर बनवाया जा सकता है।
ज्यादातर दुल्हन अपनी शादी के लिए स्टिलेटोस पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इसका खूबसूरत डिजाइन और ऊंचाई दोनों ही वेंडिग आउटफिट के लिए परफेक्ट है।
अगर आप अपने ब्राइडल लुक के साथ कंफर्टेबल फील करना चाहती हैं, तो इससे कमाल का फुटवियर और कोई दूसरा नहीं हो सकता है। इसकी खास बात यह है कि इसे आप शादी के बाद भी कैरी कर सकती हैं।
सितारों वाली जूती पहनकर दुल्हन को सितारों सी चमक-दमक सा महसूस होगा। इस जूती की खास बात यह है कि इसे किसी भी कलर की ड्रेस के साथ मैच करके पहना जा सकता है।