इन दिनों अपनी फिल्म 'आरआरआर' को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता जूनियर एनटीआर जहां प्रोफेशनल लाइफ में अपनी सफलता का आनंद ले रहे हैं। वहीं, अपनी निजी जिंदगी में वह एक लविंग पति और पिता भी हैं।
मशहूर अभिनेता व आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के पोते जूनियर एनटीआर ने बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी और तेलुगु समाचार चैनल 'स्टूडियो एन' के मालिक लक्ष्मी प्रणती के साथ शादी रचाई है।
एक्टर साल 2010 में ही लक्ष्मी से शादी करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी, जिसकी वजह से एक वकील ने जूनियर एनटीआर के खिलाफ 'चाइल्ड मैरिज एक्ट' का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
एक्टर ने एक साल के इंतजार के बाद 5 मई 2011 को लक्ष्मी से अरेंज मैरिज की थी। दोनों की उम्र में करीब 10 साल का अंतर है, फिर भी उनके बीच अटूट प्यार देखने को मिलता है।
जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणती की शादी दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी शादी मानी जाती है। बताया जाता है कि, इनकी शादी में लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी शादी में केवल मंडप को सजाने लिए 18 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। मंडप वाकई बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक था। एक्टर की शादी में 3 हजार मेहमानों के अलावा 12 हजार फैंस भी शामिल हुए थे।
यही नहीं, एक्टर की शादी साउथ के रीजनल चैनल पर भी प्रसारित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी ने अपनी शादी में 1 करोड़ रुपए की साड़ी पहनी थी।
शादी के बाद जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी दो बेटों के माता-पिता बने, जिनका नाम अभय राम और भार्गव राम है। एक्टर अपनी फैमिली के साथ बेहद खुश रहते हैं।