प्रियंका चोपड़ा को दुनिया भर में उनके फैंस प्यार से 'पीसी' और 'पिगी चॉप्स' कहते हैं। प्रियंका के परिवार वाले उन्हें ‘मिमी’ नाम से बुलाते हैं। बचपन में उनके पिता उन्हें 'मिट्ठू' कहकर बुलाते थे।
सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गर्दन लंबी होने के कारण उनके पिता अनिल कपूर बचपन में उन्हें प्यार से 'जिराफ' कहते थे, लेकिन अब परिवार के लोग और दोस्त उन्हें 'सीनियर कपूर' कहते हैं।
आपको सुनकर हंसी आएगी कि बचपन में अनुष्का शर्मा का नाम 'नुष्केश्वर' था। बड़े होने पर उनके इस नाम को छोटा करके 'नुष्की' कर दिया गया। विराट कोहली अनुष्का को प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं।
खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को बचपन में 'गुल्लू' कहकर बुलाया जाता था, लेकिन बचपन की 'गुल्लू' को दुनिया अब 'ऐश' कहकर बुलाती है।
आलिया भट्ट को उनके करीबी लोग प्यार से 'आलू' कहकर बुलाते थे। हालांकि, आज भी आलिया को उनके फैंस, परिवार और शुभचिंतकों के द्वारा 'आलू' नाम से ही बुलाया जाता है।
एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनके दोस्त और परिवार के लोग उन्हें प्यार से 'फुबू' कहते हैं। उन्होंने कहा था कि 'प्रियंका चोपड़ा मुझे सेट पर 'फुबू' बुलाती हैं, यह बहुत अजीब लगता है।'
ऋतिक रोशन की दादी ने उनका नाम 'डुग्गू' रखा था। इसके पीछे की वजह यह थी कि उनका परिवार चाहता था कि ऋतिक का निकनेम उनके पिता 'गुड्डू' के जैसा हो।
रणबीर कपूर की मां नीतू ने प्यार से अपने बेटे का निकनेम 'रेमंड' रखा था। जब उनसे इस नाम को रखने के पीछे की वजह पूछी गई थी, तो उन्होंने बताया था कि उन्हें लगता है कि उनका बेटा पूरी तरह से मर्द है।
कार्तिक आर्यन ने एक बार बताया था कि घर पर उन्हें प्यार से 'कोकी' नाम से बुलाया जाता है। सिंधी भाषा में इस शब्द का अर्थ 'परांठा' होता है। हेयर स्टाइल के कारण अक्सर उन्हें 'सेंटर शॉक' भी कहा जाता है।