श्रीदेवी ने ब्लू कलर की मनीष मल्होत्रा साड़ी को स्टाइल किया था, जिस पर 'जरी टिल्ला' कढ़ाई का काम हुआ है। एक नेवी ब्लू वेलवेट ब्लाउज़, हैवी स्टडेड चोकर और सर्कुलर इयररिंग्स ने उनको शाही लुक दिया था।
डुअल टोन वाली वेलवेट साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मैरून कलर के लिप्स और व्हाइट स्टोन स्टडेड झुमके चुने थे।
उन्होंने हल्के पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर गुलाबी बॉर्डर था। खुले बाल, व्हाइट स्टोन ज्वेलरी और एक 'बिंदी' ने उनके ग्लैमरस लुक को पूरा किया था।
श्रीदेवी ने एक बार एक साधारण गोल्डन मनके वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहनी थी और बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी से कंप्लीट किया था।
श्रीदेवी ने रेड स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ येलो कलर की नेट की साड़ी पहनी थी और स्टनिंग लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड चूड़ियों, डेवी मेकअप और ड्रॉप इयररिंग्स से पूरा किया था।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने ग्रीन कलर के बॉर्डर और सीक्विन के साथ येलो कलर की नेट की साड़ी पहनी थी। उन्होंने इसे एक नेकलेस, मैचिंग 'झुमके' और बोल्ड मेकअप के साथ पेयर किया था।
श्रीदेवी सबटल बेज कलर की साटन साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने बैंगनी ब्रोकेड क्लोज-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था। चोकर, स्टोन स्टडेड झुमके और बिंदी ने उनके लुक को चार-चांद लगा दिए थे
अभिनेत्री ने डुअल कलर की मनीष मल्होत्रा साड़ी के साथ मिनिमल लुक अपनाया था। फ्लोरल थ्रेडवर्क से सजे हुए उनके स्लीवलेस ब्लाउज़ ने इसे ग्रैंड इवेंट के लिए परफेक्ट बना दिया था।
'इंग्लिश विंग्लिश' की अभिनेत्री ने अपनी वाइब्रेंट कांजीवरम साड़ी और अपनी कातिलाना मुस्कान से हमें दीवाना बना दिया था। उन्होंने इसे हरे 'कुंदन' और 'झुमके' के साथ स्टाइल किया था।
श्रीदेवी ने एक बार मिंट ग्रीन सब्यसाची सिल्क साड़ी चुनी थी, जिसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ ब्लश पिंक बॉर्डर था। 'पोटली' बैग ने उनके लुक को पूरा किया था।
आइवरी कलर की साड़ी में अभिनेत्री किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को 'कुंदन' चोकर, झुमके, ब्रेसलेट और उसी रंग के क्लच के साथ पूरा किया था।
भारी कढ़ाई वर्क के साथ श्रीदेवी ने इस उत्तम दर्जे की साड़ी में प्रमुख पार्टी वाइब्स बिखेरी थी। उन्होंने इसे एक स्लीवलेस ब्लाउज़, लटकते झुमके, कोहल-रिम वाली आंखों और चमकदार होंठों के साथ पेयर किया था।
श्रीदेवी ने साल 2013 में अभिनेता राम चरण की शादी में पिंक एंड व्हाइट कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। श्रीदेवी ने इस साड़ी को एक स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग नेकलेस और झुमके के साथ पहना था।