पॉपुलर कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी अपने फैंस को कपल गोल्स देने में कभी असफल नहीं होते हैं।
अली गोनी और जैस्मिन की पहली मुलाकात स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 पर हुई थी।
इस शो में दोनों ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी, लेकिन उनकी अच्छी दोस्ती ने लोगों को उनके डेटिंग के कयास लगाने पर मजबूर कर दिया था।
हालांकि, उस वक्त अली गोनी मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच को डेट कर रहे थे।
जब अली गोनी का नाम जैस्मिन के साथ जुड़ने लगा था, तब नताशा संग एक्टर के रिश्ते के खराब होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
हालांकि, अली और जैस्मिन की दोस्ती बेहद गहरी हो रही थी, जिसका सबूत जैस्मिन का ‘नच बलिए 9’ में अली का हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचना था।
दरअसल, अली गोनी ने ‘नच बलिए’ के 9वें सीजन में अपनी तत्कालीन गर्लफ्रेंड नताशा के साथ भाग लिया था। तब जैस्मिन उनका हौसला बढ़ाने वहां पहुंची थीं।
कुछ समय बाद अली गोनी और नताशा स्टेनकोविच के रिश्ते में दरार आने की खबरें आने लगी थीं।
जैसे ही अली गोनी का नताशा संग ब्रेकअप कंफर्म हुआ, तो उनका नाम जोरों-शोरों से जैस्मिन के साथ जुड़ने लगा। भले ही, दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सबसे अच्छा दोस्त कहा था।
लेकिन, जब ‘बिग बॉस 14’ में अली गोनी ने जैस्मिन भसीन के लिए एंट्री मारी थी, तो उनके नजदीकियों से लोग समझ गए थे कि, वे दोस्त से बढ़कर हैं।
हालांकि, जब शो में अली गोनी, जैस्मिन भसीन को बचाने के लिए खुद एविक्ट हो गए थे, तब उन्होंने अपना प्यार कबूल कर लिया था।
इसके बाद जैस्मिन भसीन ने नेशनल टीवी पर एक्सेप्ट किया था कि, वह और अली तीन साल से रिश्ते में हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
बाद में जब अली गोनी को फिर से ‘बिग बॉस 14’ के अंदर बुलाया गया, तब उन्होंने बतौर कपल एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया था। फैंस उन्हें प्यार से ‘जैस्ली’ कहते हैं।
जैस्मिन भसीन और अली गोनी वर्तमान समय में अपना डेटिंग फेज खूब एंजॉय कर रहे हैं और फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए बेकरार हैं।