नवनीत गिल देओल ने अपनी कॉकटेल पार्टी के लिए एवरग्रीन चिकनकारी से सजा आइवरी कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने कुंदन ज्वेलरी पेयर की थी। उनका ये लुक वाकई बेहद शानदार था।
सीक्विन्ड आउटफिट नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट होता है। ऐसे में आप दुल्हन दीक्षा पांडे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिन्होंने कॉकटेल पार्टी में 'नूरानियत' कलेक्शन से स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ यह आउटफिट पहना थ
दुल्हन मानसा रेड्डी ने कॉकटेल पार्टी में लाइट ऑरेंज लहंगा पहना था, जिसपर सीक्विंड फ्लोरल मोटिफ का यूज हुआ था। उन्होंने इस आउटफिट के साथ फैदर दुपट्टे को पेयर किया था, जो काफी खूबसूरत लग रहा था।
दुल्हन चांदनी ने अपने नाम की तरह कॉकटेल पार्टी के लिए सिल्वर लहंगा पिक किया, जिस पर मिरर वर्क किया गया था। स्टोन की डिटेलिंग वाले इस आउटफिट के साथ ब्राइड ने मीनाकारी ज्वेलरी कैरी की थी।
दुल्हन शची पी ने कॉकटेल पार्टी पर ट्रेडिशनल आउटफिट को छोड़कर एक प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी, जिसकी ब्लाउज पर एक स्कूप नेक बनी थी, जो उनके आउटफिट को काफी अट्रेक्टिव बना रही थी।
कॉकटेल पार्टी के लिए आप दुल्हन देविका लाल पारेख की तरह गोल्ड मैटेलिक सीक्विन गाउन पहन सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने फैदर दुपट्टा कैरी किया था। दुल्हन ने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी से पूरा किया था।
अगर आप अपनी कॉकटेल पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो दुल्हन पान्वी कंसल की तरह मनीष मल्होत्रा की ये शाइनी साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसे मैजेस्टिक वेल काफी रॉयल लुक दे रही है।
दुल्हन वैशाली बंसल ने अपनी कॉकटेल पार्टी में बेज कलर का स्टनिंग लहंगा पहना था, जिस पर आइवरी बीड्स और सीक्विन वर्क किया गया था। अपने लुक को दुल्हन ने डायमंड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था।
सोनिया वहला ग्रेवाल ने अपनी कॉकटेल पार्टी में रस्ट लहंगा-ब्लाउज पहना था, जिस पर सिल्वर बीगल मोतियों का काम किया गया था। दुल्हन ने अपने आउटफिट को पूरा करते हुए फैदर दुपट्टा कैरी किया था।
कॉकटेल पार्टी के लिए अगर किसी चमकदार आउटफिट की तलाश में हैं, तो आपके लिए मनीष मल्होत्रा का यह स्प्रिंक्लिंग शाइनी जियोमैट्रिकल लहंगा एकदम परफेक्ट है, जो दुल्हन पवन बासी ने पिक किया था।
दुल्हन एरिका चंदिरामनी ने अपनी कॉकटेल पार्टी में मनीष मल्होत्रा के 'तबन' कलेक्शन से यह लॉन्ग मिन्ट ह्यूड आउटफिट पहना था, जिसके साथ शिमरी ब्लाउज को पेयर किया गया था।
दुल्हन प्रियंका रेड्डी ने अपनी कॉकटेल पार्टी में एक मल्टी-कलर्ड सीक्विन और क्रिस्टल वर्क वाला सफेद रंग का लहंगा पहना था। हालांकि, ये इसकी ब्लाउज थी, जो पूरे आउटफिट में ओम्फ फैक्टर जोड़ रही थी।
दुल्हन हरमनदीप कौर ने अपनी कॉकटेल पार्टी के लिए स्वेरोस्की वर्क वाला एक्वा ग्रीन कलर का ट्यूल लहंगा पहना था। हालांकि, ये उनका ड्रेप अटैच्ड विंग्ड ब्लाउज था, जो आउटफिट को आई कैची बना रहा था।
महक सूरी अपनी कॉकटेल पार्टी में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं, क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए एक रेड बॉडी हगिंग गाउन पहना था, जिसे इसकी लंबी वेल अट्रेक्टिव लुक दे रही थी।
हनाह खन्ना ने अपनी कॉकटेल पार्टी में एक वर्टिकल धारियों वाला सीक्विंड गोल्डन गाउन पहना था, जिसकी बैकलेस स्कूप नेक थी, जो दुल्हन को ग्लैमरस लुक दे रही थी। स्टेटमेंट इयरिंग्स हनाय को स्टनिंग बना रहे थे।
दुल्हन सरगम भंडारी ने अपनी कॉकटेल पार्टी में एक स्टनिंग ग्रीन कलर की स्कर्ट के साथ एक मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पेयर की थी। स्कर्ट पर बना जियोमैट्रिकल वर्क इसे काफी खूबसूरत बना रहा था।
किसी भी नाइट पार्टी में आप शिमरी ड्रेस पहनकर लाइमलाइट अपने नाम कर सकती हैं। ऐसे में आप दुल्हन रुपाली मलिक से प्रेरणा ले सकती हैं, जिन्होंने अपनी कॉकटेल में शिमरी ब्लू आउटफिट पहना था।
कॉकटेल पार्टी के लिए शिमरी साड़ी भी परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है, बस शर्त यह है कि वह इस ब्राइड की साड़ी की तरह शिमरी हो, जिसे आप स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर कर अट्रेक्टिव बना सकती हैं।
तानिया रोज मैनुअल ने अपनी कॉकटेल पार्टी में लाल रंग की कंटेप्रेरी स्कर्ट पहनी थी, जिस पर एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी की गई थी और कहने की जरूरत नहीं कि दुल्हन की यह ड्रेस बेहद प्यारी थी।
इस समय पेप्लम कुर्ती भी काफी चलन में है, जिसके साथ आप निधी हुसैन की तरह ऑलिव ट्रेलिंग लहंगा पेयर कर सबका दिल जीत सकती हैं। इस लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा आपके लुक को शानदार बना देगा।