नताशा पूनावाला एक करोड़पति और 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' में एक्सिकिटिव डायरेक्टर भी हैं। वह अपनी शाही जिंदगी जीने के लिए भी जानी जाती हैं। आइए इसकी एक झलक दिखते हैं।
नताशा पूनावाला के बैग संग्रह में शानदार बैग हैं, जिनका हम केवल सपना देख सकते हैं। नताशा के पास अनगिनत लक्ज़री हैंडबैग्स हैं, जो उनके आउटफिट्स को कॉम्प्लीमेंट करते हैं।
नताशा पूनावाला के पास 'बिर्किन फ़ॉबॉर्ग' के ब्रांड का ब्लू कलर का बैग है, जिसकी कीमत 82 लाख से 94 लाख रुपए के आस-पास है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा द्वारा आयोजित एक हाउस पार्टी में नताशा को 'हर्मीज़' ब्रांड के मिनी क्रोकोडाइल ब्लैक हैंडबैग के साथ स्पॉट किया गया था। इस बैग की कीमत 21 लाख रुपए है।
नताशा पूनावाला निश्चित रूप से जानती हैं कि वह जहां भी जाती हैं, शो को कैसे चुराना है। एक बार, नताशा ने ऑस्कर डे ला रेंटा के कलेक्शन से 7 लाख रुपए की ड्रेस पहनी थी।
पूनावाला परिवार अक्सर भारत से बाहर छुट्टियों पर जाना पसंद करता है। वह अपना अधिकांश समय लंदन में बिताते हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पूनावाला ने लंदन के मेफेयर में 25,000 वर्ग फुट की एक हवेली किराए पर ली है। जिसका किराया हर माह 51.6 लाख रुपए है।
नताशा पूनावाला के पास पुणे में 100 हेक्टेयर का एक शानदार खेत है। इसके अलावा साल 2015 में नताशा ने इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की मदद से दो मंजिला बंगले का निर्माण करवाया था।
नताशा पूनावाला को अक्सर अपने मुंबई हेरिटेज होम में देखा जाता है। इस घर को 'लिंकन हाउस' के नाम से भी जाना जाता है। इस विशाल समुद्र तटीय हवेली की कीमत 895 करोड़ रुपए है।
नताशा पूनावाला के पास सुपरकारों का एक शानदार कलेक्शन है। इस लिस्ट में पहला नाम 'मर्सिडीज-बेंज एस350' का है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है, जो उन्होंने अपने बेटे साइरस को उनके जन्मदिन पर दी थी।
नताशा के पास 'McLaren 720' भी है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, नताशा को अक्सर अपने 'रोल्स-रॉयस फैंटम' कार में घूमते हुए देखा जाता है।