पाकिस्तानी एक्ट्रेस आमना इलियास ने गोल्डन जरी वर्क वाला पिंक कलर का सूट पहना है। उन्होंने इसे एक फ्लोरल कढ़ाई वाले दुपट्टे, एक बैंगनी रंग की धारीदार पलाज़ो और झुमके के साथ पेयर किया है।
लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने हैवी कढ़ाई वाला पिंक कलर का 'सलवार-सूट' सेट पहना है। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक कलर के 'दुपट्टे', ऑक्सीडाइज़्ड झुमके और 'पोटली' बैग के साथ कंप्लीट किया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने मिंट ग्रीन कलर का ऑर्गेंजा सूट-पैंट सेट पहना है। उनके आउटफिट में गोल्डन वर्क और हेमलाइन पर पिंक कलर की लेस डिटेलिंग है। उन्होंने इसे चोकर नेकलेस के साथ पेयर किया है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने ग्रीन कलर के कशीदाकारी सूट में 'मेहंदी' के लिए प्रमुख फैशन गोल्स को पूरा किया है। उन्होंने इसे पिंक सलवार, फ्लोरल कढ़ाई वाले दुपट्टे और झुमकों के साथ जोड़ा था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात ने एक व्हाइट कलर के पलाज़ो और स्कैलप-डिटेल्ड दुपट्टे के साथ लैवेंडर कलर का प्रिंटेड सूट पहना था। उन्होंने लेयर्ड नेकलेस व ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री ऐमन मुनीब ने 'हल्दी' के लिए कढ़ाई वाले मस्टर्ड येलो और पिंक कलर के 'अनारकली' सूट में सही फैशन गोल्स पेश किए थे। डेवी मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।
फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अज़ीज़ वाइन-ह्यूड कलर के मिरर-डिटेल्ड 'कुर्ते' और पलाज़ो सेट में 'संगीत' के लिए तैयार दिखी थीं। उन्होंने इसे मैचिंग 'दुपट्टे' के साथ पेयर किया था, जिसमें लेस डिटेलिंग थी।
पाक एक्ट्रेस माया अली का मैरून कलर का कढ़ाईदार मखमली 'सलवार-सूट' सेट सर्दियों की शादी के लिए एकदम सही ड्रेस है। उन्होंने स्टड इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था और बालों को मेसी बन में बांधा था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा क़मर ने येलो कलर के फुल-स्लीव सूट में 'हल्दी रस्म' की झलक दिखाई है। उन्होंने इसे ब्रोकेड पैंट, नारंगी रंग के 'दुपट्टे', 'झुमकी' और ग्लैम मेकअप के साथ पेयर किया था।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि का पिस्ता ग्रीन कलर का साटन सूट कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम सही है। उनके आउटफिट में हैवी एम्ब्रॉएडर्ड बेल स्लीव्स, पलाज़ो और पर्ल बीड डिटेल्ड 'दुपट्टा' था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री सनम सईद ने हैवी एम्ब्रॉएडर्ड व फुल स्लीव्स का क्रीम कलर का 'सलवार-सूट' सेट पहना था। उन्होंने अपने लुक को चूड़ियों, झुमके और ग्लैम मेकअप से पूरा किया था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान की ग्रीन कलर की 'अनारकली' शादी के दिन के लिए एकदम सही ड्रेस है। इसके चारों तरफ मिरर वर्क किया गया है। उन्होंने इसे एक पन्ना चोकर हार और डेवी मेकअप के साथ जोड़ा था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री सराह खान ने लाइट ग्रीन कलर का 'सलवार-सूट' सेट पहना था, जिसमें 'जरी' का काम हुआ था। उन्होंने मैचिंग दुपट्टा, खूबसूरत झुमके, डेवी मेकअप और 'जूतियों' के साथ अपने लुक को पूरा किया था।
हमें पसंद आया कि कैसे पाकिस्तानी एक्ट्रेस किन्ज़ा हाशमी ने अपने ज़रदोज़ी वर्क वाले लाल रंग के सूट को फ्लोरल कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ जोड़ा था, जिसमें हेमलाइन पर फ्रिंज डिटेलिंग और एक चोकोर नेकलेस था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद ने एक हैवी कढ़ाई वाला पीले रंग का सूट पहना था, जिसमें मल्टीकलर का बॉर्डर था। उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस, झुमके और 'मांग-टीका' से पूरा किया था।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस घाना अली बेबी पिंक कलर के कढ़ाई वाले सूट में शादी के लिए तैयार दिखी थीं। उन्होंने इसे मैचिंग पैंट, 'दुपट्टा' और डेवी मेकअप के साथ पेयर किया था।
अभिनेत्री कुब्रा खान ने येलो कलर के एक सिंपल 'सलवार-सूट' सेट में शादी के प्रमुख फैशन गोल्स को पूरा किया था। उनके सूट में स्कैलप-डिटेल्ड बॉर्डर थे। उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स के साथ टीमअप किया था।
अभिनेत्री युमना जैदी 'ढोलकी' नाइट के लिए मिरर-वर्क वाले व्हाइट कलर के सूट में पूरी तरह से तैयार दिखी थीं। उन्होंने ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था और बालों को पोनीटेल में बांधा था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक ने एक सिंपल हल्के नीले रंग का 'अनारकली' सूट पहना था, जिसमें लेस वाली स्लीव्स थी। उन्होंने इसे मैचिंग 'दुपट्टे' और डायमंड इयररिंग्स के साथ पेयर किया था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ब्लू कलर की फ्लोरल कशीदाकारी वाली शॉर्ट 'कुर्ती' में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे वाइड-लेग्ड पैंट, ब्लश पिंक-ह्यूड 'दुपट्टा' और लटकते झुमकों के साथ पेयर किया था।