18 February, 2023

वेडिंग के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के सूट लुक्स


कहा जाता है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस से बेहतर सूट कोई भी नहीं फ्लॉन्ट कर सकता है। तो चलिए शादी के सीज़न के लिए उनसे कुछ इंस्पिरेशन लेते हैं।

By Shivakant Shukla

INSTAGRAM

आमना इलियास


पाकिस्तानी एक्ट्रेस आमना इलियास ने गोल्डन जरी वर्क वाला पिंक कलर का सूट पहना है। उन्होंने इसे एक फ्लोरल कढ़ाई वाले दुपट्टे, एक बैंगनी रंग की धारीदार पलाज़ो और झुमके के साथ पेयर किया है।

INSTAGRAM

माहिरा खान


लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने हैवी कढ़ाई वाला पिंक कलर का 'सलवार-सूट' सेट पहना है। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक कलर के 'दुपट्टे', ऑक्सीडाइज़्ड झुमके और 'पोटली' बैग के साथ कंप्लीट किया है।

INSTAGRAM

सजल अली


पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने मिंट ग्रीन कलर का ऑर्गेंजा सूट-पैंट सेट पहना है। उनके आउटफिट में गोल्डन वर्क और हेमलाइन पर पिंक कलर की लेस डिटेलिंग है। उन्होंने इसे चोकर नेकलेस के साथ पेयर किया है।

INSTAGRAM

हानिया आमिर


पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने ग्रीन कलर के कशीदाकारी सूट में 'मेहंदी' के लिए प्रमुख फैशन गोल्स को पूरा किया है। उन्होंने इसे पिंक सलवार, फ्लोरल कढ़ाई वाले दुपट्टे और झुमकों के साथ जोड़ा था।

INSTAGRAM

मेहविश हयात


पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात ने एक व्हाइट कलर के पलाज़ो और स्कैलप-डिटेल्ड दुपट्टे के साथ लैवेंडर कलर का प्रिंटेड सूट पहना था। उन्होंने लेयर्ड नेकलेस व ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

INSTAGRAM

ऐमन मुनीब


पाकिस्तानी अभिनेत्री ऐमन मुनीब ने 'हल्दी' के लिए कढ़ाई वाले मस्टर्ड येलो और पिंक कलर के 'अनारकली' सूट में सही फैशन गोल्स पेश किए थे। डेवी मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।

INSTAGRAM

इकरा अज़ीज़


फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अज़ीज़ वाइन-ह्यूड कलर के मिरर-डिटेल्ड 'कुर्ते' और पलाज़ो सेट में 'संगीत' के लिए तैयार दिखी थीं। उन्होंने इसे मैचिंग 'दुपट्टे' के साथ पेयर किया था, जिसमें लेस डिटेलिंग थी।

INSTAGRAM

माया अली


पाक एक्ट्रेस माया अली का मैरून कलर का कढ़ाईदार मखमली 'सलवार-सूट' सेट सर्दियों की शादी के लिए एकदम सही ड्रेस है। उन्होंने स्टड इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था और बालों को मेसी बन में बांधा था।

INSTAGRAM

सबा क़मर


पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा क़मर ने येलो कलर के फुल-स्लीव सूट में 'हल्दी रस्म' की झलक दिखाई है। उन्होंने इसे ब्रोकेड पैंट, नारंगी रंग के 'दुपट्टे', 'झुमकी' और ग्लैम मेकअप के साथ पेयर किया था।

INSTAGRAM

हीरा मणि


पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि का पिस्ता ग्रीन कलर का साटन सूट कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम सही है। उनके आउटफिट में हैवी एम्ब्रॉएडर्ड बेल स्लीव्स, पलाज़ो और पर्ल बीड डिटेल्ड 'दुपट्टा' था।

INSTAGRAM

सनम सईद


पाकिस्तानी अभिनेत्री सनम सईद ने हैवी एम्ब्रॉएडर्ड व फुल स्लीव्स का क्रीम कलर का 'सलवार-सूट' सेट पहना था। उन्होंने अपने लुक को चूड़ियों, झुमके और ग्लैम मेकअप से पूरा किया था।

INSTAGRAM

आयजा खान


पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान की ग्रीन कलर की 'अनारकली' शादी के दिन के लिए एकदम सही ड्रेस है। इसके चारों तरफ मिरर वर्क किया गया है। उन्होंने इसे एक पन्ना चोकर हार और डेवी मेकअप के साथ जोड़ा था।

INSTAGRAM

सराह खान


पाकिस्तानी अभिनेत्री सराह खान ने लाइट ग्रीन कलर का 'सलवार-सूट' सेट पहना था, जिसमें 'जरी' का काम हुआ था। उन्होंने मैचिंग दुपट्टा, खूबसूरत झुमके, डेवी मेकअप और 'जूतियों' के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

INSTAGRAM

किन्ज़ा हाशमी


हमें पसंद आया कि कैसे पाकिस्तानी एक्ट्रेस किन्ज़ा हाशमी ने अपने ज़रदोज़ी वर्क वाले लाल रंग के सूट को फ्लोरल कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ जोड़ा था, जिसमें हेमलाइन पर फ्रिंज डिटेलिंग और एक चोकोर नेकलेस था।

INSTAGRAM

सना जावेद


पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद ने एक हैवी कढ़ाई वाला पीले रंग का सूट पहना था, जिसमें मल्टीकलर का बॉर्डर था। उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस, झुमके और 'मांग-टीका' से पूरा किया था।

INSTAGRAM

घाना अली


पाकिस्तानी एक्ट्रेस घाना अली बेबी पिंक कलर के कढ़ाई वाले सूट में शादी के लिए तैयार दिखी थीं। उन्होंने इसे मैचिंग पैंट, 'दुपट्टा' और डेवी मेकअप के साथ पेयर किया था।

INSTAGRAM

कुब्रा खान


अभिनेत्री कुब्रा खान ने येलो कलर के एक सिंपल 'सलवार-सूट' सेट में शादी के प्रमुख फैशन गोल्स को पूरा किया था। उनके सूट में स्कैलप-डिटेल्ड बॉर्डर थे। उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स के साथ टीमअप किया था।

INSTAGRAM

युमना जैदी


अभिनेत्री युमना जैदी 'ढोलकी' नाइट के लिए मिरर-वर्क वाले व्हाइट कलर के सूट में पूरी तरह से तैयार दिखी थीं। उन्होंने ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था और बालों को पोनीटेल में बांधा था।

INSTAGRAM

हुमैमा मलिक


पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक ने एक सिंपल हल्के नीले रंग का 'अनारकली' सूट पहना था, जिसमें लेस वाली स्लीव्स थी। उन्होंने इसे मैचिंग 'दुपट्टे' और डायमंड इयररिंग्स के साथ पेयर किया था।

INSTAGRAM

मावरा होकेन


पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ब्लू कलर की फ्लोरल कशीदाकारी वाली शॉर्ट 'कुर्ती' में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे वाइड-लेग्ड पैंट, ब्लश पिंक-ह्यूड 'दुपट्टा' और लटकते झुमकों के साथ पेयर किया था।

INSTAGRAM

23 पाकिस्तानी सेलिब्रिटी ब्राइड्स के निकाह लुक्स