बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का मुंबई के जुहू में एक खूबसूरत घर है। ‘वॉग’ मैग्जीन के अनुसार, यह एक समुद्र के सामने वाला डुप्लेक्स है।
एक्टर के घर में एक लिविंग रूम, एक होम थियेटर, डाइनिंग एरिया और वाक इन क्लोजेट है। इस घर में कुछ प्राइवेट बगीचे भी हैं, जिनको कई जूट के झूलों और मछलियों के तालाब से सजाया गया है।
लिविंग एरिया में एक सुंदर सी सेंटर टेबल रखी गई है, जिसको अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। बेडरूम, पैंट्री, ट्विंकल खन्ना का ऑफिस और बालकनी घर के फर्स्ट फ्लोर पर बनी हुई है।
कपल ने अपने घर में कुछ आर्टपीस भी लगाए हैं। बेडरूम, ट्विंकल खन्ना का ऑफिस और बालकनी, घर के फर्स्ट फ्लोर पर है।
अक्षय अपनी फैमिली के साथ लूडो और अन्य इंडोर गेम्स अपनी समुद्र को फेस करती हुई बालकनी में खेलते हैं।
‘मुंबई मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय के पास मुंबई के अंधेरी इलाके में चार घर हैं। 2,200 स्क्वायर फीट के ये सभी घर लिंक रोड पर Transcon Triumph बिल्डिंग में 21वीं मंजल पर हैं।
अक्षय कुमार ने करीब एक दशक पहले गोवा में घर खरीदा था। इस 5 करोड़ रुपए के पुर्तगाली-स्टाइल घर में एक स्विमिंग पूल भी है। ये समुद्री तट पर ही स्थित है। कुमार की फैमिली अक्सर यहां एंजॉय करती दिखती है।
अक्षय, कनाडा के नागरिक रहे हैं। एक्टर ने कनाडा के टोरंटो में एक पूरी पहाड़ी खरीदी है। ‘डीएनए’ की रिपोर्ट की मानें तो, वह वहां कई अपार्टमेंट्स और मैपल लीफ-कैपिटल में एक आलीशान बंगले के भी मालिक हैं।
‘डेक्कन क्रॉनिकल’ की एक रिपोर्ट की मानें तो, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का चमचमाती नीली समुद्री लहरों और सफ़ेद रेत के तटों पर मॉरिशस में भी एक बंगला है।