पहले तो ये जान लीजिए कि, आलिया हमेशा से रणबीर से प्यार करती रही हैं। उन्होंने सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' में रणबीर के लिए अपनी भावनाओं को स्वीकार किया था और अब दोनों की शादी भी हो गई है।
दोनों को अपनी पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ। उनके परिवार के लोगों ने उनके रिश्ते के करीब 5 साल बाद उन्हें अपने परिवार के हिस्से के रूप में स्वीकार कर लिया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पसंदीदा सितारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं।
14 अप्रैल 2022 को ही आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ अपनी भव्य शादी की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की।
तस्वीरों में कपल व्हाइट वेडिंग आउटफिट में ट्विनिंग करता दिख रहा है। हर फोटो में एक-दूसरे के लिए असीम प्रेम दिखाई दे रहा है। शादी के लिए आलिया ने आइवरी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी।
आलिया ने सब्यसाची हेरिटेज ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया था, जिसमें अनकट हीरे और मोती शामिल हैं। उन्होंने अपने लुक को हैवी चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और एक माथापट्टी के साथ एक्सेसराइज किया था।
इन तस्वीरों में आलिया के यूनिक कलीरों ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनके कलीरे में पक्षी, सितारे और बादल बने हुए थे, जो वाकई बेहद खास हैं और अच्छे भी लग रहे थे।
वहीं, रणबीर कपूर ने सब्यसाची की कढ़ाई वाली रेशम की शेरवानी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने एक रेशम का साफा और जरी मरोरी कढ़ाई शॉल लिया था। रणबीर ने एक मल्टीलेवल मोती के हार से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, "आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली।''
इसके अलावा, रणबीर और आलिया की शादी के बाद हुई पार्टी की कुछ झलकियां भी सामने आई हैं, इनमें दोनों वेडिंग केक काटते हुए दिख रहे हैं।
इसके बाद वह वाइन को भी एंजॉय करते हुए दिखाई दिए।
पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार अपने पाली हिल स्थित घर 'वास्तु' पर शादी के बंधन में बंधने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने घर के बाहर पैपराजी से मिलने के लिए साथ में बाहर आए। यहां देखें इसकी झलकियां।