25 February, 2023

रिब्बू मेहरा-कीर्तिदा मिस्त्री का वेडिंग एल्बम


टीवी शो 'बहुत प्यार करते हैं' फेम रिब्बू मेहरा और कीर्तिदा मिस्त्री ने 23 फरवरी 2023 को शादी रचाई। आइए आपको इन​का वेडिंग एल्बम दिखाते हैं।

By Shivakant Shukla

INSTAGRAM

रिब्बू मेहरा-कीर्तिदा मिस्त्री का रोका


रिब्बू मेहरा-कीर्तिदा मिस्त्री 2013 में एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर संपर्क में आए थे और यहीं से इसके प्यार की शुरुआत हुई थी। कपल ने मई 2022 में रोका किया था। इसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की थी।

INSTAGRAM

रिब्बू मेहरा-कीर्तिदा मिस्त्री की हल्दी


शादी से पहले कीर्तिदा और रिब्बू मेहरा ने सभी वेडिंग रस्मों को खूब एंजॉय किया था। सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में कपल पूरी तरह से हल्दी में सराबोर नजर आया था।

INSTAGRAM


लुक की बात करें, कीर्तिदा ने येलो कलर की मिरर वर्क वाली स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैचिंग कलर की स्कर्ट पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने एक लाइट येलो और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली श्रग पेयर की थी।

INSTAGRAM


उनकी श्रग के बॉर्डर पर मिरर वर्क देखा जा सकता है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था। बंधे बालों और मिनिमल मेकअप में फ्लोरल ज्वेलरी पहने हुए कीर्तिदा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

INSTAGRAM


वहीं, उनके दूल्हे राजा एक पीले कुर्ते के साथ व्हाइट कलर के फ्लेयर्ड ट्राउजर में नजर आ रहे थे।

INSTAGRAM


सामने आई झलकियों को देखकर कहा जा सकता है कि हल्दी सेरेमनी में कपल ने अपने करीबियों के बीच खुलकर मस्ती की थी।

INSTAGRAM

कीर्तिदा-रिब्बू की मेहंदी की तस्वीरें


कपल ने मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की थी। कीर्तिदा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए एक पिंक बॉर्डर वाले लैमन ग्रीन कलर के लहंगे को चुना था।

INSTAGRAM


लहंगे के साथ कीर्तिदा ने गोल्डन लाइन वर्क वाले पिंक कलर के ब्लाउज और गोल्डन गोटा-पट्टी वर्क वाले डार्क ग्रीन कलर के दुपट्टे को टीम-अप किया था।

INSTAGRAM


पिंक आईशैडो, आईलाइनर और पिंक लिपशेड के साथ अपने लुक को निखारते हुए होने वाली दुल्हन ने बालों की चोटी बनाई हुई थी, जिसे उन्होंने मिरर वर्क वाले परांदे के साथ सजाया था।

INSTAGRAM


ज्वेलरी सेक्शन की बात करें, तो उन्होंने एक मांगटीका, चोकर और मैचिंग इयररिंग्स से खुद को एक्सेराइज किया था।

INSTAGRAM


रिब्बू की बात करें, तो वह ग्रीन कलर के कुर्ते, बेज ट्राउजर और ग्रीन जैकेट में हैंडसम लग रहे थे।

INSTAGRAM


मेहंदी की ए​​क तस्वीर में रिब्बू और कीर्तिदा गेंदे के फूलों से सजे हुए ट्रैक्टर पर बैठे हुए नजर आ रहे थे।

INSTAGRAM


यही नहीं, रिब्बू ने अपने हाथ पर अपनी होने वाली दुल्हनिया कीर्तिदा का नाम भी लिखवाया था। उनकी मेहंदी में '#ribbhukikirti' लिखा हुआ देखा जा सकता है।

INSTAGRAM

कीर्तिदा मिस्त्री-रिब्बू मेहरा का संगीत


अपने संगीत में प्यारी कीर्तिदा ने पिंक फ्लेयर्ड फ्लोर-लेंथ गाउन पहना था, जिसमें वह एक डॉल की तरह लग रही थीं। वहीं, रिब्बू ने एक ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न शेरवानी चुनी थी।

INSTAGRAM

रिब्बू मेहरा-कीर्तिदा मिस्त्री की शादी


अपनी शादी के दिन कीर्तिदा ने रेगुलर रेड कलर को छोड़कर पेस्टल कलर का लहंगा पिक किया था, जिस पर ब्लू और पिंक कलर के धागों से हैवी एंब्रॉयडरी की गई थी।

INSTAGRAM


एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ एक मैचिंग शीयर दुपट्टा कैरी किया था, जिसका एंब्रॉयडर्ड बॉर्डर काफी खूबसूरत लग रहा था।

INSTAGRAM


कीर्तिदा ने अपने ब्राइडल लुक को एक चोकर, रानी हार, मैचिंग झुमकों, पिंक चूड़ा और एक पतली सी माथा-पट्टी के साथ कंप्लीट किया था। एक-दूजे का हाथ थामे कपल बेहद खुश और प्यारा लग रहा था।

INSTAGRAM


वहीं, रिब्बू आइवरी कलर की शेरवानी, दोशाला और मैचिंग पगड़ी में अपनी दुल्हनिया को मैच करते हुए किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।

INSTAGRAM


गले में पहना गया मोतियों का हार रिब्बू के लुक में रॉयल टच एड कर रहा था।

INSTAGRAM


एक तस्वीर में रिब्बू को अपनी दुल्हनिया के माथे पर किस करते हुए भी देखा जा सकता है।

INSTAGRAM

सब्यसाची की 19 दुल्हनें, जिन्होंने पहना ब्लू लहंगा