'दृश्यम' फेम डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने 9 फरवरी 2023 को अपने 'जीवन के प्यार' शिवालिका ओबेरॉय से शादी कर ली है। कपल के प्री-वेडिंग उत्सव 8 फरवरी को शुरू हुए थे, जिसके बाद गोवा में ग्रैंड वेडिंग हुई।
शादी के लिए शिवालिका ने गोल्डन एंब्रॉयडरी और सीक्विन एम्बेलिशमेंट वाले रेड लहंगे को चुना था।
उन्होंने अपने लुक को एक स्कैलप्ड बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जिसे उन्होंने अपने सिर पर रखा था, जबकि गोटा-पट्टी वर्क से सजा दूसरा दुपट्टा उनके कंधे के चारों ओर लिपटा हुआ था।
दूसरी ओर, उनके दूल्हे अभिषेक ने पगड़ी और दोशाला के साथ आइवरी कलर की हैवी एम्बेलिश्ड शेरवानी पहनी थी।
शिवालिका की एक्सेसरीज की बात करें, तो उन्होंने वेडिंग-डे पर अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए हैवी स्टेटमेंट ज्वेलरी चुनी थी।
अभिनेत्री ने हरे रंग के मोतियों और मैचिंग झुमके के साथ एक हैवी स्टोन से जड़ा चोकोर नेकपीस पहना था।
एक यूनिक नथ, मांग-टीका, हाथ-फूल और लाल चूड़ा ने उनके लुक को पूरा किया था। हालांकि, यह दुल्हन का यूनिक कलीरा था, जिसने हमारा ध्यान खींचा, क्योंकि उनमें 'बुरी नज़र' से बचने की माला लगी हुई थी।
ये तस्वीर एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की क्लोजअप है, इसमें वह अपनी नथ पहनती नजर आ रही हैं। हैवी ज्वेलरी व रेड लहंगे में एक्ट्रेस काफी सुंदर दिख रही हैं।
ये फोटो कपल के वरमाला के दौरान की है, इसमें दोनों अपने इस खूबसूरत पल का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, इस तस्वीर में अभिषेक अपनी दुल्हन शिवालिका को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस जोड़ी ने 24 जुलाई 2022 को सगाई की थी, जिस दिन अभिनेत्री का जन्मदिन था। अभिषेक ने कप्पाडोसिया (तुर्की) की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें प्रपोज किया था।
शिवालिका और अभिषेक काम के सिलसिले में पहली बार मिले थे। समय के साथ चीजें व्यवस्थित रूप से सेट होती गईं और जल्द ही दोनों प्यार में डूब गए।
लॉकडाउन के दौरान ही इनका प्यार परवान पर चढ़ा और अब दोनों ने शादी करके अपनी हैप्पी लाइफ की शुरुआत की है।