माधुरी दीक्षित ने IIFA अवॉर्ड फंक्शन में मैरून कलर की शाइनी ड्रेस में खूब ग्लैमर बिखेरा था। उन्होंने रेड लॉन्ग कोट के साथ बेज कलर की सैंडिल्स से अपने लुक को स्टनिंग बनाया था।
माधुरी दीक्षित ने एक बार ब्लैक, ब्लू और येलो कलर की हाई नेक ड्रेस में पोज दिया था। स्टेटमेंट इयररिंग्स, ब्लैक सैंडल्स और खुले बालों में उन्होंने अपने लुक को एलिगेंट बनाया था।
माधुरी दीक्षित ब्लैक कलर की स्ट्रैपी लैदर मिडी ड्रेस में बेहद चार्मिंग लग रही थीं। उन्होंने स्टेटमेंट बालियों और खुले बालों से अपना लुक कंप्लीट किया था और ग्लॉसी मेकअप से खुद को निखारा था।
पिंक कलर के मरमेड गाउन में माधुरी दीक्षित बेहद स्टनिंग लग रही थीं। उनके गाउन में भारी स्टोन वर्क था। उन्होंने रेड पत्थर और डायमंड का नेकलेस, इयररिंग्स व अंगूठियों से अपने लुक को पूरा किया था।
फिल्म 'द फेम गेम' की स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित एक ब्लैक कलर की शाइनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसके टॉप और बॉटम पर फैदर लगा हुआ था। स्टेटमेंट इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को लाजवाब बना दिया था।
माधुरी दीक्षित ने एक फोटोशूट में रेड कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था और एक मैचिंग बेल्ट से अपने लुक को पूरा किया था। डायमंड इयररिंग्स और मैसी हेयर बन में उनका चार्म देखने लायक था।
माधुरी दीक्षित ने अपने वेकेशन से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थीं। उन्होंने अपने बालों को लहराते हुए सिंपली पोज दिया था।
एक अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की मखमली थाई-हाई स्लिट ड्रेस में हॉट लुक में नजर आई थीं, जिसे कलरफुल बेल्ट और साइड में लगे टेल से स्टाइल किया गया था। वह सिंपली गॉर्जियस लग रही थीं।