अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे व एक्टर सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह भले ही सुपरस्टार के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है।
एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेताब’ से की थी, हालांकि, ये फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन उनकी फिल्म ‘घायल’ ने सनी को स्टार बना दिया था।
सनी देओल ने ‘दामिनी’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘घातक: लीथल’, ‘बॉर्डर’, ‘डर’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
सनी देओल को लग्जीरियस कारों के बेहद शौकीन हैं। एक्टर के पास कई लग्जीरियस कारें हैं, जो उनके शाही लाइफस्टाइल को दर्शाती हैं। तो चलिए हम आपको एक्टर के कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
सनी देओल के पास सबसे स्टाइलिश कारों में से एक ‘मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500’ कार है, इसमें कई दिलचस्प फीचर्स हैं। इस कार की कीमत करीब 1.15 करोड़ रुपए है।
सनी देओल के पास 'ऑडी A8' कार भी है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपए है।
आम लग्जरी कारों के अलावा सनी देओल के कलेक्शन में ‘पोर्श केयेन’ भी है। इस जर्मन स्पीडस्टर कार को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इस कार की कुछ आकर्षक विशेषताएं हैं। इसकी कीमत 1.93 करोड़ रुपये है।
सनी देओल के गैराज में ‘लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी’ भी है। इस लग्जीरियस कार की कीमत 2.10 करोड़ रुपए है। इसकी सबसे रोमांचक बात यह है कि, यह एक बुलेट-प्रूफ कार है, जो इसे यूनिक बनाती है।
सनी देओल ने मई 2022 में अपने कार कलेक्शन में एक बिल्कुल नई शानदार 'लैंड रोवर डिफेंडर' कार का स्वागत किया है। इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 93 लाख से अधिक है।