दुल्हन अविशा चौधरी ने अपने ग्रे-सिल्क ब्राइडल लहंगे के साथ बटन वाली ब्लाउज को पेयर किया था। उनकी इस यूनिक ब्लाउज ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली थी।
पहाड़ी ब्राइड श्रिया नेगी ने अपनी शादी पर ऑरेंज कलर का शानदार लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने राउंड नेक ब्लाउज पेयर किया था। ब्लाउज पर की गई टसल डिटेलिंग इसकी शोभा बढ़ाने का काम कर रही थी।
मिलिए मराठी ब्राइड प्रतीक्षा से, जिन्होंने अपनी 'नव्वारी' साड़ी के साथ एक क्रीम कलर का कस्टमाइज्ड ब्लाउज कैरी किया था। ब्लाउज पर पीछे रुक्मणी देवी का चित्र बना था, वहीं स्लीव्स पर तुलसी के मोटिफ थे।
दुल्हन शीतल खादून ने एक जिंजर ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग वेलवेट ब्लाउज कैरी किया था। डोरी की डिटेलिंग वाला यह ब्लाउज वाकई बेहद शानदार था।
आजकल मिरर वर्क ट्रेंड में है। चाहे बात लहंगे की हो या साड़ी की, मिरर वर्क काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप अपने वेडिंग आउटफिट के लिए भी मिरर वर्क वाला ब्लाउज चुन सकती हैं।
दुल्हन सुष्मिता नाइक ने अपनी शादी के जोड़े के साथ त्रिकोण कट ब्लाउज को चुना था। एंब्रॉयडरी और डोरी के साथ डिजाइन किया गया ये ब्लाउज वाकई बेहद खूबसूरत है, जिसे आप भी पिक कर सकती हैं।
दुल्हन अपने लिए अगर किसी यूनिक डिजाइन वाले ब्लाउज की तलाश में हैं, तो सब्यसाची ब्राइड रमनीत कंडोला के ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। राउंड कटवाउट वाला ये ब्लाउज एकदम रीगल लुक देता है।
शादी में वैसे तो स्लीवलेस ब्लाउज दुल्हन कम ही पहनती हैं, लेकिन यूनिक ब्लाउज की तलाश कर रही दुल्हनों के लिए यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह फैंसी कटआउट ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
मिलिए पंजाबी दुल्हन डॉ निम्रता कौर से, जिन्होंने अपनी शादी पर स्टनिंग रेड कलर के लहंगे के साथ ओपन बैक ब्लाउज को कैरी किया था, जो उन्हें मॉडर्न और स्टालिश लुक दे रहा था।
दुल्हन सोनम कपाड़िया ने अपनी शादी के लहंगे के रंग के साथ ही ब्लाउज भी एकदम अलग हटकर चुना था। जी हां, उन्होंने वेडिंग डे पर आइवरी कलर के लहंगे के साथ फुल स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज चुना था।
अगर आप अलग लुक पाना चाहती हैं, तो आप होने वाली दुल्हन श्रेया अग्रवाल से प्रेरणा ले सकती हैं, जिन्होंने अपनी रोका सेरेमनी के लिए डायमंड व फ्लोरल पैटर्न वाले ब्लाउज को चुना था, जो वाकई बेहद शानदार था।
यदि आप कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो ब्राइड देविका के ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं, जिन्होंने अपने वेडिंग आउटफिट के साथ हेमलाइन पर झुमकियां से सजा ब्लाउज कैरी किया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था।
स्टाइलिश व ट्रेडिंग लुक पाने के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को भी चुन सकती हैं, जिसकी बैक पर काफी सारी डोरी लगी हैं। डोरी से सजा ये बैकलेस ब्लाउज आपको बेहद स्टनिंग लुक देगा।