अगर आप अपने रिसेप्शन डे के लिए कुछ सिंपल पर खास तरीके की ब्लाउज डिजाइन को सर्च कर रही हैं, तो आप यह क्वीन नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। यह आपके लुक को हाईलाइट करने के लिए काफ़ी है।
अपने वेडिंग डे पर इस ब्लाउज की तुलना में कोई भी ज्यादा सुंदर नहीं दिख सकता है। ये गहरी नेकलाइन वाली ब्लाउज आपको हॉट लुक देगा। साथ ही इससे आप अपने नेकलेस को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
वी-नेकलाइन डिजाइन तो आपने कई सेलेब्स को पहने देखा होगा। यह डिजाइन इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है, तो यह आपके वेडिंग डे के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप वेडिंग डे के ऑउटफिट में हाफ नेट ब्लाउज डिजाइन को चूज कर रही हैं, तो आप अपने ब्लाउज डिजाइन को और ज्यादा यूनिक बनाने के लिए इस पर कुछ सीक्विन्स को जोड़ सकती हैं। इससे आपका लुक निखर कर सामने आएगा।
बोट नेकलाइन ब्लाउज काफी पुराना डिजाइन है, लेकिन आजकल दुल्हनें इसे अपनी शादी में पहनना पसंद कर रही हैं। इस ब्लाउज का शानदार डिजाइन आपको एक यूनिक लुक देता है।
यह भी एक ट्रेंडी और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिजाइन है। इस ब्लाउज पर की गई कढ़ाई और इसका स्कैलप्ड डिजाइन आपके लुक को और खूबसूरत कर देता है।
अगर आपको कोई भी डिजाइन पसंद न आ रहा हो, तो इस जीरो नेक ब्लाउज डिजाइन को सेलेक्ट कर सकती हैं, क्योंकि यह डिजाइन चाहे यंग हो या ओल्ड हर महिला पर सूट करता है।
इन दिनों स्क्वायर नेकलाइन स्टाइलिश ब्लाउज दुल्हनों की पसंदीदा डिजाइन में से एक है। इसका स्क्वायर लुक आपके आउटफिट को और निखार देता है।
यह डिजाइन अभी के टाइम में खूब पसंद किया जा रहा है। इसका ग्लैमर और एलिगेंस लुक हर महिला को काफ़ी पसंद आ रहा है। ब्राइड भी अपनी वेडिंग फंक्शन में इसे पहनना पसंद कर रही हैं।
इस ब्लाउज को कोई कभी ना नहीं कह सकता। यह सुपर स्टाइलिश है और इसे लगभग किसी भी चीज़ के साथ पेयर किया जा सकता है, चाहे वह साड़ी हो या लहंगा।
इस ब्लाउज को यदि यूनिक कहा जाए, तो कोई गलत बात नहीं होगी। इसमें दुपट्टा कैरी नहीं किया जाता, बल्कि दुपट्टे के कपड़े को ब्लाउज के नेकलाइन पर सिला जाता है।
अगर आप कुछ बोल्ड पर्सनैलिटी हैं, तो आप इस सेक्सी ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं। अगर आप भी अपने शादी के दिन खुद को एक बोल्ड तरीके से पेश करना चाहती हैं, तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
कॉलर नेकलाइन इन दिनों काफी फेमस है। केवल ब्लाउज ही नहीं, बल्कि इस डिजाइन को सूट में भी इस्तेमाल किया जाता है। आप इस ब्लाउज को अपने वेडिंग ऑउटफिट का हिस्सा बना सकती हैं।
स्कूप नेकलाइन ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस ब्लाउज में दिया गया स्कूप डिजाइन आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देगा।