Sharmila Tagore ने कम उम्र में शादी करने-मां बनने व फिल्म में बिकिनी पहनने के फैसले को किया याद

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 1960 के दशक में कम उम्र में शादी करने, मां बनने और एक फिल्म के लिए बिकिनी पहनने के अपने फैसले को याद किया। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Sharmila Tagore ने कम उम्र में शादी करने-मां बनने व फिल्म में बिकिनी पहनने के फैसले को किया याद

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) अपनी मजबूत पर्सनैलिटी और अमेजिंग एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने दुनिया को यह साबित कर दिया कि उस दौर में एक महिला कुछ भी कर सकती थी, जब एक महिला को कमतर समझा जाता था। शर्मिला टैगोर ने अपनी शर्तों पर जीवन जिया है और अपने शानदार अभिनय करियर में अपने दिल की बात सुनी है। वह अपने अनकंवेशनल लाइफ डिसीजन के लिए भी फेमस हैं, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा है।

शर्मिला टैगोर ने अपने जीवन के कड़े फैसलों को किया याद

'द कोरम' के साथ एक साक्षात्कार में शर्मिला ने अपने जीवन के फैसलों को याद किया और शादी करने व मां बनने के अपने साहसिक विकल्प को शेयर किया, क्योंकि उनका मानना था कि उनकी बॉडी क्लॉक ठीक से चल रही थी। शर्मिला ने कहा कि ये सभी फैसले नियमों के खिलाफ गए हैं। उन्होंने बिकिनी पहनने के अपने फैसले को भी याद किया और कहा कि जीवन का समय बहुत महत्वपूर्ण है। 

sharmila

उन्होंने कहा, "मैंने अपना जीवन अपने विश्वासों के अनुसार जिया है और मैंने कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जो उस समय नियमों के विरुद्ध गए थे, जैसे कम उम्र में शादी करना, मां बनने का निर्णय लेना, क्योंकि मेरा मानना है कि बिकिनी पहनने व कुछ भी करने का समय होता है। जीवन का समय बहुत महत्वपूर्ण है, बदलाव के साथ तालमेल बिठाना, उस समय के साथ बढ़ना, खुद को ट्रेंडिंग बनाए रखना। इसके लिए, आपको अपने परिवेश के साथ तालमेल बिठाना होगा और हर किसी से सीखना होगा।"

जब शर्मिला टैगोर ने पति मंसूर के मैरिज प्रपोजल ​का बताया था किस्सा, कहा था- 'मैंने बोला था सुनाई नहीं दे रहा' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शर्मिला टैगोर की बिकिनी तस्वीरों पर उनके पति मंसूर ने दी थी कैसी प्रतिक्रिया?

'ट्वीक इंडिया' के लिए ट्विंकल खन्ना के साथ एक साक्षात्कार में शर्मिला टैगोर ने 1960 के दशक की फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' के लिए अपनी बिकिनी तस्वीरों के बारे में बात की थी। उन्होंने अपने पति मंसूर अली खान पटौदी की प्रतिक्रिया को याद किया था। उन्होंने कहा था कि बिकिनी पहनना पूरी तरह से उनकी पसंद थी और जब उनकी तस्वीरें सामने आई थीं, तो उनके पति लंदन में थे।

sharmila

शर्मिला ने खुलासा किया था कि ऐसे समय में जब टेलीग्राम कम्युनिकेशन का प्राथमिक साधन था, मंसूर अली खान पटौदी ने उन्हें एक मैसेज भेजा था, जिसमें कहा गया था कि वह सुंदर दिखती हैं और उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। शर्मिला ने उनकी आवाज़ को सपोर्टिव बताया था। उसी बातचीत के दौरान शर्मिला ने कहा था कि उनके क्रांतिकारी फैसले ने उन्हें यह सबक दिया था कि किसी को कड़े फैसले लेने से पहले अपने दर्शकों और समाज के बारे में जागरूक होना चाहिए।

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, शर्मिला के इस खुलासे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जयर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.