दीया-वैभव से विराट-अनुष्का तक, इन 6 कपल्स ने इको-फ्रेंडली शादी करके जीता फैंस का दिल

टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया तक, कई ऐसे स्टार कपल्स हैं, जिन्होंने इको-फ्रेंडली तरीके से शादी रचाई थी। तो आज इस स्टोरी में आपको उन्हीं 6 स्टार कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Kavita Gosainwal Last Updated: Jul 30, 2021 | 20:12:21 IST

समय के साथ शादियों में भारी बदलाव आया है। आज के समय में हर कपल अपनी शादी की तमाम रस्मों को यूनिक और एक्साइटिंग बनाने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं, कई कपल्स अपनी शादी में कुछ ऐसे बदलाव भी करते नजर आते हैं, जिसकी वजह से हर इंसान उनकी तारीफ करता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसे स्टार कपल्स हैं, जिन्होंने अपने स्पेशल दिन को ताम-झाम से दूर रखकर, इको-फ्रेंडली तरीके से शादी रचाई है और इस बात को साबित किया है कि, सिंपल शादियां भी अट्रैक्टिव हो सकती हैं। तो आज हम आपको इस स्टोरी में ऐसे ही 6 स्टार कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इको-फ्रेंडली तरीके से शादी रचाकर फैंस को इंस्पायर किया।

(1) विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

सेलिब्रिटी जगत के पॉवर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा फैंस को अपनी क्यूट लव केमिस्ट्री के जरिए इंस्पायर करते नजर आते हैं। कपल ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर रहने की कसमें खाई थीं। आज के समय में, कपल्स जहां अपनी शादी के इनविटेशन कार्ड के साथ मिठाई या फिर ड्राईफ्रूट्स मेहमानों को देते हैं, तो वहीं विराट और अनुष्का ने अपनी रिसेप्शन पार्टी के इनविटेशन कार्ड के साथ पौधा देकर हर किसी को खुश कर दिया था। कपल ने अपने इस कदम से प्रकृति के प्रति अपना प्यार दिखाया था।

(ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को पहली मुलाकात में क्यों दिखाया था घमंड, एक्ट्रेस ने बताई थी वजह)

(2) मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की वेडिंग इको-फ्रेंडली शादी का सही उदाहरण है। कपल ने 22 अप्रैल 2018 को 'पृथ्वी दिवस' के दिन शादी रचाई थी और दोनों की शादी में प्रकृति के प्रति उनका प्यार साफ देखने को मिला था। मिलिंद और अंकिता के डिजाइनर मधु जैन ने ‘वेडिंग वायर’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, कपल की शादी के कपड़े 'बांस-रेशम’ से तैयार किए गए थे, जो सिर्फ ऑर्गेनिक ही नहीं बल्कि, 100% बायोडिग्रेडेबल भी थे। उनकी शादी की सजावट में गेंदा, चमेली की माला और केले के पत्ते को शामिल करके इको-फ्रेंडली रखा गया था। इतना ही नहीं, कपल की ज्वैलरी को छोटे कमल के फूलों से तैयार किया गया था, जिसमें दोनों काफी सुंदर लग रहे थे।

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने अपनी शादी में आए हर एक मेहमान के नाम का एक-एक पौधा लगाया था और ये बात मिलिंद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर बताई थी। इस तस्वीर के साथ मिलिंद ने बताया था कि, हर एक दिन अर्थ डे होता है। उनका यह काम फैंस को पसंद आया था। सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि रेडियो-एफएम तक पर, मिलिंद सोमन और अंकिता की काफी तारीफ हुई थी।

(ये भी पढ़ें: यामी गौतम-आदित्य से लेकर अनुष्का-विराट तक, इन कपल्स ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस की अपनी वेडिंग न्यूज)

(3) सोनम कपूर और आनंद आहूजा

ये बात सच है कि, आज के समय में हर कपल अपने इनविटेशन कार्ड पर खूब ध्यान देते हुए उसे यूनिक बनाने की कोशिश करता है। लेकिन सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपनी शादी को इको-फ्रेंडली बनाते हुए पेपरलेस इनविटेशन कार्ड का रास्ता अपनाया था। सोनम और आनंद ने अपने मेहमानों को ई-इनविटेशन कार्ड भेजकर अपनी शादी को इको-फ्रेंडली बनाया था। उन दिनों सोनम कपूर की शादी का ई-इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और कपल के इस कदम पर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की थी।

(4) रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 21 जून 2018 को शिमला में शादी रचाई थी। कपल ने विराट और अनुष्का की तरह अपने सभी मेहमानों को ‘एमडीएफ’ और रिसाइकल पेपर से बने बायोडिग्रेडेबल वेडिंग इनविटेशन कार्ड और पौधा देकर आमंत्रित किया था।

(ये भी पढ़ें: रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेव की लव स्टोरी का हुआ था दुखद अंत, जानें क्या थी ब्रेकअप की वजह)

अभिनव शुक्ला ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘यह रूबी का आइडिया था। वह निमंत्रण के साथ आई थीं, जो हमारे प्यार का प्रतीक है। हमने अपने सभी लोगों के लिए एक पौधा चुना था। ये डिमांडिंग नहीं है।’

(5) दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। कपल ने 14-15 नवंबर 2018 को सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी की थी। इसके अलावा, दीपिका और रणवीर के तीन वेडिंग रिसेप्शन पार्टी एक बैंगलोर में और दो मुंबई में आयोजन किए गए थे। कपल का पहला वेडिंग रिसेप्शन रणवीर के माता-पिता, जगजीत सिंह भवनानी और अंजू भवनानी द्वारा ऑर्गनाइज किया गया था, जो प्लास्टिक फ्री जोन में हुआ था। इस पूरी पार्टी में बायोडिग्रेडेबल टेबलवेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया था। कपल और उनके परिवार ने अपने इस कदम से प्रकृति के प्रति अपनी गंभीरता को दिखाया था।

दीपिका और रणवीर सिंह के बेंगलुरू के रिसेप्शन का इंतजाम ‘CHUK’ कंपनी ने किया था। इसके वाइस चेयरमैन और स्ट्रैटेजी हेड, वेद कृष्णा ने ‘NDTV’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘हम दीपवीर के रिसेप्शन सेरेमनी से जुड़कर खुश हैं। शादियों और इवेंट्स में प्लास्टिक और स्टायरोफोम टेबलवेयर का इस्तेमाल करते समय लोगों को यह एहसास नहीं होता है कि, गर्म खाना इन प्रोडक्ट से निकलने वाले कार्सिनोजेन्स के साथ मिल जाता है, जो शरीर के लिए कैंसर बन जाता है। दीपिका और रणवीर सिंह जैसी हस्तियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक टेबलवेयर डिस्पोजल के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान के प्रति गंभीरता दिखाई थी। जिस वजह से ये स्टार्स आज युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं।’

(6) दीया मिर्जा और वैभव रेखी

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की सद्भावना राजदूत, दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से 15 फरवरी 2021 को दूसरी शादी रचाई थी। कपल की शादी एक्ट्रेस के घर के गार्डन में संपन्न हुई थी, जहां एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के 19 साल बिताए थे। खास बात ये है कि, एक्ट्रेस की शादी की पूरी सजावट इको फ्रेंडली तरीके से हुई थी। यानी की दीया मिर्जा की शादी में सजावट टिकाऊ होने के साथ-साथ प्लास्टिक फ्री भी थी, जिस वजह से कपल की शादी की चर्चा लंबे समय तक फैंस के बीच हुई थी।

(ये भी पढ़ें: साहिल सांघा को दीया मिर्जा से पहली नजर में हुआ था प्यार, जानिए 11 साल बाद कैसे अलग हुईं उनकी राहें)

दीया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी इको फ्रेंडली शादी के बारे में कहा था, ‘वह गार्डन जहां मैंने अपने जीवन के 19 सालों की हर सुबह बिताई है, ये मेरे लिए एक जादुई जगह थी और हमारी सिंपल और सोलफुल शादी के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट थी। प्लास्टिक या किसी भी कचरे के बिना पूरी तरह से स्थायी समारोह आयोजित करने में सक्षम होने पर हमें बहुत गर्व है। हमने अपनी शादी के लिए न्यूनतम चीजों का इस्तेमाल किया, जोकि पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल और प्राकृतिक थी।’

तो ये हैं, वो स्टार कपल्स, जो प्रकृति को भी अपनी जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं और अपने काम के जरिए लोगों को इंस्पायर करते हैं। तो आपको इनमें से कौन-सी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

भारतीय मूल के अरबपति Ankur Jain ने पूर्व WWE रेसलर से की शादी, Rahul Mishra के गाउन में दिखीं Erica

Taapsee Pannu ने अपने वेडिंग लुक्स को किया डिकोड, 'सलवार-कमीज' पहनने की वजह का किया खुलासा

जब Manisha Koirala को नशे की हालत में किया गया था कैप्चर, अनहैप्पी मैरिड लाइफ का दिया था हिंट

Anant-Radhika के प्री-वेडिंग बैश के लिए Arijit-Rihanna समेत इन सिंगर्स ने ली थी करोड़ों रुपए फीस

Saif Ali Khan-Kareena का 1685 करोड़ का साम्राज्य: जानें पटौदी पैलेस से लग्जरी कारों तक के बारे में

Shloka Mehta की मां Mona Mehta ने एक फंक्शन में पहना था बेटी का एमराल्ड-स्टडेड डायमंड नेकलेस

Varalaxmi Sarathkumar ने मंगेतर की ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि..'

अंबानी फैमिली Anant Ambani-Radhika के लिए क्रूज शिप पर होस्ट करेगी दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी? 

Priyanka Chopra ने Malti के जन्म के बाद कम नींद लेने का किया खुलासा, लाइफ के 'बुरे दौर' को किया याद

Aamir Khan ने बताया उनकी पूर्व पत्नी Reena ने लेबर पेन के समय उन्हें मारा था 'थप्पड़', बताया किस्सा

Krushna Abhishek ने बताया Arti को देखकर भावुक हो गए थे Govinda, 'मामी' Sunita की डांट पर भी की बात

Priyanka Chopra ने Nick के साथ कल्चरल डिफरेंस पर की बात, बताया किस चीज को सीखने में हुई थी मुश्किल

मिलिए भारत की सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर से, जिसने शेफ बनने के लिए छोड़ दी थी टीचिंग, जानें नेट वर्थ

'Bigg Boss 13' फेम Mahira Sharma ने खरीदी जेट-ब्लैक कलर की ब्रांड न्यू स्वैंकी कार, जानें कीमत

अंबानी फैमिली ने Anant-Radhika के लिए 'स्टोक पार्क' में रखी प्राइवेट पार्टी, ये सेलेब्स हुए शामिल

न्यू ब्राइड Arti Singh ने फ्लॉन्ट किया 'सिंदूर-मंगलसूत्र', Shehnaaz Gill संग की वीडियो कॉल

Alia Bhatt बेटी Raha को लेकर गईं 'बुआ' Kareena Kapoor Khan के घर, रेनबो ड्रेस में क्यूट दिखीं लाडली

Shruti Haasan का BF Santanu Hazarika से हुआ ब्रेकअप, एक महीने से रह रहे हैं अलग?

Arti Singh ने 'फेरे' के लिए पहनी सॉफ्ट पिंक साड़ी, 'मंगलसूत्र व सिंदूर' रस्म के दौरान हुईं भावुक

Arti Singh ने अपनी विदाई में खुद ड्राइव की गाड़ी, भाई Krushna Abhishek भी हुए हैरान