Priyanka Chopra ने Nick के साथ कल्चरल डिफरेंस पर की बात, बताया किस चीज को सीखने में हुई थी मुश्किल

हाल ही में, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति व अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ कल्चरल डिफरेंस के बारे में बात की। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Priyanka Chopra ने Nick के साथ कल्चरल डिफरेंस पर की बात, बताया किस चीज को सीखने में हुई थी मुश्किल

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) पॉपुलर कपल हैं, जिन्होंने 2018 में शादी की थी। शादी के करीब 4 साल बाद उन्होंने 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का सरोगेसी के जरिए स्वागत किया था। अपने एक हालिया इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्हें और निक को अपनी शादी के बाद एक-दूसरे के सांस्कृतिक मतभेदों से निपटने के लिए सबसे बड़ी चीज़ सीखनी पड़ी।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने और निक के बीच कल्चरल डिफरेंस के बारे में की बात

'रीड द रूम' पॉडकास्ट के साथ बातचीत करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह और निक जोनस दोनों एक-दूसरे के देशों से प्यार करते थे और वे एक-दूसरे की संस्कृतियों को अपनाने के लिए उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि निक को भारत बहुत पसंद है, जबकि अमेरिका प्रियंका के लिए दूसरे घर जैसा है, क्योंकि वह वहीं पली-बढ़ी हैं।

priyanka-nick

जब Priyanka Chopra की बेटी Malti ने दोस्तों संग अपने LA होम में एंजॉय की प्ले डेट, कार चलाती आई थीं नजर, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह साझा करते हुए कि केवल सांस्कृतिक चीजें ही अलग थीं, प्रियंका ने आगे कहा, "उन्हें भारत की हर चीज़ से प्यार था और मैं अमेरिका में पली-बढ़ी हूं, यह सचमुच मेरा दूसरा घर था। इसलिए हमने एक-दूसरे की संस्कृतियों को बड़े अच्छे से अपनाया, लेकिन सांस्कृतिक चीजें काफी अलग थीं।"

प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद सीखने के लिए सबसे कठिन चीज का किया खुलासा

बातचीत में आगे बढ़ते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि सीखने के लिए सबसे कठिन बात ये थी कि आपको तब तक इंतजार करना होगा, जब तक कोई अपना वाक्य पूरा न कर ले। प्रियंका ने कहा कि भारतीय लोग ऐसे होते हैं, जो एक-दूसरे की बात खत्म होने से पहले ही अपनी बात बोल देते हैं, लेकिन निक के कल्चर के साथ ऐसा नहीं है। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे निक को लोगों की बात को काटना और एक-दूसरे के वाक्यों पर बोलना सीखना पड़ा और उन्हें (प्रियंका) इंतजार करना सीखना पड़ा। 

priyanka-nick

Priyanka Chopra ने अंबानी के होली बैश में पहना 8 करोड़ का कीमती स्टोन-स्टडेड 'Bvlgari' नेकपीस...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रियंका ने कहा, "इससे पहले कि आप अपनी बात पूरी करें, मुझे पता है कि आप क्या कहना चाहते है, इसलिए मैं आपको रोक कर अपनी बात बोलना शुरू कर देती थी। हम भारतीय सांस्कृतिक रूप से ऐसे ही हैं। हम जोर से बोलते हैं और हर कोई एक-दूसरे की बात खत्म करने से पहले ही बोल देता है। तो निक को भी दूसरों की बात पर बोलना सीखना था। वहीं, मुझे अपनी बात बोलने के लिए दूसरों के वाक्यों को पूरा होने का इंतजार करना सीखना था। मैं ऐसे थी कि 'मुझे पता है कि आप क्या कह रहे हैं, लेकिन फिर भी मैं आपकी बात के पूरा होने का इंतजार करूंगी।''

जब निक जोनस ने अपनी फेवरेट इंडियन डिश का किया खुलासा

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि निक जोनस को भारत वाकई बहुत पसंद है और वह अक्सर इसके बारे में बात करते रहते हैं। 'टुडे मैगजीन' के एक पुराने इंटरव्यू में निक से उनके पसंदीदा इंडियन फूड के बारे में पूछा गया था। इस पर निक ने बताया था कि उन्हें पनीर सबसे ज्यादा पसंद है। उसी इंटरव्यू में अमेरिकन सिंगर से पूछा गया था कि क्या उन्हें समोसा पसंद है। उसी का जवाब देते हुए निक ने साझा किया था कि उन्हें यह पसंद है, लेकिन वह पनीर ज्यादा पसंद करते हैं। निक ने यह भी कहा था कि वह ज्यादा खाना नहीं पकाते हैं, लेकिन जब भारतीय डिशेज ऑर्डर करने की बात आती है, तो वह इसमें शानदार हैं।

priyanka-nick

Priyanka Chopra की बेटी Malti ने भारत में मनाई पहली होली, कजिन Mannara Chopra भी हुईं शामिल, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, प्रियंका द्वारा अपने और निक के कल्चरल डिफरेंस के बारे में किए खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.