Chunky Panday ने Ananya-Aditya के '2024 में शादी करने' के दावे को किया लाइक, नेटिजंस ने किया रिएक्ट

अभिनेता चंकी पांडे और भावना पांडे की हालिया इंस्टा एक्टिविटी ने अनन्या पांडे व आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग के साथ-साथ शादी की अफवाहों को भी हवा दे दी है। आइए आपको बताते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jan 19, 2024 | 11:25:17 IST

अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालिया रिलीज फिल्म 'खो गए हम कहां' से उन्हें काफी तारीफ मिली। निजी जिंदगी की बात करें, तो अनन्या के बारे में लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने कभी भी रिश्ते में होने को स्वीकार या अस्वीकार नहीं किया, अफवाहें अक्सर किसी न किसी कारण से फैलती रहती हैं और अब एक दिलचस्प जानकारी ऑनलाइन सामने आई है।

चंकी पांडे ने अनन्या और आदित्य की 2024 में शादी करने वाली पोस्ट को किया लाइक

हाल ही में, डिस्कशन प्लेटफार्म 'रेडिट' के एक यूजर ने अनन्या पांडे के एक फैन पेज से एक पोस्ट का स्क्रीनग्रैब शेयर किया, जिसमें दिवा की एक तस्वीर थी और एक में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की तस्वीर एडिटेड थी। बता दें कि ये तस्वीरें फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की स्क्रीनिंग में कथित लवबर्ड्स की उपस्थिति की थीं। इसके अलावा, इस फोटो के ऊपर लिखा था कि यह जोड़ी '2024 में शादी कर रही है', लेकिन जिस बात ने सबका ध्यान खींचा, वह थे अनन्या के पिता चंकी पांडे, जिन्होंने पोस्ट को लाइक किया, इसने सभी को सरप्राइज कर दिया कि क्या रूमर्ड कपल वास्तव में जल्द ही शादी करने जा रहा है।

चंकी पांडे द्वारा आदित्य-अनन्या की जल्द शादी करने वाली पोस्ट को लाइक करने पर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं

जैसे ही स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया, नेटिजंस अपनी राय देने के लिए कमेंट बॉक्स में पहुंच गए। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ''लेकिन हाल ही में लोगों ने कहा कि भावना ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है, यह कितना भ्रमित करने वाला है।'' एक अन्य यूजर ने अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र का हवाला दिया, जिसने दावा किया कि उन्होंने आदित्य को अनन्या के माता-पिता और बहन के साथ एक प्राइवेट लंच पर देखा था।

यूजर ने लिखा, ''मुझे नहीं पता कि शादी की अफवाहें सच हैं या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि वे काफी सीरियस हैं। मेरे एक परिचित ने (जो बहुत अमीर और संपन्न है) मुंबई के 'सोहो हाउस' से अनन्या के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी और फिर एक वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें आदित्य ने अनन्या के परिवार (जैसे भावना, उनकी छोटी बहन और किसी बूढ़ी महिला जो उनकी दादी हो सकती हैं) के साथ प्राइवेट लंच किया था। यहां देखें यूजर्स की प्रतिक्रियाएं।

Ananya Panday रूमर्ड BF Aditya Roy Kapur के इन गुणों की हैं फैन, बताया क्या सीखना चाहती हैं उनसे

भावना पांडे ने आदित्य रॉय कपूर को फिर से किया फॉलो 

कुछ दिनों पहले, यह बताया गया था कि अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने अपनी बेटी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य को अनफॉलो कर दिया है, जिससे रूमर्ड कपल के ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी। खैर, ऐसा लगता है कि भावना ने अपना मन बदल लिया है, क्योंकि उन्होंने फिर से आदित्य का फॉलो करना शुरू कर दिया है।

जब चंकी पांडे ने अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया 

इससे पहले, 'बॉलीवुड बबल' के साथ एक इंटरव्यू में चंकी पांडे से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के बीच डेटिंग की अफवाहों के बारे में पूछा गया था। इस पर दिग्गज अभिनेता ने न तो अफवाहों को स्वीकार किया था और न ही खंडन किया था। उन्होंने बताया था कि चकाचौंध और ग्लैमर के प्रोफेशन में अभिनेता और अभिनेत्रियों को अक्सर दूसरों से जोड़ा जाता है, जो काफी आम है। 

जब रणबीर कपूर ने दिया था अनन्या और आदित्य के रिश्ते का ​हिंट, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का कथित रिश्ता

काफी समय हो गया है, जब से अनन्या और आदित्य एक-दूसरे के साथ रोमांटिक रूप से जुड़े हुए हैं। अफवाहों को तब हवा मिली थी, जब उनकी यूरोपियन वेकेशन की कई रोमांटिक तस्वीरें मीडिया में आई थीं। इसके अलावा, रूमर्ड कपल अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। यह नए साल की पूर्व संध्या के दौरान की बात है, जब दोनों की लंदन छुट्टियों की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए थे, जिससे उनकी डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिली।

फिलहाल, चंकी पांडे द्वारा अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की शादी के बारे में पोस्ट लाइक करने पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अलगाव की अफवाहों से KWK कंट्रोवर्सी तक: वे 4 मौके, जब Deepika और Ranveer Singh बने चर्चा का विषय

Krushna Abhishek ने कपिल शर्मा शो छोड़ने के लिए Sunil Grover को मारा ताना, कहा- 'जब तुम यहां..'

Tejasswi Prakash ने 'ब्रांड्स अफोर्ड न कर पाने' की कही बात, नेटिजंस ने कहा- 'दुबई में घर खरीदकर..'

Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद Aditya Roy ने Sara Ali Khan संग की पार्टी, डेटिंग रूमर्स को मिली हवा

Ranveer Singh ने Deepika Padukone संग तलाक की अफवाहों का किया खंडन, कहा- 'यह मेरी वेडिंग रिंग है'

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' Chandrika ने भंडारा विवाद के बाद दिखाई अपनी 75 लाख की 'Ford Mustang' कार

Dino Morea ने बताया क्या John Abraham थे उनके और ​Bipasha के ब्रेकअप की वजह? बॉन्डिंग पर भी की बात

Divyanka Tripathi संग शादी से पहले Vivek Dahiya को सता रहा था इस बात का डर​, अब किया खुलासा

Shekhar Suman लोकसभा चुनाव में बेटे Adhyayan की Ex-GF Kangana को सपोर्ट करने के लिए हैं तैयार

Madhuri Dixit के पति Shriram Nene 'डांस दीवाने' में आए नजर, कपल ने 'तुमसे मिलके' गाने पर किया डांस

Sonam Kapoor ने दिखाई बेटे Vayu के मुंडन के बाद की पहली झलक, पति आनंद ने करवाया मैचिंग कट

Karisma Kapoor ने बताया उन्हें कैसे मिला निकनेम 'Lolo', बहन के नाम 'Bebo' के पीछे की भी बताई स्टोरी

क्या Met Gala में Alia Bhatt को फोटोग्राफर्स ने गलती से समझ लिया Deepika Padukone? वीडियो हुआ वायरल

Met Gala 2024: Zendaya के बुके-हेडपीस ने नेटिजंस को दिलाई Aishwarya के 'कान्स' लुक की याद

Sonali Bendre की मां ने कहा था- 'अमीर आदमी से शादी करोगी, तो भी अनुमति नहीं दूंगी', जानें वजह

Kareena Kapoor ने 'न देखे जाने की इच्छा' के बारे में शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- 'यह परिचित..'

Sabyasachi Mukherjee की जर्नी: वेटर बनकर किया काम, डिप्रेशन से की लड़ाई और अब हैं 114 करोड़ के मालिक

जब Salman Khan से पूछा गया- 'Aishwarya Rai और Katrina में से कौन हैं ज्यादा सुंदर?', जवाब हुआ वायरल

Priyanka Chopra ने बेटी Malti की पर​वरिश पर की बात, कहा- 'मैं उसे जो चाहे करने देना चाहती हूं'

मिलिए फैशन टाइकून Mona Patel से, जिनकी मैकेनिकल ड्रेस ने 'Met Gala 2024' में खींचा सबका ध्यान