'OYO' के फाउंडर Ritesh Agarwal की नेट वर्थ है 16,462 करोड़ रुपए, जानें उनकी जर्नी के बारे में

यहां हम आपको 'ओयो रूम्स' के फाउंडर रितेश अग्रवाल की नेट वर्थ और उनकी अब तक की जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

By Pooja Shripal Last Updated: Oct 14, 2023 | 17:18:45 IST

'शार्क टैंक इंडिया' बिजनेस बेस्ड एक पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसे अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से दर्शकों ने काफी पसंद किया है। शो की सफलता को देखते हुए इसका तीसरा सीजन भी लाया गया, जिसमें 29 वर्षीय सेल्फ-मेड अरबपति 'OYO' रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) को भी शामिल किया गया। शो के तीसरे सीजन में अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता और पीयूष बंसल के साथ शामिल होने वाले रितेश 5वें शार्क हैं।

यहां हम आपको रितेश अग्रवाल की शुरुआती लाइफ से करोड़ों की संपत्ति बनाने तक की जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप निश्चित रूप से चौंक जाएंगे।

1.  'OYO Rooms' के फाउंडर रितेश अग्रवाल की शिक्षा

रितेश अग्रवाल का जन्म 1993 में कटक (ओडिशा) में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा में पूरी की और फिर उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के बाद, उन्होंने कॉलेज छोड़कर एक एंटरप्रेन्योर बनने का फैसला किया। अपने कॉलेज के दिनों के दौरान, उन्हें पीटर थिएल द्वारा शुरू की गई थिएल फ़ेलोशिप के लिए चुना गया था। उनके अनुसार, फ़ेलोशिप ने उन्हें वे चीज़ें सीखने में मदद की, जो कॉलेज ने उन्हें कभी नहीं सिखाईं। 

अपने 'एक्स' (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए अग्रवाल ने लिखा था, "लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं कॉलेज जाने और औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने से चूक गया। मेरा जवाब हमेशा 'हां' रहा है। कॉलेज का अनुभव बेजोड़ है- यह आपको 'वास्तविक दुनिया' के लिए तैयार करता है, लेकिन मेरे लिए 'थिएल फ़ेलोशिप' वह बड़ा साहसिक कार्य था। जो सीख, अनुभव और जिन लोगों से मैं यहां मिला, वे सभी किसी न किसी तरह से 'OYO' की उत्पत्ति का कारण बने।"

2. रितेश अग्रवाल की शुरुआती लाइफ

रितेश अग्रवाल ने स्कूल जाने के बाद 13 साल की उम्र में सिम कार्ड बेचकर अपनी एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी शुरू की। बाद में, वह आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 'सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल' में 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए दिल्ली चले गए।

3. कैसे हुई 'OYO' की स्थापना

युवा एंटरप्रेन्योर ने अपने कॉलेज के दिनों में एक छोटी हॉस्पिटैलिटी चेन 'Oravel Stays' की स्थापना की थी, जो 'AirBnB' के जैसी सेवाएं प्रदान करती थी। 2013 में 'थिएल फ़ेलोशिप' हासिल करने के बाद, अग्रवाल ने औपचारिक रूप से 'OYO' रूम्स लॉन्च किया। आज, यह 80 देशों के 800 से अधिक शहरों में कमरें उपलब्ध कराने वाली एक वैश्विक हॉस्पिटैलिटी चेन के रूप में उभरी है।

'OYO' के फाउंडर Ritesh Agarwal के रिसेप्शन की फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें

4. 'OYO' के फाउंडर रितेश अग्रवाल की नेट वर्थ

2012 में स्थापित 'ओयो रूम्स', जिसे 'ओयो होटल्स एंड होम्स' के नाम से भी जाना जाता है, उसने बहुत कम समय में खूब तरक्की की है। 'द इकोनॉमिक टाइम्स' के अनुसार, 2021 में कंपनी की कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 8,324 करोड़ रुपए से अधिक था। 'मिंट' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अग्रवाल का अनुमान है कि FY23 (फाइनेंशियल ईयर) के लिए रेवेन्यू 5,700 करोड़ रुपए से अधिक होगा, जो FY22 से लगभग 19% अधिक है। इस साल उन्होंने 4,780 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था। ऐसे में 'डीएनए' के मुताबिक, रितेश की कुल संपत्ति लगभग 16,462 करोड़ रुपए है।

5. 'शार्क टैंक इंडिया' में क्यों शामिल हुए रितेश अग्रवाल?

'शार्क टैंक इंडिया 3' में शामिल होने वाले रितेश सबसे कम उम्र के शार्क हैं। इस शो से जुड़ने पर उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की थी। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए लिखा था, "जब मैंने अपनी एंटरप्रेन्योरशिप शुरू की थी, तो संसाधन मिलना मुश्किल था। हालांकि, इकोसिस्टम (गुरुओं, वीसी) की उदारता और दयालुता, जिन्होंने मुझे इसमें शामिल किया, उन्होंने जर्नी को थोड़ा आसान और अधिक संतुष्टिदायक बना दिया। इसे रिपीट करने में सक्षम होना मेरा एक लंबे समय से लक्ष्य रहा है। जब भी अवसर सामने आया, इससे जुड़कर मुझे बेहद खुशी हुई।''

उन्होंने आगे कहा था, "शार्क टैंक इंडिया ने उद्यमिता को एक घरेलू चर्चा बना दिया है और मैं सीजन 3 का एक छोटा सा हिस्सा बनने व भारत के हर कोने से उभरने वाले अधिक एंटरप्रेन्योर्स का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं।"

Ritesh Agarwal बनने वाले हैं डैडी, पत्नी Geetansha बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, रितेश अग्रवाल की नेट वर्थ पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Jayanthi Kannappan ने Prakash Raj के पूर्व पत्नी Lalitha Kumari संग तलाक और उनकी दूसरी पर की बात

Cannes 2024 के बीच Aishwarya Rai के मॉडलिंग के दिनों का पुराना वीडियो आया सामने, दिखीं सुपर गॉर्जियस

Aishwarya Rai ने बेटी Aaradhya Bachchan संग बिताया क्वालिटी टाइम, 'कान्स 2024' से फोटोज आईं सामने

Sanjeeda Shaikh ने पहली बार अपनी बेटी Ayra को देखने के पल को किया याद, कहा- 'छोटी संजीदा आ गई'

Sara Ali Khan इसी साल करेंगी शादी? एक बिजनेसमैन से हो चुकी है सगाई: रेडिट यूजर ने किया दावा

Kiara Advani ने 'कान्स 2024' में किया डेब्यू, फर्स्ट अपीयरेंस के लिए पहना व्हाइट साटन गाउन

Aishwarya Rai Bachchan ने 'कान्स 2024' में दूसरे दिन पहना यूनिक पीकॉक स्टाइल गाउन, दिखीं खूबसूरत

Sanjeeda Shaikh ने Aamir Ali को तलाक देने के अपने फैसले पर जताया गर्व, ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया

क्या Katrina ने पति Vicky के बर्थडे पोस्ट से दिया अपनी प्रेग्नेंसी का हिंट? फैन ने नोटिस किया कैप्शन

Karan Veer Mehra की पूर्व पत्नी Nidhi Seth ने अपनी शादी को बताया 'लाइफ की सबसे बड़ी गलती', बताई वजह

Urvashi Rautela ने 'Cannes 2024' के दूसरे दिन पहना रेड ड्रामेटिक गाउन, डीप-नेकलाइन के लिए हुईं ट्रोल

Cannes 2024: Aishwarya Rai अपने पफी-स्लीव्स गाउन के लिए हुईं ट्रोल, हेयरस्टाइल से इम्प्रेस हुए फैंस 

जब Ranbir Kapoor ने पैरेंट्स Rishi-Neetu की लड़ाई पर की बात, कहा था- 'मैं उन्हें चीजों को तोड़ते..'

Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali के तलाक के पीछे का सच, शादी के 8 साल बाद हो गए थे अलग

Shoaib Malik और Sana Javed न्यूयॉर्क में एंजॉय कर रहे हनीमून, बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते आए नजर

Sharmila Tagore ने स्वीकारी बेटे Saif के लिए 'अनुपस्थित मां' होने की बात, कहा- 'मैंने गलतियां कीं'

Poonam Pandey ने किया खुलासा, BF ने लीक किया था उनका बाथरूम वीडियो, कहा- 'मैं कभी नहीं भूल सकती..' 

SLB द्वारा धक्का दिए जाने के बाद Richa Chadha ने Sharmin की ट्रोलिंग को बताया 'दर्शकों का अधिकार'

Aly Goni ने भाई Arslan की GF Sussanne के बारे में की बात, कहा- 'वह मेरे घर में खुशियां लाई हैं'

Aaradhya 'कान्स 2024' में मां Aishwarya का फ्रैक्चर हैंड पकड़े आईं नजर, क्यूट जेस्चर ने जीता दिल