'OYO' के फाउंडर Ritesh Agarwal ने गीतांशा सूद संग रचाई शादी, रिसेप्शन में शामिल हुए कई दिग्गज

'OYO Rooms' के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च 2023 को गीतांशा सूद संग शादी रचाई। हाल ही में, उनके रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

'OYO' के फाउंडर Ritesh Agarwal ने गीतांशा सूद संग रचाई शादी, रिसेप्शन में शामिल हुए कई दिग्गज

'OYO Rooms' के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने 7 मार्च 2023 को गीतांशा सूद (Geetansha Sood) के साथ शादी रचाई। शादी के बाद कपल ने नई दिल्ली के शानदार 'ताज पैलेस' में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें हर इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

ritesh agarwal

रितेश अग्रवाल और गीतांशा का वेडिंग रिसेप्शन

हाल ही में, शादी के बंधन में बंधे रितेश अग्रवाल और गीतांशा के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सामने आई तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल लुक में काफी प्यारा लग रहा है। इस दौरान रितेश जहां ब्लैक कलर के कोट-पैंट में नजर आ रहे हैं, वहीं गीतांशा ने रिसेप्शन के लिए एक लाल रंग की हैवी साड़ी पिक की थी, जिस पर गोल्डन कलर का खूबसूरत वर्क किया गया था। अपने लुक को उन्होंने गोल्डन नेकपीस और मैचिंग झुमकों के साथ कंप्लीट किया था। हाथों में लाल चूड़ी और कंगन, बंधे बाल, मांग में सिंदूर और मिनिमल मेकअप में गीतांशा काफी खूबसूरत लग रही थीं और अपनी न्यूली वेड्स ब्राइडल ग्लो फ्लॉन्ट कर रही थीं। 

ritesh-geetansha

रितेश व गीतांशा के रिसेप्शन में शामिल हुए सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी

रितेश और गीतांशा के रिसेप्शन में शामिल होने वाले लोगों में सबसे बड़ा नाम जापानी बैंक 'सॉफ्टबैंक ग्रुप' के सीईओ मासायोशी सोन थे। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में से एक में न्यूली मैरिड कपल रितेश और गीतांशा को 65 वर्षीय इन्वेस्टर सोन के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

ritesh-geetansha

ritesh-geetansha

30 वर्षीय रितेश के वेडिंग रिसेप्शन में राजनीति के क्षेत्र से भी कई लोग शामिल हुए थे, जिनमें एक नाम केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का भी है। पटेल ने कपल को बधाई देते हुए ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अन्य वीआईपी के भी शामिल होने की उम्मीद थी।

prahlad

रितेश अग्रवाल की एंटरप्रेन्योरशिप

रितेश के करियर की बात करें, तो उनकी एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी तब शुरू हुई, जब वह सिर्फ 17 साल के थे। भारत के ओडिशा के एक छोटे से शहर में जन्मे और पले-बढ़े रितेश को बचपन से ही तकनीक और प्रोग्रामिंग का शौक था। अपने स्टार्टअप को शुरू करने के अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था और एक ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर काम करना शुरू किया, जो अंततः 'ओयो रूम्स' बन गया।

ritesh

रितेश अग्रवाल की उपलब्धियां

अग्रवाल को कई पुरस्कारों और सम्मानों के साथ व्यापार जगत में उनके योगदान के लिए पहचाना गया है। 2018 में उन्हें 'फोर्ब्स' की अंडर 30 लिस्ट में उपभोक्ता प्रौद्योगिकी श्रेणी में नामित किया गया था और उन्हें 'इकोनॉमिक टाइम्स एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' में भी नॉमिनेट किया गया था। अपनी उद्यमशीलता की गतिविधियों के अलावा, अग्रवाल एक परोपकारी व्यक्ति भी हैं, जो सामाजिक कार्यों में शामिल होते हैं।

ritesh agarwal

रितेश और गीतांशा के रिसेप्शन में शामिल होने वाले अन्य गेस्ट

रितेश के रिसेप्शन में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म 'पेटीएम' के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा भी शामिल हुए थे, जिन्होंने मासायोशी सोन के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की। उनके द्वारा पोस्ट की गई एक और तस्वीर में रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के जज और 'लेंसकार्ट' के सीईओ पीयूष बंसल सहित कई स्टार्टअप संस्थापक थे। इनके अलावा, चेतन भगत और फेमस न्यूज एंकर रजत शर्मा भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बने।

फिलहाल, हम भी रितेश और गीतांशा को शादी की बधाई देते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.