Vamika से Arjun तक: अमीर इंडियन क्रिकेटर्स के बच्चे, जो विरासत में मिली विशाल संपत्ति के हैं वारिस

यहां हम आपको कुछ फेमस भारतीय क्रिकेटर्स के पॉपुलर बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पिता की विशाल संपत्ति के उत्तराधिकारी बनने के लिए तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Sep 30, 2023 | 18:29:16 IST

क्रिकेट भारत का सबसे पसंदीदा खेल है, यही कारण है कि पूरे देश में क्रिकेटर्स की न केवल तारीफ की जाती है, बल्कि उनकी पूजा भी की जाती है। दो 'आईसीसी क्रिकेट विश्व कप' जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के अलावा, भारत ने दशकों से कई मशहूर क्रिकेटर पैदा किए हैं।

सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, कपिल देव और अनिल कुंबले से लेकर राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, युवराज सिंह और विराट कोहली तक यह लिस्ट काफी लंबी है। हर कोई जानता है कि क्रिकेटर देश के पसंदीदा खेल का हिस्सा बनकर अच्छी खासी रकम कमाते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि क्रिकेटर्स की आय का प्राथमिक स्रोत उनकी मैच फीस है। इसके अलावा, कई क्रिकेटर्स ब्रांड डील, इवेंट, विज्ञापन और बहुत कुछ के माध्यम से मोटी रकम कमाते हैं। यहां हम भारत के कुछ अमीर क्रिकेटर्स के बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने पिता की विशाल संपत्ति विरासत में मिलेगी। तो, बिना किसी देरी के आइए सीधे इस पर आते हैं।

1. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर

दुनिया भर में अरबों लोग आज भी सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' मानते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर से खुशी-खुशी शादी की है और उनके दो बच्चे सारा तेंदुलकर व अर्जुन तेंदुलकर हैं। सचिन की कुल संपत्ति के बारे में बात करें, तो कई रिपोर्टों के अनुसार, उनकी अनुमानित संपत्ति 1250 करोड़ रुपए है। सारा और अर्जुन सचिन की संपत्ति के वारिस हैं। 

2. सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली आज भी अपने बयानों और कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पूर्व बल्लेबाज अपनी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना गांगुली के साथ अपने रिटायरमेंट का आनंद ले रहे हैं। अगर हम सना को विरासत में मिलने वाली भारी संपत्ति के बारे में बात करें, तो कई रिपोर्ट के अनुसार, सौरव की कुल संपत्ति करीब 634 करोड़ रुपए है।

भारतीय क्रिकेटर्स की महंगी कारें: विराट की 'बेंटले स्पर' से हार्दिक की 'लेंबोर्गिनी' तक, देखें लिस्ट

3. राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ और अन्वय द्रविड़

'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ विश्व क्रिकेट के उन चंद क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिनसे शायद ही कोई नफरत करता हो। पूर्व बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सम्मानित क्रिकेटर्स में से एक हैं। राहुल के निजी जीवन के बारे में बात करें, तो उन्होंने अपनी पत्नी विजेता द्रविड़ से खुशी-खुशी शादी की है और उनके दो बेटे समित द्रविड़ व अन्वय द्रविड़ हैं। कथित तौर पर राहुल द्रविड़ की कुल संपत्ति 320 करोड़ रुपए है।

4. वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर और वेदांत

यह अक्सर कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास वीरेंद्र सहवाग जैसा आक्रामक, निडर और तकनीकी रूप से प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज कभी नहीं होगा। अपने चरम पर वह वास्तव में खेल के इतिहास के कुछ दिग्गज गेंदबाजों के लिए भी एक खतरा थे। सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के दो बच्चे आर्यवीर व वेदांत हैं। अगर मीडिया सूत्रों पर भरोसा किया जाए, तो वीरेंद्र की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए है।

5. गौतम गंभीर की बेटियां अजीन गंभीर और अनाइजा गंभीर

गौतम गंभीर को आज भी विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक के रूप में याद किया जाता है। चाहे हम उनकी आक्रामकता के बारे में बात करें या तनावपूर्ण परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की क्षमता के बारे में, गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने वाले महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे और रहेंगे। उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो उन्होंने नताशा जैन से शादी की है और उनकी दो बेटियां अज़ीन गंभीर व अनाइज़ा गंभीर हैं। कई रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर की कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपए है।

6. सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया रैना और बेटा रियो रैना

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए मशहूर सुरेश रैना हमेशा से पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सबसे विनम्र क्रिकेट दिग्गजों में से एक हैं और उन कुछ क्रिकेटरों में से भी हैं, जो कभी किसी विवाद में नहीं फंसे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी और अपने बच्चों ग्रेसिया रैना व रियो रैना के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश रैना की कुल संपत्ति अनुमानित रूप से 200 करोड़ रुपए है।

MS Dhoni के रांची फार्महाउस से Virat Kohli के बंगले तक, जानें क्रिकेटर्स के महंगे घरों के बारे में

7. हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य पांड्या

दमदार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। बल्लेबाज की शादी नताशा स्टेनकोविक से हुई है और उनका एक बेटा अगस्त्य पांड्या हैं। क्रिकेटर की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपए है।

8. रोहित शर्मा की बेटी समायरा

मशहूर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं। अपने करियर में अब तक उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उससे वह भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो रोहित ने रितिका सजदेह से शादी की है और उनकी एक बेटी समायरा शर्मा हैं। रोहित की अनुमानित कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपए है।

9. विराट कोहली की बेटी वामिका शर्मा

विश्व क्रिकेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। कई रिपोर्टों के अनुसार, विराट की कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपए है। वह इस समय सक्रिय भारतीय क्रिकेटर हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वह अनुष्का शर्मा के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का आनंद ले रहे हैं। वह एक बच्ची वामिका शर्मा कोहली के प्यारे पिता भी हैं, जो उनके दिल की राजकुमारी हैं।

10. महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी

जब हम क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हों, तो महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र न करना असंभव है, क्योंकि वह भारत के इतिहास के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों में से एक हैं। चाहे हम उनके सफर के बारे में बात करें या 'आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011' फाइनल में उनके मैच जिताऊ सिक्सर के बारे में, एमएस धोनी का शानदार करियर हर क्रिकेटर का सपना है। पूर्व क्रिकेटर अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी और अपनी बेटी जीवा सिंह धोनी के साथ सुर्खियों से दूर एक साधारण जीवन जीते हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, धोनी की अनुमानित कुल संपत्ति 1040 करोड़ रुपए है।

12 दिग्गज क्रिकेटर्स की खूबसूरत बेटियां: सोहा से लेकर सारा तक, जानें क्या करती हैं स्टार डॉटर्स

फिलहाल, इन बच्चों के बारे में आपका क्या कहना है, जो भविष्य में उत्तराधिकारी और उत्तराधिकारिणी बनने की ओर अग्रसर हैं? हमें कमेंट कमेंट करके जरूर बताएं।

Abhishek Bachchan को फ्लाइट में Aishwarya के पास बैठने से लगता था डर, कहा था- 'मैं दुआ करता..'

Ratna Pathak से Naseeruddin के परिवार ने कभी नहीं की 'धर्म परिवर्तन' की बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कौन हैं Sai Pallavi? 'रामायण' में Ranbir Kapoor के अपोजिट निभाएंगी सीता का रोल, जानें उनके बारे में

Imran Khan ने बेटी की कस्टडी बांटने व को-पैरेंटिंग करने पर कहा- 'मैं नैनी के बिना सारे काम करता हूं'

Sharmin Segal ने बताया एक्टिंग में रखती हैं 1 प्रतिशत ओरिजनैलिटी, नेटिजन ने कहा- 'बाकी को ले डूबी'

Sanjeeda Shaikh ने अपने तलाक की लड़ाई पर की बात, बताया उन्हें अपनी मां-बेटी से मिलती है ताकत

Amrita Singh सिख परिवार में हुई थीं बड़ी, Saif Ali Khan संग लव मैरिज के लिए अपना लिया था इस्लाम

जब Dev Anand को इस एक्ट्रेस से प्यार करने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा किस्सा

Chandan Prabhakar ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने की खबरों पर कहा- 'नए शो चलने की गारंटी..'

Priyanka Chopra ने अपने 'एंजेल्स' Malti और Nick Jonas संग बिताए हैप्पी मोमेंट की फोटो की शेयर

Janhvi Kapoor ने पैपराजी को गलत एंगल से तस्वीरें क्लिक न करने की दी नसीहत, कहा- 'आप ना गलत...'

Aaliyah Kashyap ने डिजाइनर Anita Dongre संग अपने वेडिंग आउटफिट ट्रायल सेशन की दिखाई झलक

Orry प्रति फोटो लेते हैं 20 लाख रुपए, उनकी अपीयरेंस की फीस आपको कर देगी हैरान, खुद किया खुलासा

Abdu Rozik की सगाई: दुल्हन ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग, सिंगर ने अपनी लव स्टोरी का किया खुलासा

Ekta Kapoor जल्द ही सरोगेसी के जरिए दूसरी बार बनेंगी मां! उनका बेटा चाहता है एक भाई या बहन: रिपोर्ट

Surbhi Chandna ने अपने 'चूड़ा वधना' रस्म की झलकियां कीं शेयर, इमोशनल दिखीं एक्ट्रेस

Mithun Chakraborty ने Salman Khan की शादी के बारे में की भविष्यवाणी, कहा- 'गारंटी देता हूं वो..'

Rajkummar Rao की नेट वर्थ: जानें उनके Shah Rukh इंस्पायर्ड घर से कार-बाइक्स और फीस तक के बारे में

Sonakshi Sinha से 'सेट पर अपने रवैये' के लिए रोस्ट हुईं Sharmin Segal, बोलीं- 'औकात गिराती हो..'

Sonakshi Sinha ने किसिंग-इंटीमेट सीन न करने पर रखी अपनी बात, कहा- 'मैं ऐसा करने में सहज नहीं हूं..'