नीता अंबानी-श्लोका मेहता से राधिका मर्चेंट तक: जानें मुकेश अंबानी की फैमिली ​है कितनी पढ़ी-लिखी

यहां हम आपको अंबानी फैमिली के सभी सदस्यों की शैक्षिक योग्यता के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में शायद अभी तक आपको जानकारी नहीं होगी।

By Shivakant Shukla Last Updated: Mar 17, 2023 | 12:54:53 IST

Mukesh Ambani Family Educational Qualifications: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की फैमिली (Ambani Family) के सभी मेंबर्स भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन अपने जमीन से जुड़े होने के स्वाभाव व नेक काम और यूनिक फैशन सेंस से वह आए दिन सुर्खियों में जरूर रहते हैं। यही वजह है कि अंबानी परिवार के सभी सदस्य की काफी फैन फॉलोइंग भी है, जो इनके बारे में हर छोटी से छोटी चीज के बारे में जानने ​के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसे में यहां हम आपको अंबानी परिवार के सभी सदस्यों की शैक्षिक योग्यता के बारे में बता रहे हैं।

1. धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी की शिक्षा (Dhirubhai Ambani And Kokilaben Education)

दिवंगत बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी अपने परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से केवल हाईस्‍कूल तक की ही पढ़ाई पूरी कर सके थे। वहीं, उनकी पत्नी कोकिलाबेन ने भी सिर्फ 10 तक ही पढाई की हुई है। 

2. मुकेश अंबानी की शिक्षा (Mukesh Ambani Education)

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बात करें, तो उन्होंने 'बॉम्बे विश्वविद्यालय' (अब मुंबई विश्वविद्यालय) से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी की है। उन्होंने 'स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी' से 'एमबीए' भी किया है।मुकेश अंबानी की 5 सबसे महंगी संपत्तियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

2. नीता अंबानी की शिक्षा (Nita Ambani Education)

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई के 'नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स' से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री पूरी की है। नीता अंबानी के महंगे शौक: 90 करोड़ की कार से लाखों की साड़ी-लिपिस्टिक-जूतों तक, इन सब चीजों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

3. ईशा अंबानी की शिक्षा (Isha Ambani Education)

ईशा अंबानी ने 'येल यूनिवर्सिटी यूएस' से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया है। बाद में वह 'एमबीए' के लिए कैलिफोर्निया की 'स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी' गई थीं। ईशा अंबानी ने 'मैकिन्से एंड कंपनी' में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में भी काम किया है।

4. आकाश अंबानी की शिक्षा (Akash Ambani Education)

आकाश अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' मुंबई से की है। साल 2013 में वह अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका की 'ब्राउन यूनिवर्सिटी' गए थे। वह अब 'रिलायंस जियो' के अध्यक्ष हैं।

5. अनंत अंबानी की शिक्षा (Anant Ambani Education)

अनंत अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' से पूरी की है। अनंत अंबानी ने ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका के रोड आइलैंड में 'ब्राउन यूनिवर्सिटी' से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

6. श्लोका मेहता की शिक्षा (Shloka Mehta Education)

अंबानी फैमिली की बड़ी बहू व आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने अपनी स्कूली शिक्षा 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' से पूरी की है। श्लोका मेहता ने न्यू जर्सी में 'प्रिंसटन विश्वविद्यालय' से Anthropology (मानवशास्त्र) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस' से लॉ की डिग्री भी हासिल की है।

7. राधिका मर्चेंट की शिक्षा (Radhika Merchant Education)

मुकेश अंबानी की होने वाली बहू व अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट ने मुंबई के 'द कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल' में पढ़ाई की है। राधिका ने 'बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल' से अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा भी किया है।

8. आनंद पीरामल की शिक्षा (Anand Piramal Education)

ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के 'कैथेड्रल व जॉन कॉनन स्कूल' में की है। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए 'पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय' में अध्ययन किया है।

9. अनिल अंबानी की शिक्षा (Anil Ambani Education)

अनिल अंबानी ने 'मुंबई विश्वविद्यालय' से विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और 'पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय' के 'व्हार्टन स्कूल' से 'एमबीए' की डिग्री हासिल की है।

10. टीना अंबानी की शिक्षा (Tina Ambani Education)

पूर्व एक्ट्रेस व बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना ने मुंबई के 'जय हिन्द कॉलेज' से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को जॉइन कर लिया था, जहां उन्होंने कई यादगार फिल्में कीं। हालांकि, अब वह अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं।

11. अनमोल अंबानी की शिक्षा (Anmol Ambani Education)

अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने 'धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल' से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद अनमोल ब्रिटेन के 'सेवेन ओक्स स्कूल' में आगे की पढ़ाई के लिए गए। अनमोल ने 'वारविक बिजनेस स्कूल' से एमबीए की डिग्री ली है।

12. अंशुल अंबानी की शिक्षा (Anshul Ambani Education)

वहीं, उनके छोटे भाई जय अंशुल अंबानी ने एक अमेरिकी स्कूल से 'इंटरनेशनल बैचलरेट प्रोग्राम' पूरा किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी' के 'स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री भी हासिल की है।

13. अनमोल अंबानी की पत्नी कृशा शाह की शिक्षा (Khrisha Shah Education)

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी की पत्नी कृशा ने 'कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय' से पॉलिटिकल इकोनॉमी के साथ ग्रेजुएशन किया है। बाद में उन्होंने 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' में पढ़ाई की।

14. पृथ्वी अंबानी की पढ़ाई (Prithvi Ambani Education)

मुकेश अंबानी के पोते व आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी अंबानी 2 साल के हो चुके हैं। उनका एडमिशन मुंबई के 'सनफ्लावर नर्सरी स्कूल' में करवाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये वही स्कूल है, जहां से आकाश और श्लोका अंबानी ने भी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी।

फिलहाल, यहां हमने आपको अंबानी फैमिली के सभी सदस्यों की शिक्षा के बारे में जानकारी दी है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

'Heyy Babyy' की 'एंजल' जिसके लिए Fardeen Khan ने छोड़ दी थी स्मोकिंग, 17 साल बाद अब दिखती हैं ऐसी

Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को बताया 'दामाद', कहा- 'वह उनसे अनुष्का संग डेटिंग टाइम से हैं परिचित'

Kapil Sharma से Sunil Grover तक, जानें 'The Great Indian Kapil Show' की पूरी कास्ट की फीस

Mouni Roy ने अपने पहले शो की शूटिंग के दौरान सिर्फ 3 घंटे सोने को किया याद, बताई अपनी पहली सैलरी

जब Naga Chaitanya ने स्वीकारी थी रिलेशनशिप में 'टू-टाइमिंग' की बात, कहा था- 'हर चीज का अनुभव होना..'

Amarjot के बेटे के जन्म के बाद Chamkila को पहली पत्नी से हुआ था एक और बच्चा, Imtiaz ने किया खुलासा

Harman Baweja और उनकी न्यूट्रिशनिस्ट पत्नी Sasha Ramchandani ने दूसरे बच्चे का किया स्वागत: रिपोर्ट

जब Rishi Kapoor ने अपने ट्वीट में Alia Bhatt के IQ पर किया था कटाक्ष, Sonakshi को किया था फैट-शेम

जब Rishi Kapoor ने Ranbir के एक टाइम पर 4 लड़कियों को डेट करने का किया खुलासा, बाद में दी थी सफाई

Shekhar Suman बेटे Aayush के निधन के बारे में बात करते वक्त हुए भावुक, कहा- 'मैं रात भर उसकी बॉडी..'

Adil Khan Durrani से तलाक के बाद Rakhi Sawant का पूर्व पति Ritesh संग हुआ पैचअप? एक साथ आए नजर

Ranbir Kapoor बेटी Raha को गोद में लिए आए नजर, फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में बेहद क्यूट दिखीं लाडली

Mannara Chopra ने Parineeti संग अनबन की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया, Priyanka को बताया अपनी 'प्रेरणा'

Mahira Khan आइस-ब्लू गाउन में आईं नजर, Aishwarya Rai के 'कान्स' लुक से मैच करता दिखा आउटफिट

Met Gala 2024: एक टिकट की कीमत है 60 लाख रुपए, पूरी टेबल की प्राइस आपको कर देगी हैरान

Erika Hammond की ब्राइडल ज्वेलरी डिजाइन में लगे थे 2 महीने, रिंग्स से ब्रेसलेट तक सब कुछ था स्पेशल

Ranbir Kapoor ने अपने घर के ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में की बात, कहा- 'जब राहा पैदा हुई थी तो..'

Abhishek Bachchan ने 'गलती' के बारे में लिखा क्रिप्टिक नोट, 17वीं एनिवर्सरी के 8 दिन बाद किया पोस्ट

Shruti Haasan संग ब्रेकअप रूमर्स पर Santanu Hazarika ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'आई एम सॉरी..'

Alia Bhatt की बेटी Raha अपनी नानी के घर पर हुईं स्पॉट, मासी Shaheen को प्यार से पकड़े आईं नजर