Savitri Jindal हैं भारत की सबसे अमीर महिला, जानें उनके 9 बच्चों, पति, बिजनेस और नेट वर्थ के बारे में

यहां हम आपको भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 24 बिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं।

By Pooja Shripal Last Updated: Dec 20, 2023 | 14:15:57 IST

भारत की सबसे अमीर महिला और 'ओपी जिंदल ग्रुप' की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) भारत की चौथी सबसे धनी व्यक्ति हैं। 'फोर्ब्स' की 2023 की भारत के सबसे अमीर लोगों की नई लिस्ट के अनुसार, जिंदल की वर्तमान कुल संपत्ति 24 बिलियन डॉलर (199,656 करोड़ रुपए) है। लिस्ट के मुताबिक, उन्होंने इस साल 7.6 अरब डॉलर के साथ दूसरी सबसे बड़ी संपत्ति हासिल की है।

कथित तौर पर, उनके बेटे सज्जन जिंदल द्वारा बंदरगाह यूनिट 'जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर' के सितंबर आईपीओ के कारण उनकी नेट वर्थ 46% बढ़ गई। वह टॉप 10 में शामिल एकमात्र महिला अरबपति और एक्टिव राजनीतिज्ञ भी हैं। खैर यहां हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे।

मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल से

सावित्री का जन्‍म 1950 में असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। जब वह 20 साल की थीं, तब उनकी शादी हरियाणा के ओमप्रकाश जिंदल से हुई थी। साल 1970 में शादी के बंधन में बंधे ओम प्रकाश जिंदल और सावित्री की उम्र में 20 साल का अंतर था। बावजूद इसके दोनों की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रही। बिजनेस में सावित्री की कोई रुचि नहीं थी। हालांकि, जब 2005 में उनके पति की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई, तब उन्होंने 55 साल की उम्र में अपने पति के बिजनेस और 'जिंदल समूह' की बागडोर संभाली। भले ही सावित्री का बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन जब उन्होंने अपने पति के बिजनेस का पूरी शिद्दत से संभाला, तो उनके नेतृत्व में कंपनी ने चार गुना तरक्की की।

सावित्री जिंदल के बच्चे

ओमप्रकाश जिंदल और सावित्री जिंदल के 9 बच्चे हैं, जिनमें 4 बेटे और 5 बेटियां हैं। उनकी कंपनी को उनके चार बेटे- पृथ्वीराज जिंदल, सज्जन जिंदल, रतन जिंदल और नवीन जिंदल संभाल रहे हैं। सज्जन जिंदल 'जेएसडब्ल्यू स्टील' और अन्य बिजनेस सहित समूह की सबसे बड़ी कंपनी की देखरेख करते हैं। इस बीच, नवीन जिंदल, जो दिल्ली से हैं, वह 'जिंदल स्टील एंड पावर' के प्रमुख हैं।

भारतीय अरबपति बिजनेसमैन की 10 अमीर पत्नियां जो ग्लैमर व सक्सेस की हैं जीती-जागती उदाहरण, जानने के लिए यहां क्लिक करें

एक्टिव राजनीतिज्ञ भी हैं सावित्री जिंदल

ओमप्रकाश की मृत्यु के बाद सावित्री को उनका राजनीतिक निर्वाचन क्षेत्र भी विरासत में मिला और वह हरियाणा के हिसार से विधायक बनी थीं, लेकिन 2014 में वह अपनी सीट हार गईं। उन्होंने 'राजस्व और आपदा प्रबंधन', समेकन, 'पुनर्वास और आवास राज्य मंत्री' के रूप में भी काम किया है। 

सावित्री जिंदल के संघर्ष

सावित्री जिंदल और ओपी जिंदल की शादीशुदा जिंदगी खुशहाली से बीत रही थी, लेकिन 2005 में जिंदल की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मृत्यु ने सब बदलकर रख दिया। सावित्री शादी के 35 साल बाद तक हाउसवाइफ बनी रहीं, लेकिन पति के मौत के बाद उन्हें आगे आना पड़ा और बिजनेस की बागडोर अपने हाथों में लेनी पड़ी। हालांकि, ये उनकी मेहनत और लगन का नतीजा था कि कंपनी लगातार तरक्की करती रही। 

अरबपति Gautam Singhania की लग्जरी लाइफ: महंगी कारों से 600 करोड़ के घर तक, जानें सब कुछ

जहां हर किसी को लग रहा था कि परिवार के मुखिया की कमी और बिजनेस में अनुभव के न होने के चलते फैमिली व बिजनेस बिखर जाएगा, वहीं सावित्री ने उन अनुमानों को गलत साबित कर दिया। सावित्री ने अपने दम पर दो साल में ही कारोबार को दोगुना कर दिया। उन्होंने अपने बिजनेस को अपने चारों बेटों में बांट दिया और खुद के लिए 'जिंदल समूह' के चेयरपर्सन की कुर्सी रखी।

सावित्री जिंदल की नेट वर्थ

'फोर्ब्स' की 2023 की भारत के सबसे अमीर लोगों की नई लिस्ट के अनुसार, जिंदल की वर्तमान कुल संपत्ति 24 बिलियन डॉलर यानी 199,656 करोड़ रुपए है। लिस्ट के मुताबिक, उन्होंने इस साल 7.6 अरब डॉलर के साथ दूसरी सबसे बड़ी संपत्ति हासिल की है। इसके साथ ही, सावित्री भारत की सबसे अमीर महिला बन चुकी हैं।

2023 की फोर्ब्स लिस्ट के सबसे अमीर आदमी

हर साल 'फोर्ब्स' 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी करता है। इस साल भारत के 100 अरबपतियों में से नौ महिलाएं हैं, जिनमें सावित्री जिंदल के अलावा रेखा झुनझुनवाला, विनोद राय गुप्ता, रेणुका जगतियाना शामिल हैं। वहीं, मुकेश अंबानी 92 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उनके बाद 68 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ गौतम अडानी हैं।

मुकेश अंबानी से रतन टाटा तक, ये अरबपति करते हैं निजी जेट और यॉट की सवारी

फिलहाल, सावित्री जिंदल के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tina Ambani ने मां और सास को विश किया 'मदर्स डे', Kokilaben संग पिंक साड़ी में ट्विनिंग करती आईं नजर

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' Harshaali ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' की आलमजेब का लुक, फैंस ने की तारीफ

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'

Manisha Koirala ने मां न बन पाने और गोद लेने का विकल्प न चुनने पर की बात, कहा- 'जो गया सो गया...'

'हीरामंडी' की यंग 'मल्लिकाजान' Abha हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta की बहन, जानें उनके बारे में

Manisha Koirala ने कैंसर के इलाज के दौरान अपने अकेलेपन को किया याद, कहा- 'वहां कोई नहीं था'

Virat-Anushka बेटी Vamika व बेटे Akaay के बिना डिनर डेट पर निकले बाहर, ब्लैक आउटफिट में की ट्विनिंग

Dharmendra ने 44वीं एनिवर्सरी के बाद 'चीटिंग' पर लिखा क्रिप्टिक नोट, चिंतित फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

Malvika Sitlani ने EX पति Akhil संग मनाया बेटी का पहला बर्थडे, लेकिन साथ में नहीं शेयर की कोई फोटो

Abhishek Bachchan को फ्लाइट में Aishwarya के पास बैठने से लगता था डर, कहा था- 'मैं दुआ करता..'

Ratna Pathak से Naseeruddin के परिवार ने कभी नहीं की 'धर्म परिवर्तन' की बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कौन हैं Sai Pallavi? 'रामायण' में Ranbir Kapoor के अपोजिट निभाएंगी सीता का रोल, जानें उनके बारे में

Imran Khan ने बेटी की कस्टडी बांटने व को-पैरेंटिंग करने पर कहा- 'मैं नैनी के बिना सारे काम करता हूं'

Sharmin Segal ने बताया एक्टिंग में रखती हैं 1 प्रतिशत ओरिजनैलिटी, नेटिजन ने कहा- 'बाकी को ले डूबी'

Sanjeeda Shaikh ने अपने तलाक की लड़ाई पर की बात, बताया उन्हें अपनी मां-बेटी से मिलती है ताकत

Amrita Singh सिख परिवार में हुई थीं बड़ी, Saif Ali Khan संग लव मैरिज के लिए अपना लिया था इस्लाम

जब Dev Anand को इस एक्ट्रेस से प्यार करने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा किस्सा