Nita Ambani ने UK में शॉपिंग के लिए पहनी 1.32 लाख की ड्रेस, बेहद महंगी सैंडल के साथ आईं नजर

हाल ही में, हमें बिजनेसवुमेन नीता अंबानी का एक थ्रोबैक वीडियो मिला, जब वह इस साल की शुरुआत में लंदन में शॉपिंग के लिए गई थीं। हालांकि, आउटिंग के लिए उनका लुक काफी लाजवाब था। आइए दिखाते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Feb 11, 2024 | 08:45:01 IST

नीता अंबानी (Nita Ambani) अपनी जनरेशन की सबसे सफल बिजनेसवुमेन में से एक हैं। उन्हें उनके बिजनेस स्किल और भारतीय संस्कृति व परंपरा के प्रति अपार समर्पण के लिए पसंद किया जाता है। हालांकि, उनका फैशन सेंस अक्सर हर किसी का ध्यान खींच लेता है। मशहूर डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन की गई साड़ियों से लेकर लग्जीरियस ब्रांड द्वारा तैयार की गई ड्रेसेस तक, नीता के वार्डरोब में हर प्रकार के अवसर के लिए उपयुक्त आउटफिट हैं। हाल ही में, हमें स्टाइलिश बिजनेसवुमन की कुछ पुरानी झलकियां मिलीं, जब वह लंदन में खरीदारी के लिए निकली थीं।

जब नीता अंबानी पिंक कलर की ड्रेस पहनकर लंदन में निकलीं शॉपिंग के लिए 

हाल ही में, अंबानी फैन पेजों में से एक ने नीता अंबानी का एक पुराना वीडियो साझा किया, जब वह इस साल की शुरुआत में लंदन में खरीदारी के लिए गई थीं। वीडियो में 60 वर्षीय सुंदरी को 2024 के शुरुआती महीनों में यूके के 'बिसेस्टर विलेज' में शॉपिंग करते हुए देखा गया।

इस दौरान नीता ने एक क्लासिक बेबी पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी और अपने लुक को सैंडल के साथ जोड़ा था। इसके साथ ही, उन्होंने हल्के मेकअप का विकल्प चुना था, जिसमें टिंटेड लिप्स और आईलाइनर के पतले स्ट्रोक शामिल थे। इसके अलावा, उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और बेहद गॉर्जियस लग रही थीं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

नीता के बेबी पिंक आउटफिट की कीमत है 1.32 लाख रुपए और सैंडल की कीमत 83,000 रुपए

थोड़ी रिसर्च करने पर हमने पाया कि नीता अंबानी की क्लासिक फ्लोरल प्रिंट ड्रेस लग्जीरियस' ब्रांड 'Oscar De La Renta' की थी। इस ड्रेस में लाइटवेट कॉटन पॉपलिन फैब्रिक पर मैगनोलिया फूल के प्रिंट थे। 'डीग्रेड मैगनोलिया पॉपलिन शिफ्ट ड्रेस' ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर 1590 अमेरिकी डॉलर यानी 1.32 लाख रुपए की भारी कीमत के साथ उपलब्ध है। दूसरी ओर, नीता के लाइट पिंक कलर के कैज़ुअल स्ट्रीट-स्टाइल सैंडल उनके पसंदीदा लेबल 'Hermes' सैंडल से थे, जिनकी कीमत 83,915 रुपए है।

नीता ने अपने नाती-नातिन के पहले बर्थडे में दूसरे लुक के लिए खर्च किए थे 6.68 लाख रुपए

कई अंबानी फैन पेजों द्वारा साझा की गई कुछ तस्वीरों में हमने पाया कि ईशा अंबानी के बच्चों कृष्णा और आदिया के पहले जन्मदिन के जश्न में नीता एक शानदार ओम्ब्रे-इफ़ेक्ट को-ऑर्ड ड्रेस में सजी हुई थीं। नीता ने एक शर्ट जैकेट और मैचिंग सिल्क पलाज़ो ट्राउजर चुना था और वहां मौजूद बच्चों व अन्य मेहमानों के साथ खुशी-खुशी पोज देती नजर आई थीं।

जब Nita Ambani ने IPL की नीलामी में 8 लाख का 'Chanel' हैंडबैग किया फ्लॉन्ट, झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

नीता का लाजवाब आउटफिट शानदार लेबल 'Oscar De La Renta' से था। शर्ट की कीमत 3,605 अमेरिकी डॉलर यानी 3,00,279 रुपए है। जबकि पलाजो की कीमत 4,420 अमेरिकी डॉलर यानी 3,68,203 रुपए है। कुल मिलाकर नीता की ड्रेस 6,68,482 रुपए की है।

Shloka Mehta ने Isha Ambani के जुड़वा बच्चों की बर्थडे पार्टी में पहनी थी 2.9 लाख की 'Prada' ड्रेस...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, यूके में शॉपिंग के दौरान नीता के यूनिक लुक के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sonakshi Sinha के सी-फेसिंग होम की इनसाइड झलकियां: विंटेज फर्नीचर से आर्ट स्टूडियो तक, सब है शानदार

Akash Ambani की पत्नी Shloka Mehta बेटी Veda की तरह बेड पर जंप करती आईं नजर, बहन Diya भी दिखीं साथ

Dalljiet Kaur ने दूसरे पति Nikhil Patel से अलगाव की अफवाहों के बीच फ्लॉन्ट किया सिन्दूर 

'BB 17' फेम Ayesha Khan ने बताया वह कैसे व्यक्ति से करेंगी शादी, उनके भाई से है कनेक्शन

कौन हैं Mukesh Ambani के दोस्त Anand Jain? जिनकी वजह से Anil Ambani ने दिया था 'IPCL' से इस्तीफा

अलगाव की अफवाहों से KWK कंट्रोवर्सी तक: वे 4 मौके, जब Deepika और Ranveer Singh बने चर्चा का विषय

Krushna Abhishek ने कपिल शर्मा शो छोड़ने के लिए Sunil Grover को मारा ताना, कहा- 'जब तुम यहां..'

Tejasswi Prakash ने 'ब्रांड्स अफोर्ड न कर पाने' की कही बात, नेटिजंस ने कहा- 'दुबई में घर खरीदकर..'

Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद Aditya Roy ने Sara Ali Khan संग की पार्टी, डेटिंग रूमर्स को मिली हवा

Ranveer Singh ने Deepika Padukone संग तलाक की अफवाहों का किया खंडन, कहा- 'यह मेरी वेडिंग रिंग है'

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' Chandrika ने भंडारा विवाद के बाद दिखाई अपनी 75 लाख की 'Ford Mustang' कार

Dino Morea ने बताया क्या John Abraham थे उनके और ​Bipasha के ब्रेकअप की वजह? बॉन्डिंग पर भी की बात

Divyanka Tripathi संग शादी से पहले Vivek Dahiya को सता रहा था इस बात का डर​, अब किया खुलासा

Shekhar Suman लोकसभा चुनाव में बेटे Adhyayan की Ex-GF Kangana को सपोर्ट करने के लिए हैं तैयार

Madhuri Dixit के पति Shriram Nene 'डांस दीवाने' में आए नजर, कपल ने 'तुमसे मिलके' गाने पर किया डांस

Sonam Kapoor ने दिखाई बेटे Vayu के मुंडन के बाद की पहली झलक, पति आनंद ने करवाया मैचिंग कट

Karisma Kapoor ने बताया उन्हें कैसे मिला निकनेम 'Lolo', बहन के नाम 'Bebo' के पीछे की भी बताई स्टोरी

क्या Met Gala में Alia Bhatt को फोटोग्राफर्स ने गलती से समझ लिया Deepika Padukone? वीडियो हुआ वायरल

Met Gala 2024: Zendaya के बुके-हेडपीस ने नेटिजंस को दिलाई Aishwarya के 'कान्स' लुक की याद

Sonali Bendre की मां ने कहा था- 'अमीर आदमी से शादी करोगी, तो भी अनुमति नहीं दूंगी', जानें वजह