Housing के को-फाउंडर Rahul Yadav, जिन्होंने कर्मचारियों को बांटे अपने 200 करोड़, जानें उनके बारे में

यहां हम आपको 'Housing.com' के को-फाउंडर राहुल यादव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी ही कंपनी से निकाले जाने के बाद अपने 200 करोड़ रुपए के शेयर्स कर्मचारियों को बांट दिए थे।

By Pooja Shripal Last Updated: Jun 9, 2023 | 16:46:06 IST

'Housing.com' के को-फाउंडर राहुल यादव (Rahul Yadav) भारतीय स्टार्टअप की दुनिया में एक फेमस नाम हैं, जो 'भारतीय स्टार्टअप्स का बैड बॉय' टाइटल से अपने 200 करोड़ रुपए के शेयर्स कंपनी के कर्मचारियों को बांटने के लिए चर्चा में रहे थे। हालांकि, उनकी लाइफ के बारे में लोग कम ही जानते हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 

'Housing.com' के को-फाउंडर राहुल यादव का जन्म और शिक्षा

फेमस एंटरप्रेन्योर राहुल यादव का जन्म 1989 में राजस्थान के खैरताल में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। 2007 में वह धातु विज्ञान में विशेषज्ञता वाले प्रतिष्ठित 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे' (IIT Bombay) में शामिल हो गए। इस दौरान, राहुल एक प्रतिनिधि और सचिव के रूप में छात्र संघ में एक्टिव रहे।

'Exambaba.com' के साथ राहुल यादव की एंटरप्रेन्योरशिप की जर्नी

राहुल यादव की एंटरप्रेन्योरशिप की यात्रा 'Exambaba.com' के निर्माण के साथ शुरू हुई थी, जो पुराने एग्जाम पेपर के लिए एक ऑनलाइन क्वेश्चन बैंक था। यह वेबसाइट छात्रों के बीच एक बड़ी हिट बन गई थी। हालांकि, IIT बॉम्बे इससे बहुत प्रभावित नहीं था। उन्होंने उनसे कई बार वेबसाइट बंद करने का अनुरोध भी किया।

IIT ड्रॉपआउट हैं राहुल यादव 

हालांकि, आगे क्या हुआ यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है, लेकिन राहुल ने अपने लास्ट ईयर में होने के बावजूद कॉलेज छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने  'Exambaba.com' को बनाते वक्त जो सीखा, उससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिली। इससे राहुल ने प्रोग्रामिंग का ज्ञान हासिल किया, जिसने उन्हें कई Google एप्लिकेशन डिज़ाइन करने के लिए प्रेरित किया।

राहुल यादव ने Housing.com की स्थापना क्यों की?

यह 2012 की बात है, जब राहुल यादव और उनके ग्यारह सहपाठियों को मुंबई में रहने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। युवाओं को अपनी पसंद और बजट के अनुसार घर ढूंढने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में राहुल और उनके दोस्तों ने इस समस्या को दूर करने के लिए 'Housing.com' की स्थापना की। इतने कम समय में, यह रियल एस्टेट क्षेत्र की सबसे बड़ी वेबसाइटों में से एक बन गई।

यह 2012 में था, जब राहुल यादव के स्टार्टअप 'Housing.com' को भारत में सबसे होनहार तकनीकी स्टार्टअप में से एक के रूप में पहचान मिली। इसने 'सॉफ्टबैंक' सहित प्रमुख निवेशकों से फंड हासिल किया। इतना ही नहीं, 'Housing.com' ने 'Tata Housing' और 'Tata Value Homes' के साथ भी पार्टनरशिप की। नतीजतन, कंपनी ने अपने पहले सप्ताह के भीतर लगभग 8 मिलियन डॉलर की अचल संपत्ति बेचकर एक प्रभावशाली छाप छोड़ी, जैसा कि 'फोर्ब्स इंडिया' द्वारा रिपोर्ट किया गया है। यह शुरुआती सफलता रियल एस्टेट उद्योग में 'Housing.com' की क्षमता और प्रभाव को दर्शाती है।

जब राहुल यादव को Housing.com से निकाल दिया गया

यह जून 2015 में था, जब 'हाउसिंग डॉट कॉम' के सह-संस्थापक राहुल यादव को उनके ही संगठन से निकाल दिया गया था। इस घोषणा ने सभी को चौंका दिया था और यह वास्तव में उन सभी के लिए एक झटका था, जो उन्हें भारत का अगला 'स्टीव जॉब्स' कहते थे। हालांकि, जब मीडिया और सूत्रों ने इस तरह के बड़े कदम की वजह का पता लगाने की खोज की, तो सच काफी शर्मनाक निकला। 

(ये भी पढ़ें- Byju Raveendran की लव स्टोरी, जिन्होंने अपनी स्टूडेंट Divya Gokulnath से की है शादी)

दरअसल, 2015 में रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि राहुल यादव का अन्य सह-संस्थापकों, निवेशकों और मीडिया के साथ व्यवहार काफी अशिष्ट और अपमानजनक था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि राहुल को उनके व्यवहार के लिए कई चेतावनियां मिली थीं, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के प्रति असम्मानजनक व्यवहार करना जारी रखा, यही वजह है कि राहुल को उसी कंपनी से निकाल दिया गया, जिसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था।

राहुल यादव ने कंपनी से निकलने के बाद कर्मचारियों को बांटे अपने 200 करोड़ के शेयर

'Housing.com' के सीईओ के रूप में अपने समय के दौरान, राहुल यादव एक आपत्तिजनक रिजाइन लेटर भेजने के बाद सुर्खियों में आ गए थे। हालांकि, जल्द ही उन्होंने माफी मांगकर सबको चौंका दिया था, लेकिन 'हाउसिंग डॉट कॉम' के बोर्ड द्वारा उन्हें कंपनी से निकाल दिए जाने के बाद उन्होंने अप्रत्याशित रूप से घोषणा की कि उन्होंने अपने सभी निजी शेयर कंपनी के 2,251 कर्मचारियों को बांट दिए हैं, जिनकी कीमत उस समय 150 से 200 करोड़ रुपए तक थी।

जब राहुल यादव ने 'Housing.com' विवाद के लिए खुद को माना 'इमैच्योर'

2019 में, 'फोर्ब्स इंडिया' के साथ एक साक्षात्कार में, राहुल यादव ने स्वीकार किया था कि वह काफी 'इमैच्योर' थे और 'Housing.com' में अपने समय के दौरान काफी आत्मकेंद्रित हो गए थे। जब उनसे पूछा गया कि अतीत में उनके और Housing.com के बीच जो कुछ भी हुआ, उससे उन्होंने क्या सीखा, तो इसके जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि वह समझते हैं कि आप अपनी कंपनी के निवेशकों के प्रति असम्मानजनक नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा था, "मैं उस समय बहुत छोटा था और यह अपरिपक्व व्यवहार था। मुझे लगता है कि उस उम्र में यह ठीक था। मैं कॉलेज (आईआईटी-बॉम्बे) में एक नेता था और फिर Housing.com का सह-संस्थापक था। अगर मैं गलत था, तो भी कोई मुझसे सवाल नहीं कर रहा था। इस तरह, नेता थोड़ा भ्रमित हो जाते हैं और विश्वास के साथ गलत फैसले लेते हैं, लेकिन अब मैं ऐसा काम नहीं करूंगा। अगर मैं सेट करता हूं, तो मैं फिर से एक कंपनी बनाऊंगा और मैं निवेशकों के साथ विवाद में नहीं पड़ूंगा।"

कौन हैं राहुल यादव की इन्वेस्टमेंट बैंकर-पत्नी करिश्मा खोखर?

राहुल यादव ने 12 मार्च 2016 को नई दिल्ली में आयोजित एक प्राइवेट सेरेमनी में करिश्मा खोखर के साथ सगाई की थी। उनकी सगाई में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। उनकी पत्नी करिश्मा खोकर एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं, जिन्होंने दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की है और 'इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद' से फाइनेंस में एमबीए किया है। हालांकि, उनकी शादी के बारे में सही तारीख की जानकारी नहीं है, लेकिन इतना तय है कि उनकी सगाई ने उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत की।

अगले 'स्टीव जॉब्स ऑफ इंडिया' कहलाने वाले 'भारतीय स्टार्टअप्स का बैड बॉय' होने और विवादों के साथ उनके कभी न खत्म होने वाले रिश्ते तक, राहुल यादव मीडिया में सभी का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं। वैसे, एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आप उनके बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Ankita Lokhande ने Madhuri Dixit का आइकॉनिक लुक किया रीक्रिएट, नेटिजंस ने कहा- 'कोशिश फेल'

पाकिस्तानी एक्टर Zuhab Khan ने Wania Nadeem से रचाई शादी, व्हाइट आउटफिट में बेहद प्यारा दिखा कपल

नई दुल्हन Arti Singh का ससुराल में हुआ भव्य स्वागत, सरप्राइज से हैरान दिखीं एक्ट्रेस

Dipika Kakar ने बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोलर्स को दिया जवाब, बताया वेट लॉस पर क्यों नहीं दे रहीं ध्यान

Bobby Deol ने 'एनिमल' में 3 शादी करने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'हम देओल हैं हमारा दिल भरता ही नहीं'

Bharti Singh के बेटे Golla से मिलती-जुलती है Ranbir की बेटी Raha की शक्ल, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Anjali Arora 'श्री रामायण कथा' में निभाएंगी 'माता सीता' का किरदार, नेटिजन ने कहा- 'मंथरा के लिए..'

जब Aishwarya-Aaradhya ने Navya Nanda को किया नजरअंदाज, कथित झगड़े के बीच पुराना वीडियो आया सामने

जब Boney Kapoor ने 'गुड न्यूज' के सवाल पर Salman Khan को दिया था जवाब, जोर से हंसने लगी थीं Sridevi

Sunny Deol ने परिवार में सौभाग्य लाने के लिए की बहू Drisha की तारीफ, कहा- 'चीजें ठीक से क्यों...'

Hrithik से पहले Saba Azad नसीरुद्दीन के बेटे Imaad को कर रही थीं डेट, 7 से ज्यादा साल तक थे साथ

मिलिए 'Heeramandi' के 'उस्तादजी' यानी Indresh Malik से, जिन्हें Sanjay L Bhansali से मिला खास गिफ्ट

Aditya Roy Kapur संग ब्रेकअप से आहत हैं Ananya Panday, मूव ऑन करने की कर रही हैं कोशिश: रिपोर्ट

Ranbir-Alia की बेटी Raha Kapoor डायरेक्टर Ayan Mukerji संग घूमती आईं नजर, गर्मी में दिखीं परेशान

Isha Ambani जामनगर के अनदेखे क्लिप में Aadiya संग डांस करती आईं नजर, Manish Malhotra ने किया जॉइन

Arti Singh के पति Dipak Chauhan ने आधी रात को अपनी 'पहली रसोई' में बनाई मैगी, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

'हीरामंडी' के लिए ट्रोल होने के बीच Sharmin Segal की पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, दिखीं बिल्कुल अलग

जब Sunidhi Chauhan के कॉन्सर्ट में एक व्यक्ति ने उन पर फेंकी बोतल, सिंगर ने कूल होकर दिया जवाब

Rekha ने Bobby Deol से बहुत पहले किए थे 'जमाल कुडू' के हुक स्टेप्स, वीडियो आया सामने

Govinda ने Krushna Abhishek-Kashmera Shah से नाराज होने की असली वजह का किया खुलासा