Shah Rukh ने गौरी की प्रेग्नेंसी के दौरान खरीदा था पहला घर, 'मन्नत' लेने के बाद हो गई थी आर्थिक तंगी

हाल ही में, एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिज़ाइन' लॉन्च की है, जिसमें शाहरुख ने गौरी की डिजाइनिंग जर्नी और अपने पहले घर खरीदने के बारे में बात की है।

By Pooja Shripal Last Updated: Apr 21, 2023 | 11:50:51 IST

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) बॉलीवुड के पावर कपल हैं, जो अपनी केमिस्ट्री और मजबूत रिश्ते के लिए जाने जाते हैं। कपल ने 1991 में शादी की थी, तब से दोनों एक साथ जिंदगी के हर पल को खुलकर जी रहे हैं। हाल ही में, गौरी खान ने अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की, जिसकी प्रस्तावना में शाहरुख ने अपनी वाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। 

आगे बढ़ने से पहले बता देते हैं कि शाहरुख और गौरी तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के माता-पिता हैं। साल 1997 में कपल ने अपने बड़े बेटे आर्यन का स्वागत किया, जिसके बाद साल 2000 में सुहाना उनकी जिंदगी में आईं। सालों बाद उन्होंने अपने तीसरे बच्चे अबराम का स्वागत किया, जिनका जन्म 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। यह परिवार अपने आलीशन घर 'मन्नत' में रहता है।

पहला घर खरीदने पर बोले शाहरुख खान

अब बात करते हैं, गौरी खान की किताब में किए गए शाहरुख खान के खुलासे की। दरअसल, 20 अप्रैल 2023 को एक ट्विटर यूजर ने गौरी की बुक की प्रस्तावना के कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए, जिसमें शाहरुख ने गौरी की डिजाइनिंग जर्नी के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपना पहला घर खरीदा, तो वे अपने पहले बच्चे आर्यन खान की उम्मीद कर रहे थे।

उन्होंने लिखा, "यह सब तब शुरू हुआ, जब हमने मुंबई में अपना पहला घर खरीदा, कहने की जरूरत नहीं है, यह हमारे साधनों से परे था, लेकिन हमें रहने की जगह की जरूरत थी, क्योंकि हम आर्यन की उम्मीद कर रहे थे। इसलिए हमने सामान खरीदना शुरू किया। घर के लिए फिर भी हमारे पास पैसे थे, लेकिन हम एक इंटीरियर डिजाइनर का खर्च नहीं उठा सकते थे, इसलिए यह काम गौरी ने ले लिया।''

शाहरुख खान ने डिजाइनर सोफा अफोर्ड नहीं करने के दिन को किया याद

हालांकि, तब वह सभी चीजों को एक साथ नहीं खरीद सकते थे, ऐसे में उन्होंने एक-एक सामान खरीदकर अपने घर को सजाने का फैसला किया, लेकिन जब वे सोफा खरीदने गए, तो यह उनके लिए काफी महंगा था। इसलिए, गौरी ने अपनी नोटबुक में एक सोफा डिजाइन किया और एक बढ़ई (कारपेंटर) से उसे बनाने के लिए कहा।  

इस बारे में शाहरुख ने खुलासा करते हुए लिखा, "हम एक बार एक सोफा खरीदने गए थे, लेकिन चूंकि यह बहुत महंगा था, इसलिए गौरी ने अपनी नोटबुक में एक सोफा डिजाइन किया, जिसके लिए हमने लेदर खरीदा और किसी बढ़ई का इंतजार किया। कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा और जैसे-जैसे चीज़ें बेहतर हुईं, हमने एक बड़ा घर 'मन्नत' ख़रीद लिया।''

शाहरुख ने किया खुलासा- 'जरूरत की वजह से गौरी ने शुरू की डिजाइनिंग'

इसके अलावा, SRK ने याद किया कि जब उन्होंने 'मन्नत' खरीदा था, तो उन्होंने अपना सारा पैसा घर खरीदने पर खर्च कर दिया था, जिसके चलते आर्थिक तंगी हो गई थी। यूं तो गौरी ने एक डिजाइनर की हैट पहनी थी, लेकिन खुद के घर को डिजाइन करने का काम बड़ा था। हालांकि, गौरी ने स्पेस को समझने के लिए खुद को प्रशिक्षित किया और घर बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं और लॉजिस्टिक्स का पता लगाना सीखा। 

उनके शब्दों में, "कहानी फिर से वही थी, हमने अपना सारा पैसा प्रॉपर्टी पर खर्च कर दिया था और इंटीरियर के लिए कुछ भी नहीं बचा था। इसलिए, डिफ़ॉल्ट रूप से गौरी हमारी इंटीरियर डिजाइनर बन गईं। धीरे-धीरे, एक जरूरत के रूप में जो शुरू हुआ वह एक जुनून में बदल गया।"

गौरी खान ने अपनी बुक में दिखाई 'मन्नत' की झलक

इससे पहले, 'वोग इंडिया' के साथ बातचीत में गौरी खान ने अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिज़ाइन' के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि लोग हमेशा शाहरुख खान के घर की झलक पाना चाहते हैं और उनकी यह बुक इसका एक शानदार मौका है। 

उन्होंने कहा, "बहुत से लोग, खासकर शाहरुख खान के फैंस सोचते हैं कि 'मन्नत' की चारदीवारी के पीछे क्या है। मैं चाहूंगी कि इस कॉफी टेबल बुक के रीडर्स इसमें हिस्सा लें और मुझे बताएं कि उन्हें किस हिस्से का काम सबसे ज्यादा अच्छा लगा, क्योंकि किताब में बहुत सारी अनदेखी तस्वीरें हैं।'' मन्नत की अनदेखी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, शाहरुख के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Upasana Kamineni ने पोस्टपार्टम फेज पर की बात, बताया Ram Charan के जैसी हैं Klin की खाने की आदतें

Rupali Ganguly ने अपने लंबे लेबर पेन को किया याद, कहा- 'मुझसे कहा गया था मैं कंसीव नहीं कर सकती'

नानी Soni Razdan ने नातिन Raha Kapoor की परवरिश पर की बात, अपनी पैरेंटिंग को भी किया याद

Esha Gupta ने 2017 में फ्रीज करा दिए थे अपने एग्स, कहा- 'बच्चे के लिए BF से करना चाहती हूं शादी'

Namita Thapar ने इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट पर खुलकर की बात, कहा- 'जो फिजिकल-इमोशनल ट्रॉमा होता है...'

Kareena Kapoor ने मदर्स-डे सेलिब्रेशन की झलकियां कीं शेयर, Taimur-Jeh ने मॉम के लिए बनाया स्पेशल केक

खुशी से झूम उठीं Anushka Sharma, पति Virat की टीम 'RCB' की जीत पर उनका रिएक्शन हुआ वायरल

Suchitra Pillai ने Preity Zinta के EX-BF Lars Kjeldsen को छीनने के दावे पर दी प्रतिक्रिया

Nusrat Jahan ने दिखाया अपने 2 साल के बेटे Yishaan का चेहरा, फैंस ने पिता Yash से किया कंपेयर

क्या प्रेग्नेंट हैं Ankita Lokhande? एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए खुद को विश किया 'मदर्स-डे'

Sharmin Segal ने बताया 'हीरामंडी' में कास्टिंग से पहले SLB ने एक साल तक लिया था उनका ऑडिशन

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' से Rakhi Sawant तक कई फेमस चेहरे बनेंगे BB OTT 3 का हिस्सा: रिपोर्ट

Dia Mirza ने बताया उनकी सौतेली बेटी Samaira उन्हें नहीं कहतीं 'मां', कहा- 'मुझे उससे अपेक्षा नहीं..'

Sonam Kapoor ने 'मदर्स डे' पर बेटे Vayu की फोटो की शेयर, दादी-नानी संग खेलते दिखे नन्हे राजकुमार

Tina Ambani ने मां और सास को विश किया 'मदर्स डे', Kokilaben संग पिंक साड़ी में ट्विनिंग करती आईं नजर

'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' Harshaali ने रिक्रिएट किया 'हीरामंडी' की आलमजेब का लुक, फैंस ने की तारीफ

Sunil Grover के लैविश होम में है बड़ा TV रूम और ट्रेडिशनल किचन, जिसे उनकी पत्नी ने किया है डिजाइन

'हीरामंडी' की LA स्क्रीनिंग में SLB सिर्फ भांजी Sharmin संग हुए थे शामिल? नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

Ankita Lokhande ने उनके खुलकर डांस करने पर मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Pankhuri Awasthy ने प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का किया खुलासा, बोलीं- 'मिसकैरेज का लग रहा था डर'