बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने 'जीवन के प्यार' गौरी खान (Gauri Khan) से शादी की है। एक सेलिब्रिटी की वाइफ होने के अलावा गौरी को उनके यूनिक इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए भी जाना जाता है और वह साल 2017 से अपने डिजाइन स्टूडियो 'गौरी खान डिजाइन' की भी मालकिन हैं।
उन्होंने इंडस्ट्री में कई ए-लिस्टर्स स्टार्स के घर को डिजाइन किए हैं, जिनमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीता अंबानी, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। हाल ही में, उन्होंने पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित अपनी पहली पुस्तक 'माई लाइफ इन डिज़ाइन' लॉन्च की, इसमें कपल के मुंबई वाले घर 'मन्नत' का टूर भी कराया गया है।
गौरी खान की डिजाइनिंग जर्नी उनके और उनके पति शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर को सजाने से शुरू हुई। ऐसा इसलिए था, क्योंकि घर खरीदने के बाद कपल इंटीरियर डिजाइनर का खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं था। ऐसे में गौरी को इंटीरियर डिजाइनर की भूमिका निभानी पड़ी। आगे चलकर शाहरुख और गौरी ने अपने आलीशान महल 'मन्नत' को खरीदा, जो समय के साथ विरासत में बदल गया है। यहां देखें गौरी की किताब का कवर।
कपल के लाखों फैंस को 'मन्नत' के गेट के सामने इकट्ठा होने के बाद भी अंदर जाने का मौका नहीं मिलता, इसलिए 'मन्नत' की भव्य सजावट की एक झलक देने के लिए गौरी ने अपनी किताब लॉन्च की। इस तरह उन्होंने घर की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए 'मन्नत' के दरवाजे खोल दिए।
गौरी ने अपनी किताब लॉन्च करने के बाद 'वोग इंडिया' के साथ एक साक्षात्कार में 'मन्नत' को डिजाइन करने के पीछे अपने विचारों के बारे में बताया था। उनसे उस एक चीज के बारे में पूछा गया था, जो पहली बार 'मन्नत' के अंदर जाने पर किसी का ध्यान आकर्षित करेगी। इस पर गौरी ने कहा था, "शायद गेट, क्योंकि वे काफी बड़े हैं। घर यूनिफार्म स्टाइल में है, जो आपके अंदर आने पर आसानी से दिखाई देती है। मेरे लिए प्राथमिक ध्यान यह सुनिश्चित करना था कि परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास अपनी जगह हो, लेकिन नैरेटिव के संदर्भ में घर अलग नहीं दिखे।"
इसके अलावा, बातचीत में गौरी ने साझा किया था कि 'मन्नत' में उनके प्यारे पति शाहरुख के लिए एक स्कूल की लाइब्रेरी भी है, जहां शाहरुख पढ़ने-लिखने के दौरान विचार मंथन कर सकते हैं और मीटिंग्स व काम की चर्चा भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 'मन्नत' में अपने बेटे आर्यन खान के लिए एक खास जगह भी डिजाइन की है, जहां वह आनंद ले सकते हैं और गंभीरता से काम भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा था, “शाहरुख जब शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो अपना ज्यादा समय लाइब्रेरी में व्यतीत करते हैं। यहां, हमने एक आरामदायक लेकिन गंभीर माहौल बनाया है। लाइब्रेरी के अलमारियों को पुराने स्कूल के मॉडल पर डिजाइन किया गया है और यहां क्रिएटिविटी के लिए अनुकूल माहौल है। वह (आर्यन) अपने दोस्तों के साथ वहीं घूमता है और लाइटिंग इस क्षेत्र को फिल्में देखने और गेम खेलने के लिए एक अच्छे स्थान में बदल देती हैं, लेकिन यह एक ऐसी जगह है, जहां वह पढ़ता-लिखता था और अब काम भी करता है।''
गौरी के लिए डिजाइन कला की तरह है और वह अपने हर प्रोजेक्ट में वही ऊर्जा और जुनून लगाना पसंद करती हैं। इस प्रकार, उनके घर 'मन्नत' में आर्ट और पेंटिंग्स का एक कलेक्शन है। गौरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “हमारा बंगला पार्टियों व डिनर की मेजबानी के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें आर्ट व पेंटिंग्स का एक विशाल कलेक्शन है। यहां काम वाले एक लंबे दिन के बाद आराम करने की जगह है और यहां वह जगह भी है, जहां हम दोस्तों और परिवार के साथ काफी समय बिताते हैं। डिजाइन किसी अन्य कला की तरह ही एक कला है और एक कलाकार के रूप में मैं इसके साथ विकसित होने की उम्मीद करती हूं।''
गौरी खान ने 'NMACC' लॉन्च में पहनी थी 74,000 रुपए की 'तरुण तहिलियानी कॉन्सेप्ट' साड़ी, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, गौरी खान की पहली किताब से सामने आई 'मन्नत' की झलकियां हमें काफी प्यारी लगीं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? कमेंट करके जरूर बताएं।