राकेश झुनझुनवाला की लाइफः पत्नी रेखा और तीनों बच्चों को करते थे बेहद प्यार, ऐसी रही लाइफ

दिग्गज बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं था। आइए आपको उनकी स्टोरी बताते हैं।

By Varsha Kharkhodia Last Updated: Aug 14, 2022 | 16:50:56 IST

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने लाखों लोगों को सिखाया कि, कैसे सही सोच और दिमाग से कोई अरबपति बन सकता है। उनकी लाइफ पूरे देश और युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि, राकेश झुनझुनवाला मुंबई का एक साधारण लड़का था, जिसके पास बस 5 हजार रुपए हुआ करते थे। वही लड़का इतिहास में एक सफल स्टॉक निवेशक बन गया था।

दुख की बात ये है कि, 14 अगस्त 2022 को राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि, उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। अरबपति को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। आइए एक नजर डालते हैं राकेश झुनझुनवाला के रेगुलर बॉय से लेकर अरबपति बनने तक के सफर पर।

राकेश झुनझुनवाला का प्रारंभिक जीवन

भारत के 'वारेन बफेट' के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे। उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ था। उनके पिता राधेश्याम झुनझुनवाला एक आईआरएस अधिकारी थे, जो आयकर आयुक्त के रूप में काम करते थे। राकेश बचपन से ही अपने घर में पैसों, टैक्स और शेयर बाजार की बातों में घिरे रहते थे।

(इसे भी पढ़ें: करण मेहरा-निशा रावल के विवाद पर कश्मीरा शाह ने तोड़ी चुप्पी, किए कई चौंकाने वाले खुलासे)

राकेश झुनझुनवाला ने अपने सफर की शुरुआत मात्र 5000 रुपए से की थी

राकेश झुनझुनवाला के पिता ने उनके लिए एक मजबूत नींव रखी थी, इससे पहले उन्होंने अरबपति बनने के बारे में सोचा भी नहीं था। राकेश के पिता ने जोर देकर कहा था कि, उन्हें अपनी पेशेवर डिग्री पूरी करने के बाद ही अपने सपने का पालन करना चाहिए। साल 1985 में झुझुनवाला ने सिडेनहम कॉलेज से सीए पूरा किया। जिसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में निवेश करने की इच्छा जताई। इस पर उनके पिता ने कहा था, ''अपने दम पर करो और किसी से पैसे मत मांगो।'' यहीं से राकेश के प्रेरक जीवन की शुरुआत हुई थी। उन्होंने अपने सफर की शुरुआत महज 5000 रुपए से की थी।

राकेश झुनझुनवाला का पहला बड़ा मुनाफा

साल 1986 में राकेश ने टाटा टी में 5000 रुपए शेयर में लगाए, 43 प्रति पीस। केवल तीन महीनों के भीतर, स्टॉक बढ़कर 143 रुपए हो गया था और झुनझुनवाला ने 0.5 मिलियन रुपए का अपना पहला बड़ा लाभ कमाया। जिसके बाद, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह ऐसे ही व्यापार करते रहे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा हुआ।

राकेश झुनझुनवाला की शादी

साल 1987 में राकेश झुनझुनवाला ने रेखा झुनझुनवाला से शादी की। यह वर्ष 2004 था, जब राकेश और रेखा ने अपनी बेटी निष्ठा झुनझुनवाला के आगमन के साथ अपने पितृत्व की यात्रा को अपनाया था। मीडिया से बातचीत में राकेश ने अपने परिवार के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कहा था, "मैं नहीं जानता कि, आप एक पारिवारिक व्यक्ति का वर्णन कैसे करते हैं, लेकिन मैं आपको एक बात बता सकता हूं, मेरे लिए मेरे बच्चों से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है और रेखा झुनझुनवाला के अलावा मेरे जीवन में कोई भी महिला नहीं है, जिसे मैं कभी प्यार कर सकता हूं, चाहे जो हो जाए।" साल 2009 में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा ने जुड़वां लड़कों का स्वागत किया था, जिनका नाम आर्यमन और आर्यवीर झुनझुनवाला है। उन्होंने अपने बेटों के जन्म पर मुंबई के हयात में एक भव्य पार्टी रखी थी।

(इसे भी पढ़ें: राज कपूर ने फिल्म 'संगम' में स्विमसूट पहनने के लिए वैजयन्ती माला की दादी को किया था राजी)

राकेश झुनझुनवाला का बॉलीवुड से प्यार

हर भारतीय की तरह राकेश झुनझुनवाला भी बॉलीवुड के दीवाने थे। इस प्यार ने ही उन्हें बॉलीवुड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया था। कम ही लोग जानते हैं कि, वह 'इंग्लिश विंग्लिश', 'शमिताभ' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों के निर्माता बन गए थे।

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति

राकेश झुनझुनवाला एक सफल निवेशक थे। उनकी कुल संपत्ति 5.8 अरब डॉलर (4,61,85,40,00,000 रुपए) है। वह शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे। उन्होंने विमानन बाजार और हाल ही में लॉन्च हुई 'अकासा एयर' में भी प्रवेश किया था।

बता दें कि, 14 अगस्त 2022 को कार्डियक अरेस्ट के बाद राकेश झुनझुनवाला ने आखिरी सांस ली थी। वैसे, आपको उनकी स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

John Abraham ने अपने एक फैन को उसके बर्थडे पर गिफ्ट किए 22.5 हजार के जूते, नेटिजंस ने की तारीफ

जानें कौन हैं 'Laapataa Ladies' फेम Sparsh Shrivastava? स्पैम समझकर काट दी थी Aamir Khan की कॉल

Samantha Ruth Prabhu ने Naga Chaitanya और Shobhita के रिश्ते की अफवाह के बीच लिखा क्रिप्टिक नोट

Shoaib-Dipika Kakar से Disha-Rahul Vaidya तक: जानें स्टार किड्स के नाम और उनके अर्थ के बारे में

Sridevi की चेन्नई वाली पहली हवेली है बेहद आलीशान, जो अब 'Airbnb' द्वारा किराए पर है उपलब्ध

Taapsee Pannu और Mathias Boe की 'संगीत नाइट' थी रोशनी व मस्ती से भरी, सजावट की झलकियां आईं सामने

जब Aishwarya Rai ने 'KKHH' में 'टीना' का रोल ठुकराने की बताई थी वजह, कहा था- 'मेरी आलोचना होती..'

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह पर बेटी Esha ने शेयर की लवली फोटो, एक साथ खुश दिखा कपल

जब Ajay Devgn ने Salman को उनकी Ex Aish व Vivek Oberoi को किए गए 45-50 फोन कॉल्स की दिलाई थी याद

Ankita Lokhande ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के लिए ठुकराया Karan Johar का ऑफर: रिपोर्ट

जब Rajesh Khanna ने Dimple Kapadia के तलाक न देने पर की थी बात, कहा था- 'बात तो दिलों की है..'

Jaya Bachchan-Preity Zinta ने Aish की स्पीच का उड़ाया मजाक, फैंस ने उनके व्यवहार को बताया 'अशिष्ट'

Aishwarya-Salman के बारे में खुलासा करने पर ट्रोल हुईं Smita Jaykar, फैंस ने कहा- 'नोजी आंटी'

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala अपने रिश्ते को रखना चाहते हैं सीक्रेट, जल्द नहीं करेंगे आधिकारिक!

Shivangi Joshi-Kushal Tandon असल जिंदगी में एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट! रिपोर्ट

Aditi Rao Hydari ने बताया परिवार के 400 साल पुराने मंदिर में हुई थी उनकी सगाई, खुलकर की बात

Sidhu Moose Wala के मर्डर के मास्टरमाइंड Goldy Brar की अमेरिका में हुई हत्या: रिपोर्ट

Virat ने Anushka Sharma के लिए Vamika-Akaay की तरफ से की बर्थडे पोस्ट, लिखा- 'हम आपसे प्यार..'

Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग केस के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में की आत्महत्या

जब Sussanne Khan ने कहा था- 'अगर Hrithik Roshan ने तोड़ा रिश्ता, तो नहीं कर पाऊंगी मूव ऑन'