Sidhu Moose Wala के मर्डर के मास्टरमाइंड Goldy Brar की अमेरिका में हुई हत्या: रिपोर्ट

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार अमेरिका में गोलीबारी में ढेर हो गया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Sidhu Moose Wala के मर्डर के मास्टरमाइंड Goldy Brar की अमेरिका में हुई हत्या: रिपोर्ट

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार (Goldy Brar) की मौत की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अमेरिका में प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर अर्श दल्ला के साथ गोलीबारी की घटना में गोल्डी की मौत हो गई। अमेरिकी न्यूज चैनल्स के हवाले से 'एशियानेट' की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डी बरार कथित तौर पर अमेरिका में गोलीबारी का शिकार हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कथित तौर पर 30 अप्रैल 2024 को फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हुई, जिसमें बरार और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे। रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि गोल्डी बरार और उसके साथी को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया, जो हमले के बाद तेजी से भाग गए थे। एक पुलिस अधिकारी Lasley Williams ने घायल लोगों की संख्या की पुष्टि की, जिसमें एक की मौत की सूचना है।

GOLDY BRAR

Pciture Credit

बता दें कि गोल्डी बरार के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर्स अर्श दल्ला और लखबीर ने लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का हवाला देते हुए गोल्डी की कथित मौत की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, एक अन्य गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह या अन्य आपराधिक गुटों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, गोल्डी की मौत की रिपोर्ट्स के बावजूद, अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि उसकी मौत की पुष्टि करने वाला कोई ठोस सबूत नहीं है। स्पष्टता की कमी की वजह से अटकलें लगाई जा रही है। ऐसे में अभी ऑफिशियल पुष्टि का इंतजार है।

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या से जुड़ा है। सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी शुरुआत में लॉरेंस गैंग ने ली थी, लेकिन बाद में बरार ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली थी।

LOWRENCE

Sidhu Moose Wala की मंगेतर Amandeep Kaur कभी नहीं करेंगी शादी! जानें उनकी 'शेरशाह' जैसी लव स्टोरी

सिद्धू की बात करें, तो वह पंजाबी सॉन्ग्स के लिए जाने जाते थे, जिनमें रैप और हिप-हॉप एलिमेंट्स शामिल होते थे। 1993 में पंजाब के मूसा गांव में जन्मे शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसे वाला ने अपने गीतों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उनके गानों में ग्रामीण जीवन, रोमांस और सामाजिक मुद्दों की झलक मिलती है, लेकिन 29 मई 2022 को उनकी बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जो उनके फैंस के लिए बड़ा सदमा थी।

SIDHU

सिद्धू मूसे वाला से जुड़ी अनसुनी बातें: विवादों से रहा है नाता, तय किया सिंगर से नेता बनने तक का सफर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, गोल्डी बरार की हत्या की खबरों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.