Diwali 2021: दिवाली पर क्यों की जाती है माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा?

इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि, आखिर दिवाली के पर्व पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की ही पूजा क्यों की जाती है? साथ ही आपको इस साल दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त भी बताएंगे।

By Rinki Tiwari Last Updated: Nov 3, 2021 | 20:21:52 IST

दिवाली, रोशनी का पर्व होता है, जो पांच दिनों तक घर को रोशन करता है। धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, परेवा और भाई दूज, इन सभी दिनों में घर में अलग चमक देखने मिलती है। इस पर्व पर लोग अपने घरों को रंग-बिरंगे लाइटों से जगमगा देते हैं, पटाखे छुड़ाते हैं और कई तरह के पकवान बनाकर इस त्योहार को खुशी के साथ सेलिब्रेट करते हैं। कार्तिक मास के अमावस्या में मनाए जाने वाले इस पर्व पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, इस पर्व पर आखिर मां लक्ष्मी और गणेश की ही पूजा क्यों की जाती है? नहीं पता! तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको इस बारे में बताते हैं।

दिवाली मनाने को लेकर कई सारी कहानियां सुनने को मिलती हैं। माना जाता है कि, दिवाली का त्योहार इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम 14 साल का वनवास पूरा करके अपने घर लौटे थे। उनके लौटने की खुशी में हर जगह को दीयों से सजा दिया गया था और तभी से इसे दीयों का त्योहार कहा जाता है।

(ये भी पढ़ें- रामानंद सागर की 'रामायण' के 'दशरथ' और 'कौशल्या' रियल जिंदगी में भी थे पति-पत्नी, ऐसे मिला था काम)

हालांकि, हिंदू संस्कृति में इस त्योहार पर भगवान श्रीराम की जगह माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ये सभी जानते हैं कि, माता लक्ष्मी की पूजा धन-प्राप्ति और सुख-संपत्ति के लिए की जाती है, लेकिन उनके साथ उनके पति व भगवान विष्णु की जगह आखिर भगवान श्री गणेश क्यों पूजे जाते हैं, इस बात की जानकारी बेहद कम लोगों को है।

माता लक्ष्मी के साथ क्यों नहीं होती है भगवान विष्णु की पूजा?

दिवाली की रात माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश के अलावा कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। इनमें भगवान कुबेर, माता काली, माता सरस्वती शामिल हैं। लेकिन इस पर्व पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा नहीं की जाती है। दरअसल, दिवाली का त्योहार चातुर्मास के बीच पड़ता है और माना जाता है कि, चातुर्मास के समय भगवान विष्णु योगनिद्रा में लीन रहते हैं।

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की क्यों होती है पूजा?

माता लक्ष्मी संग भगवान गणेश को पूजे जाने के पीछे बेहद दिलचस्प कहानी है। हिंदू मान्यता के मुताबिक, मां लक्ष्मी का जन्म जल से हुआ है, जो कभी एक जगह नहीं टिकता है। मां लक्ष्मी धन का प्रतीक हैं, लेकिन धन को संभाले रखना काफी मुश्किल होता है, जो पानी की तरह कभी हाथ में नहीं टिकता है। लक्ष्मी यानी धन को संभालने के लिए बुद्धि की आश्यकता है और भगवान गणेश बुद्धि का प्रतीक हैं। इसलिए सुख-संपत्ति को बनाए रखने के लिए लोग भगवान गणेश को माता लक्ष्मी के साथ पूजते हैं। हालांकि, एक सवाल और है, जो कई लोगों के मन में उठता है। वो ये है कि, आखिर भगवान गणेश माता लक्ष्मी के बाएं साइड में क्यों होते हैं।

(ये भी पढ़ें- 'रामायण' के 'हनुमान' असल जिंदगी में नहीं थे ब्रह्मचारी, दो शादियों के अलावा मुमताज संग रहा था अफेयर)

मां लक्ष्मी क्यों भगवान गणेश के दाहिने तरफ होती हैं विराजमान?

जैसा कि, आप जानते हैं कि, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कोई संतान नहीं है। ऐसे में जब लक्ष्मी मां को घमंड हो गया था कि, लोग उन्हें पाने के लिए काफी ज्यादा पूजते हैं, तब विष्णु भगवान ने ये कहते हुए उन्हें अपूर्ण कह दिया था कि, वे कभी मां नहीं बन सकती हैं। मां लक्ष्मी को इस बात ने काफी ठेस पहुंचाई थी, तब माता लक्ष्मी, मां पार्वती के पास पहुंची थीं और अपना दुख साझा किया था। तब मां पार्वती ने अपने पुत्र गणेश को माता लक्ष्मी को गोद दे दिया था। ऐसे में एक मां हमेशा अपने पुत्र के दाहिने साइड होती है, इसलिए माता लक्ष्मी के ‘दत्तक पुत्र’ गणेश हमेशा उनके बाएं साइड में विराजते हैं।

दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त

(ये भी पढ़ें- 'रामायण' के 'भगवान श्रीराम' ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से की है शादी, धर्मेंद्र संग भी कर चुकी हैं काम)

साल 2021 में दिवाली का पर्व 4 नवंबर की रात को मनाया जाएगा। विक्रम संवत कैलेंडर के मुताबिक, दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त 4 नवंबर को शाम 6 बजकर 9 मिनट से 8 बजकर 4 मिनट तक है।

फिलहाल, आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमारे साथ जरूर साझा करें और कोई जरूरी सुझाव हो तो अवश्य दें।

Neha Dhupia ने एक इवेंट में Nushrratt Bharuccha को किया नजरअंदाज, नेटिजंस ने सुनाई खरी-खोटी

SRK ने 'KKR' के मैच में शामिल होने पर की बात, अपने अगले प्रोजेक्ट पर कहा- 'थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं'

Anushka Sharma के 36वें बर्थडे की झलकियां: स्वादिष्ट पेस्ट्री से शानदार डेकोरेशन तक, सबकुछ था शानदार

Dhanush से तलाक के बाद Aishwarya Rajinikanth ने खरीदा आलीशान घर, पिता Rajinikanth को कराया विजिट

Hema Malini-Dharmendra ने फिर से की शादी, Sunny-Bobby पार्टी में नहीं हुए शामिल, सूत्र ने बताई वजह

Arti Singh 'विदाई' के दौरान फूट-फूटकर रोती आईं नजर, 'भाभी' Kashmera Shah से गले मिलकर हुईं विदा

Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने अपनी सगाई की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने लिखा- 'सोर्स है कौन'

Suhana Khan ने कहा- 'मैंने ब्रेकअप कर लिया', रूमर्ड BF Agastya की मां Shweta ने किया रिएक्ट

'Godrej Group' की स्टोरी: जानें कैसे एक वकील ने ब्रिटिशर्स से लड़कर खड़ी की 1.76 लाख करोड़ की कंपनी

Anushka Sharma ने Akaay के जन्म के बाद सीक्रेटली सेलिब्रेट किया बर्थडे, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Mira Rajput ने पेस्टल लहंगा-कोर्सेट ब्लाउज में की रैंप-वॉक, नेटिजंस ने 'माचो वॉक' के लिए किया ट्रोल 

Sonali Bendre ने अपने को-स्टार्स के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमसे पूछा भी नहीं..'

Orry ने Kajol की बेटी Nysa और Akshay Kumar के बेटे Aarav संग की पार्टी, एंजॉय करते दिखे स्टार किड्स

कौन हैं Pratibha Ranta? 23 वर्षीय एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' के बाद अब 'हीरामंडी' में भी बिखेरा जलवा

कौन हैं 'लापता लेडीज' की 'फूल' उर्फ Nitanshi Goel? 16 साल की उम्र में है 10 मिलियन की फैन फॉलोइंग

फैशन इन्फ्लुएंसर Masoom Minawala ने की अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, बताई डिलीवरी डेट

Sanjay Leela Bhansali ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी न कर पाने पर जताया दुख, कहा- 'मेरे पास कोई..'

Ankita Lokhande ने अस्पताल से पति Vicky Jain संग तस्वीरें कीं शेयर, नेटिजंस ने पूछा- 'मरीज कौन है?'

Abhishek Malhan ने Sonam Bajwa के शादीशुदा होने का किया दावा, कहा- 'मुझे पता चला वह मैरिड हैं'

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह के जश्न की झलक आई सामने, एक-दूसरे को पहनाई वरमाला