Bhuvan Bam से Carry Minati तक: जानें 2024 के सबसे अमीर भारतीय यूट्यूबर्स की नेट वर्थ के बारे में

यहां हम आपको 2024 के सबसे अमीर यूट्यूबर्स और उनकी नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कैरी मिनाटी से लेकर भुवन बाम तक का नाम शामिल हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Bhuvan Bam से Carry Minati तक: जानें 2024 के सबसे अमीर भारतीय यूट्यूबर्स की नेट वर्थ के बारे में

आज के डिजिटल युग में बहुत सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं और कई लोग इन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई भी कर रहे हैं। इन्हीं सबसे प्रमुख डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में से एक, जिसके जरिए लोग अच्छी रकम कमाते हैं, वह है YouTube। ऐसे बहुत से भारतीय YouTubers हैं, जिन्होंने बिना किसी लागत के अपनी शुरुआत की और अब वे मशहूर होने के साथ-साथ काफी अमीर भी हैं। यहां हम आपको 2024 में भारत के टॉप 10 सबसे अमीर यूट्यूबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. भुवन बाम (बीबी की वाइन्स)

BHUVAN BAM

YouTuber भुवन बाम ने 2015 में अपने डिजिटल करियर में कदम रखा और अब वह न केवल एक YouTuber बल्कि एक अभिनेता, हास्य अभिनेता, लेखक, गायक और गीतकार हैं। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। भुवन अब एक अभिनेता के रूप में उभर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 'ताज़ा ख़बर', 'ढिंडोरा' और कई अन्य सीरीज में अपनी एक्टिंग स्किल दिखाई है। नाम और शोहरत के साथ भुवन ने काफी पैसा भी कमाया है और वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुवन बाम की कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपए है।

2. अमित भड़ाना

AMIT BHADANA

अमित भड़ाना एक कॉमेडी वीडियो कंटेंट क्रिएटर और मशहूर यूट्यूबर हैं। अमित ने 2016 में कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था, जिसे वह फेसबुक पर अपलोड करते थे। 2017 में उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया और 'परीक्षा ऐसी हो' शीर्षक वाला उनका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को लाखों व्यूज मिले। उस वीडियो से अमित पॉपुलर हो गए और तेजी से आगे बढ़े। वर्तमान में उनके 24.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। अमित के वीडियो को 2018 के यूट्यूब ग्लोबल टॉप 10 वीडियो लिस्ट में भी दिखाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित भड़ाना की अनुमानित संपत्ति 53 करोड़ रुपए है।

3. आशीष चंचलानी

ASHISH CHANCHLANI

यूट्यूबर आशीष चंचलानी एक कॉमेडी कंटेंट निर्माता और इन्फ्लुएंसर हैं। आशीष भारत के सबसे सफल YouTubers में से एक बनकर उभरे हैं। उन्होंने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और इसी पर फोकस करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। आशीष ने टीवी सीरीज 'प्यार तूने क्या किया' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत भी की थी और उन्होंने अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और कई अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ भी काम किया है। फिलहाल आशीष के यूट्यूब पर 30 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। आशीष की अनुमानित संपत्ति 41 करोड़ रुपए है।

4. संदीप माहेश्वरी

SANDEEP MAHESHWARI

संदीप माहेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर, फोटोग्राफर, लेखक और एंटरप्रेन्योर हैं। संदीप ने अपनी यूट्यूब जर्नी 2012 में शुरू की थी और एक छोटे से संस्थान में वह लोगों के सेशन लेते थे और उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। फिलहाल, संदीप माहेश्वरी के 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। संदीप 'ImagesBazaar' के संस्थापक और सीईओ हैं, जो एक स्टॉक पोर्टफोलियो कंपनी है। संदीप की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपए है।

6. टेक्निकल गुरुजी उर्फ गौरव चौधरी

TECHNICAL GURUJI

गौरव चौधरी जो 'टेक्निकल गुरुजी' के नाम से मशहूर हैं, एक यूट्यूबर हैं जो टेक्नोलॉजी से संबंधित वीडियो पोस्ट करते हैं। गौरव यूएई बेस्ड यूट्यूबर हैं, लेकिन वह भारतीय हैं और हिंदी में वीडियो बनाते हैं। अक्टूबर 2015 में गौरव चौधरी ने अपना यूट्यूब चैनल 'टेक्निकल गुरुजी' शुरू किया और उनके स्कूल सीनियर ने कंटेंट बनाने में उनकी मदद की। गौरव चौधरी 10 मिलियन सब्सक्राइबर वाले पहले टेक्नोलॉजी यूट्यूबर भी हैं और वर्तमान में उनके 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। गौरव चौधरी के पास एक फैमिली बिजनेस भी है, जिससे उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 360 करोड़ रुपए है।

7. कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर

CARRY MINATI

कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर अजय नागर एक लोकप्रिय यूट्यूबर, रैपर और स्ट्रीमर हैं। कैरी मिनाटी को उनके कॉमेडी स्किट वीडियो, रोस्ट वीडियो, गेम-स्ट्रीमिंग वीडियो और रिएक्शन वीडियो के लिए जाना जाता है। कैरी ने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां वह गेमिंग कंटेंट और उस पर रिएक्शन स्ट्रीम करते थे। कैरी मिनाटी एशिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 41 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। कैरी का एक दूसरा चैनल भी है, जिस पर वह गेमिंग कंटेंट अपलोड करते हैं, जिसके लगभग 4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। कैरी भारत में टॉप रैंकिंग वाले यूट्यूबर हैं और उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपए बताई जाती है।

8. तन्मय भट्ट

TANMAY BHAT

तन्मय भट्ट एक स्टैंडअप कॉमेडियन, पटकथा लेखक हैं, जो अब एक यूट्यूबर और अभिनेता बन गए हैं। तन्मय अपने कॉमेडी वीडियो के लिए काफी जाने जाते हैं। 2013 में तन्मय ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल बनाया था, लेकिन अब इसका स्वामित्व सिर्फ उनके पास है। तन्मय के 4.61M सब्सक्राइबर हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 66 करोड़ रुपए आंकी गई है।

9. मिस्टर इंडियन हैकर उर्फ दिलराज सिंह रावत

MR INDIAN HACKER

'मिस्टर इंडियन हैकर' के नाम से मशहूर दिलराज सिंह रावत दर्शकों को एजुकेशनल कंटेंट प्रदान करते हैं। वह एक प्रायोगिक YouTube चैनल चलाते हैं और इस श्रेणी में भारत के पहले YouTuber हैं, जिनके 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वर्तमान में उनके 34 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 2012 में शुरू किया था, जब लोगों को यूट्यूब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। दिलराज सिंह रावत की अनुमानित संपत्ति 16 करोड़ है।

10. निशा मधुलिका

NISHA MADHULIKA

निशा मधुलिका एक भारतीय यूट्यूबर हैं, जो एक कुकिंग चैनल चलाती हैं और अपनी रेसिपीज से लोगों का दिल जीत रही हैं। निशा मधुलिका एक भारतीय शेफ और यूट्यूबर हैं, जिन्होंने 2011 में अपना यूट्यूब करियर शुरू किया था। उन्होंने 2007 में इंडियन वेज डिशेज पर एक ब्लॉग लिखना शुरू किया था और अब तक 100 से अधिक रेसिपी लिख चुकी हैं। फिर 2011 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और आज उनके 14 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। मधुलिका ने नवंबर 2017 में 'सोशल मीडिया समिट और अवॉर्ड्स' में टॉप YouTube कुकिंग कंटेंट क्रिएटर का पुरस्कार जीता था। 2014 में निशा मधुलिका भारत के टॉप YouTube शेफ में से एक थीं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 35 करोड़ रुपए है।

फिलहाल, इनमें से आपका फेवरेट यूट्यूबर कौन है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.