नहीं रहे '3 इडियट्स' फेम Akhil Mishra, किचन में फिसलकर गिरने से 58 की उम्र में हुई मौत

21 सितंबर 2023 को '3 इडियट्स' फेम अखिल मिश्रा के निधन की दुखद खबर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

नहीं रहे '3 इडियट्स' फेम Akhil Mishra, किचन में फिसलकर गिरने से 58 की उम्र में हुई मौत

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे की भूमिका से मशहूर हुए अभिनेता अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) का निधन हो गया है। 'ईटाइम्स टीवी' की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 58 वर्षीय अभिनेता अपनी रसोई में काम कर रहे थे और फिसल गए। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

'3 इडियट्स' फेम अखिल मिश्रा की फिसलकर गिरने से हुई मौत

सूत्रों के मुताबिक, जब यह घटना हुई, तब उनकी पत्नी और अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट एक शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं। वह खबर सुनकर तुरंत वापस लौट आईं। सुजैन ने अपने पति की मौत की घटना पर कहा कि 'मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया।'

AKHIL MISHRA

अखिल मिश्रा की फिल्में और टीवी शोज

अखिल मिश्रा कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वह 'भंवर', 'उतरन', 'उड़ान', 'सीआईडी', 'श्रीमान श्रीमती', 'भारत एक खोज', 'रजनी' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। उनकी फ़िल्मों में 'डॉन', 'वेल डन अब्बा', 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' जैसी मूवीज शामिल हैं। हालांकि, उन्हें आज भी '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे के रूप में जाना जाता है, जिसमें आमिर खान, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, आर माधवन और बोमन ईरानी अहम भूमिका में थे। उन्होंने लोकप्रिय शो 'उतरन' में जो उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाया था, उसे भी आज तक याद किया जाता है।

AKHIL MISHRA

अखिल मिश्रा की पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ की बात करें, तो अखिल ने 3 फरवरी 2009 को जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी। यह अखिल की दूसरी शादी थी। पहली शादी उन्होंने 1983 में मंजू मिश्रा से की थी। हालांकि, 1997 में उनका तलाक हो गया था। मंजू से अलग होने के बाद उनकी लाइफ में सुजैन आईं, जो पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्म 'कर्म' और टीवी शो 'मेरा दिल दीवाना' में एक साथ काम किया था। 2019 में कपल ने 'मजनू की जूलियट' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी कोलैब किया था, जिसमें अखिल ने एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी किया था। 

AKHIL MISHRA

अखिल का यूं अचानक चले जाना उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए वाकई एक बड़ा सदमा है। वह भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपने शानदार काम की बदौलत वह हमेशा याद किए जाएंगे। फिलहाल, हम अखिल मिश्रा के परिवार के लिए संवेदना प्रकट करते हैं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.