राम चरण की 9 महंगी चीजें: 'Rolls Royce' कार से 30 करोड़ के घर तक, सब कुछ है बेहद शानदार

यहां हम आपको साउथ एक्टर राम चरण की 9 सबसे महंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को बयां करने के लिए काफी है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

राम चरण की 9 महंगी चीजें: 'Rolls Royce' कार से 30 करोड़ के घर तक, सब कुछ है बेहद शानदार

सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के बेटे होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं। उनकी फिल्म 'आरआरआर' विश्व भर में तहलका मचा रही है। फिल्म की सफलता के साथ ही एक्टर की पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा हुआ है। वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि राम चरण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले सितारों में से एक हैं। ऐसे में वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। यहां हम आपको उनकी 9 लग्जरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें उनके 30 करोड़ के बंगले से लेकर 'रोल्स रॉयस कार' व पोलो क्लब तक शामिल हैं। 

ram charan

1. रोल्स रॉयस फैंटम कार

राम चरण कारों के बेहद शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कार है। उनके गैराज की सबसे शानदार कार है 'रोल्स रॉयस फैंटम', जिसे एक्टर की पसंद के अनुसार मोडिफाई किया गया है। उनके गैराज की शोभा बढ़ाने वाली इस कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है। यह कार उन्होंने अपने सुपरस्टार पिता चिरंजीवी को उनके 60वें जन्मदिन पर गिफ्ट की थी।

ram charan

2. एस्टन मार्टिन V8 विंटेज कार

राम चरण के कार कलेक्शन में लोकप्रिय ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार 'एस्टन मार्टिन V8 विंटेज' भी शामिल है। यह राम चरण के लिए काफी खास है, क्योंकि यह कार एक्टर को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर ससुराल से गिफ्ट के तौर पर मिली थी। इस शानदार कार को अक्सर कई हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है। भारत में इस कार की कीमत करीब 3.1 करोड़ रुपए है।

ram charan

3. Range Rover Autobiography कार

कारों के शौकीन राम चरण के पास 'Range Rover Autobiography' कार भी है, जो उनके कार कलेक्शन को लग्जरी के साथ-साथ शानदार भी बनाती है। 'रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी' एक दुर्लभ ब्रिटिश कार है, जिसकी भारत में कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपए है।

ram charan

4. 'Richard Mille' घड़ी

राम चरण कार के साथ-साथ घड़ियों का भी शौक रखते हैं। उनके वॉच कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार घड़ी हैं, जिनमें से एक 'Richard Mille' की घड़ी है। 'the_tollywood_closet' की जानकारी के मुताबिक, उनकी इस घड़ी की कीमत 3,91,53,838 रुपए है। उन्हें अक्सर इस घड़ी को पहने हुए देखा जाता है। बताया जाता है कि एक्टर के पास 30 से ज्यादा घड़ियों का शानदार कलेक्शन है।

ram charan

5. राम चरण का 'हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब' (आरसी एचपीआरसी)

राम चरण को घोड़ों से भी काफी प्यार है, जिसके बारे में अक्सर वह जिक्र करते हैं। घुड़सवारी का शौक रखने वाले एक्टर राम ने पोलो टीम खरीदने का फैसला किया था। रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने पोलो राइडिंग क्लब के लिए 20 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

polo

6. ट्रूजेट एयरलाइंस

राम चरण, जो 'ट्रूजेट एयरलाइंस' के वर्तमान अध्यक्ष हैं, उन्होंने कथित तौर पर एयरलाइंस में 127 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह एयरलाइंस रोजाना पांच से आठ उड़ानें चलाती हैं। राम चरण प्रमोशनल इवेंट्स और फैमिली वेकेशन के लिए भी अपने निजी जेट का इस्तेमाल करते हैं।

ram charan

7. अपोलो हॉस्पिटल्स में हिस्सेदारी

राम चरण की आय का साधन सिर्फ उनकी फिल्में ही नहीं हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी निवेश किया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर की 'अपोलो अस्पताल' में भी हिस्सेदारी है। दरअसल, अपोलो हॉस्पिटल की स्थापना राम चरण की पत्नी के दादा प्रताप चंद्र रेड्डी ने की थी। राम की पत्नी उपासना कामिनेनी अपोलो हॉस्पिटल्स के एक विंग 'अपोलो लाइफ' की वाइस-चेयरपर्सन हैं।

ram charan

8. कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी

राम चरण का अपना प्रोड्क्शन हाउस भी है। एक्टर ने हैदराबाद में अपने प्रोड्क्शन हाउस की स्थापना की, जिसका नाम 'कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी' है। इस प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले 'कैदी नंबर 150', 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी', 'आचार्'य और 'गॉडफादर' जैसी फिल्में बनाई गई हैं।

ram charan

9. हैदराबाद में 30 करोड़ का आलीशान बंगला

राम चरण अपने माता-पिता चिरंजीवी और सुरेखा व अपनी पत्नी उपासना के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आलीशान बंगले में रहते हैं। जुबली हिल्स हैदराबाद का पॉश इलाका है, जो रहने के लिए सुपरस्टार्स की पसंदीदा जगह है। लगभग 25,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले राम के इस घर को तरुण तहिलियानी की कंपनी 'तहिलियानी होम्स' द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

ram charan

जहान तहिलियानी के अनुसार, राम चरण के पूरे घर को विरासत और समकालीन डिजाइनों के सम्मेलन के साथ फिर से सजाया गया है। पहले एक्टर शादी के बाद नए घर में शिफ्ट होने वाले थे, लेकिन फिर दोनों ने अपने पुराने घर को नए अंदाज में सजाने का फैसला लिया।

ram charan

जानकारी के मुताबिक, घर को आधुनिक समय के महल और विंडसर महल-प्रकार की डिटेलिंग के साथ जटिल और सुरुचिपूर्ण ढंग से डिजाइन किया गया है। घर में एक स्विमिंग पूल, जिम और टेनिस कोर्ट भी है। 

ram charan

ram charan

इसमें कोई शक नहीं है कि राम चरण सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फिल्म 'आरआरआर' के लिए 45 करोड़ रुपए लिए थे। फिल्मों के सेलेक्शन के साथ-साथ लग्जरी आइटम्स के मामले में भी राम चरण का टेस्ट काफी रिच है, जो उनके कार, वॉच कलेक्शन और आलीशान घर को देखकर समझा जा सकता है। 

ram charan

वैसे, आपको उनकी ये शानदार चीजें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.