टेली वर्ल्ड के पसंदीदा कपल जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) इन दिनों गोवा में अपनी फैमिली व फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मना रहे हैं, जहां से लगातार कपल अपनी तस्वीरें शेयर कर रहा है। हाल ही में, जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने अटूट रिलेशनशिप के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं इस कपल ने क्या कहा है।
पहले ये जान लीजिए कि, अली गोनी और जैस्मिन भसीन की पहली मुलाकात रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर हुई थी। यहां दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, हालांकि दोस्ती से प्यार तक का सफर दोनों ने ‘बिग बॉस 14’ में पूरा किया। इसी शो में दोनों को एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का एहसास हुआ और अब दोनों अपनी क्यूट लव केमिस्ट्री से पैपराजी के फेवरेट बन गए हैं, जिन्हें कभी वेकेशन पर जाते, तो कभी डेट पर जाते हुए स्पॉट किया जाता है।
(ये भी पढ़ें- 'केजीएफ' फेम यश और राधिका पंडित की गृह प्रवेश की तस्वीरें वायरल, ट्रेडिशनल एटायर ने खींचा ध्यान)
अब आपको कपल के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें कपल ने अपने गोवा वेकेशन से लेकर अपने अटूट रिश्ते तक के बारे में बात की है। जैस्मिन भसीन ने इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें गोवा बहुत पसंद है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण वो वहां का अच्छे से मजा नहीं ले पाए। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम गोवा के रेस्तरां, नाइटक्लब, सी फूड और पार्टियों का आनंद नहीं ले सके।’
कुछ महीने पहले अली गोनी, उनकी फैमिली व जैस्मिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अली गोनी के मुताबिक, कोरोना महामारी ने उनकी जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव डाला है। ‘ये है मोहब्बतें’ के एक्टर अली गोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि महामारी का मेरे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मैंने महत्वपूर्ण चीजों को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है।’
(ये भी पढ़ें- अदिति मलिक ने डिलीवरी के बाद के डायट प्लान के बारे में की बात, महिलाओं से की ये अपील)
जब इंटरव्यू में कपल से पूछा गया कि, क्या पैपराजी की वजह से उनके रिश्ते पर कोई प्रभाव पड़ता है। इस पर जैस्मिन भसीन ने कहा, ‘अटेंशन और पैप मुझे कभी भी परेशान नहीं करते हैं। वे सभी खुश और सकारात्मक लोग हैं, जो हमें कैप्चर करते हैं, क्योंकि फैंस हमें देखना चाहते हैं। यह हमारे रिश्ते को प्रभावित नहीं करता है। हम बहुत सहज हैं। हमने कभी कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं की और हमें इसकी जरूरत भी नहीं है, क्योंकि ये हमारे रिश्ते को प्रभावित नहीं करता है।’ अली संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए जैस्मिन ने कहा, ‘हर रिश्ता एक यात्रा है। हम एक साथ बढ़ेंगे और एक साथ सीखेंगे। हमने अभी अपनी यात्रा शुरू की है और उम्मीद है कि, यह बहुत अच्छा होगा।’
वहीं, अली गोनी ने पैपराजी के चलते अपनी परेशानियों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इससे हमारे रिश्ते पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ता है, क्योंकि हम दोनों काफी समय से इंडस्ट्री में हैं और हम इसके आदी हो चुके हैं। जैस्मिन और मैं चार साल से दोस्त हैं और आगे भी हम दोस्त ही रहेंगे। जब किसी रिश्ते में आप पहले दोस्त होते हैं, तो ऐसा बहुत कम होता है कि चीजें अलग हो जाएं।’
(ये भी पढ़ें- कबीर बेदी को बेटी पूजा और बेटे सिद्धार्थ को समय ना दे पाने का है अफसोस, अब बयां किया दर्द)
फिलहाल, जैस्मिन और अली के स्टेटमेंट से साफ है कि, ये कपल अपने खूबसूरत रिश्ते को दोस्ती से सजाए हुए है। तो कपल के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।