Alia Bhatt की वेडिंग मेहंदी आर्टिस्ट Jyoti Chedda ने उनकी शादी में चुनी गई डिजाइन की डिटेल्स की शेयर

हाल ही में, मेहंदी आर्टिस्ट ज्योति चेड्डा ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वेडिंग मेहंदी डिजाइन के बारे में बात की है। उन्होंने इसे लेकर चल रहे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Alia Bhatt की वेडिंग मेहंदी आर्टिस्ट Jyoti Chedda ने उनकी शादी में चुनी गई डिजाइन की डिटेल्स की शेयर

स्टार कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी। इसमें कोई शक नहीं कि इससे जुड़े किस्से अक्सर हमारा दिल जीत लेते हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट की रियल वेडिंग मेहंदी सेरेमनी इंटरनेट पर धूम मचा रही है।

ऐसा तब हुआ, जब फिल्ममेकर करण जौहर ने खुलासा किया कि आलिया की शादी की मेहंदी वही थी, जो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के शादी के सीन में दिखाई गई थी। हालांकि, इसके तुरंत बाद फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने इन दोनों डिजाइनों के बीच अंतर बताते हुए दावा किया कि दोनों अलग-अलग हैं। अब आलिया की रियल वेडिंग मेहंदी डिजाइनर ज्योति चेड्डा ने उन मेंहदी डिजाइनों के बारे में बारीकी से डिटेल्स का खुलासा किया है, जो उन्होंने अभिनेत्री के डी-डे पर उनके हाथों पर उकेरे थे।

aliabhatt

डिजाइनर ज्योति चेड्डा ने आलिया भट्ट की वेडिंग मेहंदी डिजाइन के बारे में की बात 

'ईटाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में आलिया भट्ट की वेडिंग मेहंदी आर्टिस्ट ज्योति चेड्डा ने साझा किया कि उनकी शादी के लिए मेहंदी की थीम मिनिमलिस्टिक थी। ज्योति ने खुलासा किया कि आलिया ने उनसे अपनी मेहंदी में अनंत प्रतीक (infinity symbol) के साथ मंडला आर्ट डिजाइन करने और उसमें रणबीर कपूर का नाम शामिल करने का अनुरोध किया था। मेहंदी आर्टिस्ट ने यह भी बताया कि दुल्हन आलिया समारोहों का आनंद लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने आधे घंटे के भीतर अभिनेत्री के हाथों पर मेहंदी लगा दी थी। 

aliabhatt

ज्योति ने कहा, "आलिया के हर चीज की थीम मिनिमलिस्टिक थी, चाहे वह उनकी साड़ी हो, मेकअप हो या शादी की सजावट हो। हमें भी मिनि​मलिजम के बारे में बताया गया था। कस्टमाइज्ड डिजाइन के लिए उन्होंने केवल इतना अनुरोध किया था कि वह इसमें अनंत के प्रतीक के साथ मंडला आर्ट और रणबीर कपूर का नाम चाहती थीं। चूंकि वह पूरे उत्सव का आनंद लेना चाहती थीं, इसलिए आलिया मेहंदी में ज्यादा समय नहीं बिताना चाहती थीं। हमने लगभग आधे घंटे में उनके दोनों हाथों पर मिनिमलिस्टिक डिजाइन उकेरे थे।"

aliabhatt

आलिया भट्ट की मेहंदी डिजाइन ने होने वाली दुल्हनों के लिए बनाया एक नया ट्रेंड

उसी साक्षात्कार में ज्योति चेड्डा ने साझा किया कि सार्थक प्रतीकों (Meaningful Symbols) वाली छोटी और नाजुक मेहंदी के साथ आलिया भट्ट ने होने वाली दुल्हनों के लिए एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है, जो अब अपने डी-डे पर हैवी ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइनों को छोड़कर उसी को चुन रही हैं।

aliabhatt

ज्योति चेड्डा ने आलिया भट्ट की ऑन और ऑफस्क्रीन मेहंदी डिजाइन पर की बात

ज्योति चेड्डा ने आलिया भट्ट की शादी की मेहंदी को लेकर चल रहे विवाद पर भी बात की। बता दें ज्योति ने आलिया भट्ट की शादी की मेहंदी डिजाइन की थी और 'RARKPK' में उन्होंने जो मेहंदी लगाई थी, उसे वीना नागदा ने डिजाइन किया था। वीना ने पहले ही संकेत दिया था कि फिल्म में दिखाए गए आलिया की मेहंदी में बदलाव हुआ था। उन्होंने आलिया के रियल लाइफ और रील लाइफ मेंहदी लगे हाथों को दिखाया था कि कैसे शादी में आलिया की कलाइयां खाली थीं, जबकि फिल्म के सीन में यह सब डिजाइन किया गया था।

aliabhatt

उसी के बारे में बात करते हुए ज्योति चेड्डा ने बताया कि वे 'RARKPK' की शूटिंग के लिए आलिया भट्ट की मेहंदी में किए गए बदलावों की ईमानदारी से सराहना करती हैं। ज्योति ने बताया कि उनकी क्रिएटिविटी, फारमेशन, सेमेट्री और डायरेक्शन ने आलिया की सपनों की शादी की मेहंदी तैयार की थी। हालांकि, वह और उनकी टीम दूसरी टीम के काम का भी सम्मान करती है और उसे महत्व देती है।

जब करण जौहर ने आलिया की वेडिंग मेहंदी पर दिया था बयान

बता दें कि फिल्म 'RARKPK' के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया था कि उसी फिल्म में 'रॉकी' और 'रानी' के बीच शादी का सीन वास्तव में आलिया की शादी के चार दिन बाद का था। करण ने यह भी कहा था कि आलिया की रियल मेहंदी वैसी ही है, जैसी फिल्म के सीन में दिखाई गई है।

alia

Alia ने बताया Sabyasachi ने उनकी वेडिंग ड्रेस 2 हफ्ते में की थी डिजाइन', नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आलिया भट्ट की शादी की मेहंदी डिज़ाइन पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.