Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट, कहा- 'घर बनाने के लिए उत्सुक हूं'

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 'राम नगरी' अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपए का एक प्लॉट खरीदा है, जहां वह अपना घर बनाने के लिए एक्साइटेड हैं। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट, कहा- 'घर बनाने के लिए उत्सुक हूं'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने दमदार अभिनय के अलावा अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। बिग बी ने अपनी प्रॉपर्टी की लिस्ट में एक और स्टार एड कर लिया है। उन्होंने अयोध्या में 7-स्टार मिक्स्ड यूज वाले एन्क्लेव 'द सरयू' में एक प्लॉट खरीदा है। यह प्रोजेक्ट औपचारिक रूप से 22 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ रुपए में एक प्लॉट

'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कहा गया है कि 'द सरयू' प्रोजेक्ट का निर्माण मुंबई बेस्ड डेवलपर 'द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' (HoABL) द्वारा किया जा रहा है और यह 51 एकड़ में फैला हुआ है। रियल एस्टेट इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि जिस प्लॉट पर अमिताभ बच्चन घर बनाने का इरादा रखे हुए हैं, वह 10,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए है।

amitabh

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan बढ़ रहे हैं तलाक की ओर! इन घटनाओं ने लोगों को दिलाया विश्वास। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

अमिताभ बच्चन अयोध्या में बनाने जा रहे हैं अपना नया घर 

अमिताभ बच्चन का जन्मस्थान इलाहाबाद (अब प्रयागराज), अयोध्या से चार घंटे की ड्राइव पर है। इसके अलावा, 'द सरयू' प्रोजेक्ट राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है। प्रोजेक्ट में अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा कि अयोध्या उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हैं। 

amitabh

बिग बी ने कहा, ''मैं अयोध्या में 'द सरयू' के लिए 'द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' के साथ इस जर्नी को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक ऐसा शहर है, जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि ने भौगोलिक सीमाओं से परे एक भावनात्मक संबंध बनाया है। यह अयोध्या की आत्मा में एक अच्छी जर्नी की शुरुआत है, जहां परंपरा और आधुनिकता मूल रूप से एक साथ अस्तित्व में हैं। एक इमोशनल टेपेस्ट्री तैयार करना है, जो मेरे साथ गहराई से जुड़ती है। मैं अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने की उम्मीद कर रहा हूं।''

अमिताभ ने मुंबई में अपना लैविश ऑफिस स्पेस एक म्यूजिक कंपनी को 2.07 करोड़ में दिया लीज पर 

इससे पहले, 'मनीकंट्रोल' की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में अपना लैविश ऑफिस स्पेस म्यूजिंग इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी 'वार्नर म्यूजिक इंडिया लिमिटेड' को लीज पर दे दिया है। चार विशाल इकाइयों से बनी यह संपत्ति कुल मिलाकर 10,000 वर्ग फुट में फैली हुई है। इसका वार्षिक किराया 2.07 करोड़ रुपए रखा गया है, जिसमें से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर अभिनेता को 1.03 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि रेंट एग्रीमेंट पांच साल के लिए साइन किया गया है।

amitabh

जब ​Amitabh Bachchan कबड्डी मैच के दौरान Aishwarya संग दिखे अपसेट, Abhishek को कहा 'चीयरफुल' रहने को...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

अमिताभ ने अपना बंगला 'प्रतीक्षा' बेटी श्वेता बच्चन को किया गिफ्ट

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अमिताभ बच्चन का बंगला 'प्रतीक्षा' उनके काफी करीब है। हालांकि, 24 नवंबर 2023 को अभिनेता ने इस बंगले की चाबियां अपनी बेटी श्वेता बच्चन को सौंप दीं। 'इकोनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, मालिकाना हक का ट्रांसफर दो अलग-अलग गिफ्ट के माध्यम से किया गया, जिसमें से एक उस जमीन से संबंधित था, जिस पर बंगला खड़ा था। रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि बिग बी ने बंगले के ट्रांसफर के लिए 50.65 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया। बता दें कि 'प्रतीक्षा' की अनुमानित कीमत करीब 50.63 करोड़ रुपए है।

amitabh

Jaya Bachchan पति Amitabh व बच्चों Abhishek-Shweta के रवैये से आ चुकी हैं तंग, नेटिजन ने किया दावा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बता दें कि 'द सरयू' प्रोजेक्ट मार्च 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है। फिलहाल, अमिताभ बच्चन द्वारा अयोध्या में इन्वेस्टमेंट के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.