Anant Ambani ने 'कामाख्या' और 'श्री जगन्नाथ मंदिर' में दान किए 2.51-2.51 करोड़ रुपए, लिया आशीर्वाद

हाल ही में, बिजनेसमैन अनंत अंबानी ने अपनी शादी से पहले 'कामाख्या' और 'श्री जगन्नाथ मंदिर' में दर्शन किए और वहां ढाई-ढाई करोड़ रुपए दान भी किए। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Anant Ambani ने 'कामाख्या' और 'श्री जगन्नाथ मंदिर' में दान किए 2.51-2.51 करोड़ रुपए, लिया आशीर्वाद

'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जुलाई 2024 में अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले, वह ईश्वर का आशीर्वाद ले रहे हैं। 16 अप्रैल 2024 को अनंत 12वीं सदी के 'पुरी जगन्नाथ मंदिर' पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने यहां बहुत बड़ी रकम दान भी की।

अनंत अंबानी ने 'कामाख्या' और 'श्री जगन्नाथ मंदिर' में दान किए 2.51-2.51 करोड़ 

अनंत अंबानी जब 'श्री जगन्नाथ मंदिर' में पहुंचे, तो यहां सेवकों और 'SJTA' अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस यात्रा के लिए अनंत ने ट्रेडिशनल कुर्ता-पायजामा पहना था। पैपराजी इंस्टा पेज 'विरल भयानी' के मुताबिक, अनंत ने मंदिर में 2.51 करोड़ रुपए का दान दिया है।

ANANT AMBANI

इससे पहले, 16 अप्रैल 2024 की सुबह होने वाले दूल्हे राजा अनंत ने असम के गुवाहाटी में 'कामाख्या' देवी मंदिर का दौरा किया था और अपनी आने वाली लाइफ के लिए आशीर्वाद लिया था। 'रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड' के निदेशक अनंत अंबानी ने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर 'कामाख्या मंदिर' का दौरा किया और रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यहां भी 2.51 करोड़ रुपए दान किए हैं। 'कामाख्या' मां का मंदिर देश के सर्वोच्च शक्तिपीठों में से एक है। ऐसे में अनंत ने मंदिर की परिक्रमा की और नीलाचल पहाड़ियों में मां बगलामुखी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

ANANT AMBANI

अनंत-राधिका की 'रोका' सेरेमनी

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 2022 में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में राजस्थान के नाथद्वारा शहर में 'श्रीनाथजी मंदिर' में पारंपरिक 'रोका' किया था। इसके बाद, उन्होंने शानदार सगाई की थी, जिसकी शुरुआत सदियों पुरानी 'गोल धना' रस्म से हुई थी। इसके बाद, उन्होंने एक-दूजे को अंगूठी पहनाई थी। सभी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा, जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च 2024 तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश होस्ट किया गया था, जिसमें उनके परिवारों के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सेलेब्स शामिल हुए थे। उत्सव के बाद मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी के साथ गुजरात के 'द्वारकाधीश मंदिर' का दौरा भी किया था।

ANANT AMBANI

अनंत-राधिका के रोका सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

वैसे, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अंबानी फैमिली की ईश्वर में बहुत आस्था है और वे अपने हर शुभ और बड़े कार्य को करने से पहले सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेते हैं। फिलहाल, अनंत द्वारा कामाख्या और श्रीजगन्नाथ मंदिर में किए गए दान के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.