टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) टिनसेल टाउन की न्यू मॉम हैं। उन्होंने 20 सितंबर 2023 को अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटी को जन्म दिया था। दिशा और उनके पति व सिंगर राहुल वैद्य अपने बच्ची के आगमन के बाद से सातवें आसमान पर हैं और पैरेंटहुड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में, राहुल ने अपनी न्यूबोर्न बेटी के साथ अपना पहला बर्थडे मनाया। इस मौके पर दिशा ने एक क्यूट फोटो भी शेयर की है।
25 सितंबर 2023 को दिशा परमार ने अपनी न्यूबोर्न बेटी के साथ पति राहुल वैद्य की एक क्यूट फोटो शेयर की, जो अस्पताल में क्लिक की गई थी। तस्वीर में नए पिता को अपनी बच्ची को प्यार से निहारते हुए दिखाया गया है, जो शांति से सो रही थी। छोटी बच्ची ने व्हाइट कलर की एंकर-प्रिंट वाली ओनेसी और ग्रीन कलर की सुंदर टोपी पहनी हुई थी। तस्वीर में पिता-बेटी का एक-दूसरे के प्रति प्यार झलक रहा था और यह एक यादगार मोमेंट था।
तस्वीर के साथ दिशा परमार ने एक दिल पिघला देने वाला नोट लिखा। न्यू डैडी के चेहरे की चमक के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए दिशा ने लिखा, "पार्टी के लिए बहुत देर हो चुकी है.. लेकिन इस तस्वीर में हजारों भावनाएं हैं! ये 12 बजे क्लिक की गई.. अस्पताल में एक पिता के रूप में आपका पहला जन्मदिन मना रही हूं और आपके इस चेहरे को देख रही हूं!!! मुझे उम्मीद है कि आपकी खुशी बढ़ती ही जाएगी और आपका चेहरा हमेशा और हमेशा ऐसे ही चमकता रहेगा..! मैं आपको शब्दों से परे प्यार करती हूं।"
इसके पहले, 24 सितंबर 2023 को सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें राहुल के डैडी अपनी पोती को दुलारते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा था, "दादाजी अपनी पोती के साथ खेल रहे हैं। इससे बड़ा सुख नहीं हो सकता।"
डिलीवरी के ठीक तीन दिन बाद जब दिशा व उनकी न्यूबोर्न बेबी को अस्पताल से छुट्टी मिली, तो राहुल और उनके परिवार के लोगों ने मां-बेटी का अपने घर में जोरदार स्वागत किया था। 24 सितंबर 2023 को राहुल वैद्य ने एक वीडियो के जरिए इसकी झलक दिखाई थी। वीडियो में हमें राहुल के परिवार द्वारा किए गए शानदार इंतजामों की कई झलकियां दिखी थीं। यही नहीं, इस मौके पर दिशा को उनकी सासू मां गीता की तरफ से एक गोल्डन नेकलेस और मैचिंग झुमके का सेट तोहफे में मिला था। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
23 सितंबर 2023 को दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य को उनकी न्यूबोर्न बेबी गर्ल के साथ अस्पताल के बाहर देखा गया था। इस दौरान नई मां ने एक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना था, जबकि राहुल को व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम पैंट में देखा गया था। राहुल अपनी लाडली को गोद में लिए हुए थे, जो व्हाइट कलर के प्रिंटेड स्वैडल में लिपटी हुई थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें राहुल वैद्य की उनकी बच्ची के साथ की तस्वीर बहुत पसंद आई। तो आपको ये कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।