फेमस बाॅलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) अपने मंगेतर जैद दरबार (Zaid Darbar) संग निकाह करके हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं। दोनों के निकाह का लुक भी सामने आ चुका है, जिसकी तस्वीरें अब तक आपने देख ही ली होंगी। लेकिन यहां हम आपको दोनों के निकाह की तस्वीरें और वीडियो के अलावा एक ऐसा भी वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वो अपने निकाह के वक्त भावुक हो गई हैं।
वो वीडियो देखने से पहले आइए एक नजर डाल लेते हैं कपल की निकाह की खूबसूरत तस्वीरों पर। सामने आईं फोटोज में गौहर और जैद क्रीम और गोल्डन कलर के ऑउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के फैमिली मेंबर्स भी दूल्हा-दुल्हन के साथ देखे जा सकते हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान क्रीम कलर का हैवी शरारा सेट पहना हुआ है, जिस पर गोल्डन कलर का बॉर्डर बेहद ही प्यारा लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गौहर ने गले में हैवी ज्वेलरी, हाथों में अंगूठियां व माथे पर मांगटीका लगाया हुआ है। वहीं, जैद का क्रीम और व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा उन्हें काफी रॉयल लुक दे रहा है। फोटोज में ये लवली कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहा है। (ये भी पढ़ें: गौहर खान और जैद दरबार की शादी का काउंटडाउन शुरू, सामने आए मेहंदी नाइट के फोटोज व वीडियोज)
अब आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो। दरअसल, सोशल मीडिया पर गौहर और जैद के निकाह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो 'स्टार स्टाइल स्टोरी' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में जब जैद दरबार अपनी दुल्हन गौहर खान का हाथ पकड़ते हैं, तो एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने आंखों से आंसू पोंछने लगती हैं। हालांकि, ये आंसू खुशी के हैं। इसके बाद जैद दरबार अपनी लाइफलाइन के हाथ को पकड़कर चूम लेते हैं। ये सब देखकर आस-पास मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। (ये भी पढ़ें: गौहर खान और जैद दरबार निकाह पर मैचिंग ऑउटफिट में आए नजर, देखें कपल की खूबसूरत तस्वीरें व वीडियो)
गौहर खान और जैद दरबार की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें गौहर के ससुर जी यानी इस्माइल दरबार स्टेज पर खड़े होकर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'तड़प तड़प के' गाते हुए नजर आए थे। यही नहीं, जैद दरबार भी उनके साथ ही स्टेज पर इस गाने को गाते दिखे थे। (ये भी पढ़ें: अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी 29वीं मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर किया अनदेखी तस्वीरों से बना ये खास वीडियो)
गौहर खान की शादी से जुड़ी रस्में 22 दिसंबर से ही शुरू हो गई थीं, सोशल मीडिया पर उनकी मेंहदी, संगीत और हल्दी सरेमनी की तस्वीरें और वीडियो पहले ही वायरल हो रही हैं। यहां देखें वो फोटोज और वीडियो।
ध्यान रहे कि, गौहर खान और जैद दरबार की शादी का कार्यक्रम मुंबई में ही आयोजित हुआ। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते शादी में केवल परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हो सके। बताया जा रहा है कि आज शाम को ही इनका वेडिंग रिसेप्शन भी आयोजित होगा।
फिलहाल, गौहर खान और जैद दरबार अब एक-दूजे के हो चुके हैं। तो हम इस कपल को शादी के बंधन में बंधने के लिए ढेर सारी मुबारकबाद देते हैं। तो आपको इनकी जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।