Karan Tacker Sister Sasha Got Married: टीवी एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) के लिए यह एक इमोशनल पल है, क्योंकि उनकी बहन साशा टैकर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष जसूजा से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए हैं।
अपने खास दिन पर करण की बहन साशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सियान कलर का एक यूनिक लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने पिंक कलर की चोली और मैचिंग नेट दुपट्टा के साथ पेयर किया था। साशा ने हैवी ज्वेलरी को छोड़ हाथों में कड़ा और एक यूनिक स्टडेड शीशपट्टी पहनी थी और अपने बालों को खुला रखते हुए अपने लुक को कंप्लीट किया था। दूसरी ओर, उनके पति आशीष व्हाइट रेशमी जैकेट के साथ व्हाइट चिकनकारी कुर्ता-पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे थे।
करण टैकर के लुक की बात करें, तो उन्होंने व्हाइट कुर्ता-पायजामा और मैचिंग बंदगला जैकेट पहनी थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। करण के फैन पेज ने शादी की कुछ झलकियां पोस्ट की हैं, जिनमें करण और साशा इमोशनल डांस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में करण, साशा के साथ शादी के जश्न में डांस करते दिख रहे हैं।
इससे पहले, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें साशा की हल्दी और मेहंदी समारोह की झलक देखने को मिल रही थी। तस्वीरों में साशा मल्टीकलर स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ येलो कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, आशीष ब्लू कलर का कुर्ता और काला पायजामा पहने डैपर लग रहे थे।
इससे पहले, 1 दिसंबर 2022 को आशीष जसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साशा टैकर को प्रपोज़ करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। अपने घुटनों के बल बैठकर आशीष ने साशा को प्रपोज किया था। इस दौरान व्हाइट कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में साशा बेहद प्यारी लग रही थीं और अपनी अंगूठी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं।
खैर, हम भी साशा को उनके नए जीवन की ढेरों बधाइयां देते हैं। फिलहाल, आपको साशा की शादी की तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।