एक कपल के लिए वो मोमेंट सबसे खास होता है, जब वो अपनी नन्ही सी जान को पहली बार अपनी गोदी में लेता है। इसके साथ ही प्रेग्नेंसी से लेकर बेबी के जन्म की ख़ुशी जग जाहिर करने तक, माता-पिता बनने की फीलिंग को शब्दों में जाहिर करना काफी मुश्किल काम है, और टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) व उनकी वाइफ टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) भी मौजूदा समय में इसी एहसास से गुजर रहे हैं। ये कपल 20 दिसंबर 2020 को एक बेटी के दूसरी बार माता-पिता बने। यही नहीं, अपनी बेटी की एक झलक करणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आपको ये तस्वीर दिखाने से पहले बता देते हैं कि अगस्त 2020 में करणवीर ने अपनी लविंग वाइफ टीजे की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद से ही अक्सर ये कपल अपने प्रेग्नेंसी पीरियड की फोटोज व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा गया था। ये दोनों अभी बच्चों के साथ अपने पेरेंट्स के घर कनाडा में रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले, कपल की जुड़वां बेटियां बेला और विएना भी कनाडा में अपनी मम्मी-डैडी के पास पहुंच गई थीं। अब अपने घर में तीसरी बेटी आने से, करणवीर की पूरी फैमिली काफी खुश है। (ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने मां और छोटे भाई के साथ शेयर की बचपन की अनदेखी फोटो, बताई ये ख़ास बात)
अब आपको दिखाते हैं करणवीर की बेबी गर्ल की वो फोटो, जो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है। दरअसल, करणवीर ने अपनी प्यारी बेटी की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने पापा के ऊपर शांति से सो रही हैं। इस फोटो में एक्टर शर्टलेस नजर आ रहे हैं, तो वहीं उनकी क्यूट डॉल पिंक और ग्रे कलर के बेबी सूट में देखी जा सकती हैं।
इस फोटो के साथ करणवीर ने अपने कैप्शन में लिखा है, “वो किसी खाट या पालने में नहीं सोना चाहती- वो इस तरह सबसे बेस्ट तरीके से सोती है। लोग कहेंगे कि मैं उसे बहुत ज्यादा बिगाड़ रहा हूं, पर मैं कुछ नहीं कर सकता। मैं इसी तरह का डैड हूं। वो मुझमें जितना प्यार था, उससे भी ज्यादा प्यार मेरे अंदर जगाती हैं। @bombaysunshine, स्वीटी तस्वीर के लिए शुक्रिया।” हालांकि, इस तस्वीर में उनकी बेटी का चेहरा नहीं नजर आ रहा है। (ये भी पढ़ें: कंपोजर DJ चेतस के घर आया नन्हा मेहमान, कपल ने खास अंदाज में जाहिर की पैरेंट्स बनने की खुशी)
इससे पहले, बेटी के जन्म के बाद 'स्पॉटबॉय' से बातचीत के दौरान करणवीर ने बताया था कि, "हां यह हमारी फैमिली की एक और लड़की है। हमने पहले ही तय कर लिया था कि लड़की या लड़का दोनों का समान रूप से स्वागत करेंगे। अगर यह लड़का होता तो हमारे परिवार में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते। चूंकि वह एक लड़की है, तो यह लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हैं। मैं खुद को सबसे ज्यादा धन्य मानता हूं। ओम नम: शिवाय।” हंसते हुए करणवीर ने कहा था, "मैं चार्ली बन गया हूं, अब मुझे तीन स्वर्गदूत मिल गए हैं। चार्लीज एंजल्स, लक्ष्मी सरस्वती और पार्वती।"
करणवीर के जुड़वा बच्चे भी अपने नए भाई-बहन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस बारे में कपल ने कहा, “हमारी जुड़वां बेटियां विएना और बेला बहुत उत्साहित हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान वो अपनी मां के पेट को चूमने और बच्चे को 'गुड मॉर्निंग' और और 'गुड नाइट' कहने के लिए हर दिन इच्छुक रहती थीं।" करणवीर कहते हैं कि टीजे भी बेहद एक्साइटेड हैं और उनका कहना है कि हमारी फैमिली में तीन देवियां आई हैं। यह हमारे जीवन की सबसे रोमांचक यात्रा है।” कपल ने 'स्पॉटबॉय' के साथ बेटी की पहली फोटो भी साझा की है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं। (ये भी पढ़ें: शुरू हुईं गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में, भांगड़े पर जमकर डांस करता दिखा कपल)
वहीं, 21 दिसंबर 2020 को करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एडोरेबल वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी तीन लिटिल एंजल्स के पिता बनने की जानकारी फैंस को दी थी। वीडियो में एक्टर अपनी तीनों बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होने बताया है कि वो चार्ली हैं और उनकी तीन एंजल्स हैं। इस वीडियो के कैप्शन में करणवीर ने लिखा था, “आप मेरी नसों में बह रही ख़ुशी को इमेजिन नहीं कर सकते। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं तीन लड़कियों का पिता बन गया हूं..याहू..जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती, मेरी इन रानियों के साथ दुनिया को रूल करने की कल्पना कीजिए। इन सभी एंजल्स को मेरे पास भेजने के लिए भगवान आपका शुक्रिया। मैं उनकी अच्छे से केयर करूंगा, क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं। मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती। P.S- आप मुझे चार्ली बुला सकते हैं। #charliesangel..मेरी #alpha #chi & #omega।”
फिलहाल, करणवीर और टीजे अपने घर में नन्ही परी के आगमन से बेहद खुश हैं। तो आपको एक्टर द्वारा शेयर की गई अपनी बेबी गर्ल की तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।