करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इसके अलावा, वह अपने बेहद महंगे फैशन चॉइसेस के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे वह उनका कैज़ुअल एयरपोर्ट लुक हो, गर्ल गैंग के साथ नाइट आउट हो, रोमांटिक डिनर डेट हो या स्पेशल इवेंट, अभिनेत्री अपने आउटफिट चॉइसेस और सुंदरता से सभी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।
हालांकि, अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वह ऊंची उड़ान भर रही हैं, क्योंकि वह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' के साथ ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। करीना हाल ही में, इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान यह उनका क्लासी लुक था, जिसने हमारा ध्यान खींचा।
करीना कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक हॉट आउटफिट में अपनी एवरग्रीन ब्यूटी को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए वाइन कलर का ब्लेजर सेट चुना था। उनकी ड्रेस एक थ्री-पीस सेट के साथ थी, जिसमें एक ऑर्गेंजा ब्लेजर भी शामिल था, जिसे करीना ने हॉल्टर-नेक ब्रैलेट टॉप के ऊपर पहना था। अभिनेत्री ने अपने स्लट्री टॉप और ब्लेज़र को फ्लोई स्कर्ट के साथ जोड़ा था, जिसने उनके पूरे लुक में चार चांद-लगा दिए थे।
लाइट-स्मोकी आईज, न्यूड लिपस्टिक, ब्लश्ड चीक्स और डिफाइन्ड आइब्रो, क्लासी स्ट्रोक आईलाइनर और एक नीट बन के साथ, बेबो ने अपने लुक को फाइनल किया था। क्लासी डैंगलिंग इयररिंग्स और पर्पल कलर के सैंडल के साथ करीना ने अपने पूरे लुक को निखारा था।
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बेबो का आउटफिट बेहद सुंदर लग रहा था। हालांकि, उनके आउटफिट की महंगी कीमत आपको हैरान कर सकती है। थोड़ा रिसर्च करने के बाद हमें करीना के वाइन कलर वाले ब्लेजर सेट के ब्रांड और कीमत की जानकारी मिली। बता दें कि करीना की ये ड्रेस 'आरोही' ब्रांड की है। एन्सेम्बल साइट के अनुसार, यह ड्रेस 28,975 रुपए की है।
करीना कपूर ने अपनी स्पेशल ड्रेस को 'चार्ल्स और कीथ' ब्रांड की खूबसूरत हील्स के साथ पेयर किया था। ये स्कल्पचुरल हील सैंडल पर्पल कलर में थे और इनकी कीमत 7,999 रुपए है।
कुछ दिन पहले, करीना कपूर ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए व्हाइट कलर का कुर्ता सेट चुनकर इंटरनेट पर आग लगा दी थी। 'Anavila' ब्रांड के इस रॉयल कुर्ता सेट में एक्ट्रेस सुपर स्टनिंग लग रही थीं, जिसकी कीमत 20,000 रुपए थी। इसके अलावा, उन्होंने अपने लुक को 2 लाख रुपए के माइक्रो बेल बैग से फाइनल किया था।
Kareena Kapoor की लेटेस्ट फोटो देख नेटिजंस ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास, बोले- 'वह प्रेग्नेंट हैं?' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें तो बेबो का लुक बेहद पसंद आया। तो आपको ये कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।