Amitabh Bachchan ने कहा- 'बहुरानी हमारी तुलू हैं', भाई Ajitabh से भी जुड़ा एक किस्सा किया शेयर

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और छोटे भाई अजिताभ बच्चन के बारे में बात की। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Amitabh Bachchan ने कहा- 'बहुरानी हमारी तुलू हैं', भाई Ajitabh से भी जुड़ा एक किस्सा किया शेयर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस समय क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को होस्ट कर रहे हैं और शो में वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कुछ दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं, जो ऑडिंयस के साथ-साथ फैंस का भी खूब मनोरंजन करते हैं। हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट प्रतिष्ठा के साथ खेल शुरू करते हैं, तो इस दौरान उन्हें पता चलता है कि प्रतिष्ठा तुलू (कन्नड़) हैं और इसके बाद बिग बी बताते हैं कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी तुलू हैं। 

बिग बी ने अपनी बहू ऐश्वर्या के बारे में की बात

दरअसल, गेम शुरू करने से पहले प्रतिष्ठा के पिता उन्हें उनकी मातृभाषा (कन्नड़) में शुभकामनाएं देते हैं। वह उन्हें 'कुद्रे' कहते हैं, जिसका तुलू (कन्नड़) में अर्थ 'घोड़ा' होता है। इसका अर्थ जानकर एक्टर भी हैरान हो जाते हैं। प्रतिष्ठा का कहना था कि उनके पिता उन्हें कुद्रे (घोड़ा) और कट्टे (गधे) कहकर बुलाते रहते हैं। यह सुनकर मिस्टर बच्चन हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने प्रतिष्ठा और उनके माता-पिता को तुलू के दो शब्द सिखाने के लिए धन्यवाद दिया। 

bachchan family

जब Amitabh Bachchan ने अपनी फैमिली को बताया 'मिनी इंडिया', कहा- 'बेटी की शादी पंजाब और बेटे की..', पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिग ने कहा कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी तुलू हैं, तो ऐसे में वे वह घर जाकर उन्हें बता सकते हैं कि उन्होंने तुलू के दो शब्द सीखे हैं। बिग बी ने कहा, ''ये तुलू भाषा में है ना, बहुत धन्यवाद आपका, आज घर पर जाके हम दो शब्द तो बोल सकेंगे, क्योंकि बहूरानी ऐश्वर्या राय बच्चन जो हैं वो तुलू हैं, उनको तो ये बोल नहीं सकते पर कहेंगे कि हम दो शब्द सीख के आए हैं।'

शो के सेट पर बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने अपने छोटे भाई अजिताभ बच्चन के बारे में भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया और बताया कि उन्हें हमेशा अपने छोटे भाई शरारतों के लिए अपने पैरेंट्स से डांट सुनने को मिलती थी। दरअसल, हॉट सीट पर 15 वर्षीय जूनियर अनिरुद्ध साहू थे, जो 10वीं क्लास में पढ़ते हैं। वह भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

anirudh

बिग बी के इन फैमिली मेंबर्स को नहीं जानते होंगे आप! बुआ से लेकर दादा-दादी तक जानें सबके बारे में

बिग बी ने अनिरुद्ध से बात करते हुए कहा, ''आपके रिपोर्ट कार्ड में आपकी नापसंदगी के बारे में एक बात बताई गई थी। इसमें कहा गया था कि तुम्हें छोटा भाई बनना पसंद नहीं है। ऐसा क्यों?" इस पर नन्हे कंटेस्टेंट अनिरुद्ध ने जवाब दिया, “सर, मेरा बड़ा भाई बी.ए. के सेकेंड ईयर में है। जब मैं काम कर रहा होता हूं, तो वह बेकार बैठा रहता है। अगर कोई काम करना हो तो मेरे माता-पिता मुझे बुलाएंगे। यदि मेरा भाई बाहर जाना चाहता है, तो वे उसे परमिशन दे देते हैं। अगर मैं आइसक्रीम लेने के लिए बाहर जाना चाहता हूं, तो पूरा परिवार इससे इनकार कर देता है।''

अजिताभ के चलते अमिताभ को मिलती थी डांट

इस जवाब के बाद बिग बी ने कहा, ''वे (अनिरुद्ध की फैमिली) आपको हर चीज के लिए बुलाते हैं, क्योंकि वे आप पर अधिक भरोसा करते हैं। क्या यह अच्छा नहीं लगता? उन्हें आपके भाई पर भरोसा नहीं है, उन्हें आप पर ज्यादा भरोसा है।'' साथ ही एक्टर ने अपने भाई के बारे में भी एक किस्सा शेयर किया और बताया कि उन्हें अपने छोटे भाई की वजह से मार पड़ जाती थी। उनके माता-पिता भी उन्हें अनुशासित करते थे और कहते थे, 'जब आप जानते थे कि वह गलती कर रहा है, तो आपने उसे रोका क्यों नहीं? उसे न रोकने पर तुम्हें मार पड़ेगी।'

amitabh

इसके बाद उन्होंने अनिरुद्ध को एक शिक्षा भी दी और कहा, “इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मैं आपको बता दूं, यह आपके सीखने का समय है। जब तुम बड़े हो जाओगे, अपना और अपने परिवार का ख्याल रखोगे, तब तुम्हें ये सब याद आएगा। ठीक है? तो बुरा मत मानना। इसे अपने ट्रेनिंग का एक हिस्सा समझें।''

फिलहाल, अमिताभ बच्चन के खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.