Kavita Kaushik ने 'बदसूरत' कहने पर ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा- 'मैं 42 की उम्र में भी सुंदर हूं'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने 'बदसूरत' कहने वाले ट्रोलर को करारा जवाब दिया है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Kavita Kaushik ने 'बदसूरत' कहने पर ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा- 'मैं 42 की उम्र में भी सुंदर हूं'

कॉमेडी-कॉप शो 'एफआईआर' में लेडी दबंग पुलिस ऑफिसर 'चंद्रमुखी चौटाला' का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) काफी समय से पर्दे से दूर हैं। हालांकि, इस समय वह सुर्खियों में हैं और वजह है ट्रोलिंग। दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें 'बदसूरत' कहा था, जिसका अब एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।

kavita kaushik

कविता कौशिक ने 'बदसूरत' कहने पर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

दरअसल, हुआ यूं कि एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्ट्रेस को "41 साल की बदसूरत महिला" कहकर ट्रोल किया था, जिसके जवाब में कविता ने अपनी सही उम्र बताते हुए कहा कि वह इस उम्र में भी 'सुंदर' और 'हॉट' हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "42!!! और मैं खूबसूरत हूं! और हॉट इतनी हूं कि उफ्फ्फ!!! सॉरी आपको आपके घरवाले पालने में डालकर भूल गए! आपको बड़ा हग, मुझे यकीन है कि आप अच्छे हैं, बस अप्रभावित हैं।"

kavita kaushik

कविता के जवाब की फैंस ने की सराहना

जैसे ही कविता कौशिक ने ट्रोलर को जवाब देते हुए यह पोस्ट की, वैसे ही फैंस ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत सही जवाब दिया।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'इंस्पेक्टर चौटाला आप खूबसूरत हैं।' यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।

cmt

cmt

cmt

कविता कौशिक की पर्सनल लाइफ

जानकारी के लिए बता दें कि कविता कौशिक ने साल 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड और बिजनेसमैन रोनित बिस्वास के साथ शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे। बाद में दोनों ने अपनी दोस्ती को अगले लेवल पर ले जाते हुई शादी की थी। कविता कौशिक भारत में नहीं देना चाहतीं अपने बेबी को जन्म, एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

kavita kaushik

कविता कौशिक का करियर

कविता कौशिक ने एकता कपूर के शो 'कुटुंब' से टीवी पर अपनी शुरुआत की थी। इसके अलावा, वह 'झलक दिखला जा 8', 'नच बलिए 3' जैसे डांस रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं। कविता ने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में 'बिग बॉस 14' में भी एंट्री की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'F.I.R' से मिली थी, जिसमें उन्होंने लेडी इंस्पेक्टर 'चंद्रमुखी चौटाला' का किरदार निभाया था। 

kavita kaushik

फिलहाल, ट्रोलिंग पर दिए गए कविता के इस जवाब पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.